प्रश्न 1. कम्प्यूटर की विशेषताओं का वर्णन कीजिए। उत्तर कम्प्यूटर की विशेषताएँ एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होने के नाते एक कम्प्यूटर में कुछ विशेषताएँ पाई जाती हैं जो इस उपकरण को आज के युग में उपयोगी बनाता है। ये विशेषताएँ निम्नवत् हैं –
प्रश्न 1. कम्प्यूटर की विशेषताओं का वर्णन कीजिए। उत्तर कम्प्यूटर की विशेषताएँ एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होने के नाते एक कम्प्यूटर में कुछ विशेषताएँ पाई जाती हैं जो इस उपकरण को आज के युग में उपयोगी बनाता है। ये विशेषताएँ निम्नवत् हैं –
1. गति (स्पीड) कम्प्यूटर बहुत तेज गति से काम करने वाली मशीन है। यह कुछ सैकेण्ड में उतना काम कर सकता है जितना एक आदमी काफी मेहनत के बाद और काफी समय देने के बाद पूरा कर सकता है। आम तौर पर कम्प्यूटर के स्पीड को Hz (हर्ट्ज) से नापा
जाता है।
2. शुद्धता (एक्यूरेसी)–एक कम्प्यूटर तकनीकी रूप से बेहद शुद्ध होता है, परन्तु यह शुद्धता उसके डिजाइन और प्रोग्राम के लॉजिक पर निर्भर करता है। अगर कोई गलत होती है तो वह मुख्य रूप से प्रोग्रामर के गलत सोच या गलत डेटा इनपुट करने के कारण होता है।
3. सततता (कंसिस्टेंसी) कम्प्यूटर कभी थकता नहीं है। कोई भी कार्य कितनी भी बार उससे कराया जाए, वह प्रत्येक बार एक ही तरीके से उस कार्य को करेगा और प्रत्येक बार एक ही रिजल्ट देगा अर्थात् यह अविरोधी रूप से कार्य करता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो यह एक ऐसी मशीन है जो वर्ष के 365 दिन और 24 घंटे कार्य को एक ही तरीके से बिना थके बिना रुके कर पाने में सक्षम है।
4. भंडारण (स्टोरेज) क्षमता- आजकल के कम्प्यूटर में आप आसानी से बहुत सारा डेटा स्टोर कर सकते हैं। एक बार स्टोर हो जाने के बाद कम्प्यूटर उस डेटा का कोई भी भाग भूलता नहीं है और लम्बे समय तक उसे संरक्षित कर रख सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, उस डेटा को आप जरूरत पड़ने पर प्रायः तुरन्त प्राप्त कर सकते हैं। एक कम्प्यूटर कितना डेटा स्टोर कर सकता है इसका एक उदाहरण देने से आप और स्पष्ट तरीके से इसे समझ सकेंगे। एक 40GB स्टोरेज में आप कम-से-कम 20 हजार गाने स्टोर कर सकते हैं। कम्प्यूटर के स्टोरेज को MB, GB या TB के रूप में दर्शाया जाता है। 1TB=1024GB; 1GB=1024MB; 1MB=1024KB; 1KB=1024BYTE; 1BYTE=16BIT; (1 BIT=0 or, 1) 5. बहुआयामी—बहुआयामी से अभिप्राय यह है कि यह मानव द्वारा बनाया हुआ पहला मशीन है जो किसी एक काम करने के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि बहुत सारे काम करने के लिए बनाया गया
है। यह एक सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति करने वाला मशीन हो सकता है जो गाना सुनना, फिल्म देखना, कैलकुलेट करना, टाइप करना आदि अनगिनत कार्य कर सकता है। साथ ही इसे विशिष्ट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जैसे- बीमारी का उपचार करने में सहायता, बैंकिंग कार्यों में सहयोग आदि ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here