बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं, मजिस्ट्रेट तैनात; बिहार में 35 स्टेशनों पर सुरक्षा टाइट

बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं, मजिस्ट्रेट तैनात; बिहार में 35 स्टेशनों पर सुरक्षा टाइट

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है। स्टेशनों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला पुलिस के जवान अतिरिक्त संख्या में तैनात किये गये हैं। जिन स्टेशनों पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहां स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बना बैठने की व्यवस्था की गई है। बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है। हालांकि, सोमवार को भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना और पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के बीच सोमवार को हुई बैठक में बिहार के 35 प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए जिला पुलिस की तैनाती और होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला किया गया। महाकुम्भ की समाप्ति तक यह व्यवस्था रहेगी। इस दौरान रेलवे और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय के लिए लगातार संवाद करने का भी फैसला हुआ।

स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी उद्घोषणा प्रणाली के जरिये लगातार प्रसारित की जाएगी। प्लेटफॉर्म के मुख्य द्वार पर टिकट जांच के बाद प्रवेश मिलेगा। विशेष ट्रेनों का परिचालन नियमित की तरह प्राथमिकता के आधार होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में एडीजी रेलवे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी मुख्यालय, कई जिलों के डीएम और एसपी मौजूद थे।

13 प्रमुख स्टेशनों पर एसडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं। पूमरे के मुख्य जनसंपर्कअधिकारी सरस्वती चंद ने कहा कि रेल प्रशासन का पूरा ध्यान भीड़ प्रबंधन पर है। अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की सख्त मनाही है।

मुजफ्फरपुर

आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त बल तैनात। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त को सोनपुर से मुजफ्फरपुर भेजा गया है। समस्तीपुर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

गया

गया जंक्शन पर तीन पालियों में अलग-अलग दंडाधिकारी के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल तैनात। आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस की टीम संयुक्त निगरानी कर रही।

पटना के तीन स्टेशनों पर 24 दंडाधिकारी तैनात

● पटना के स्टेशनों पर 24 दंडाधिकारी और 24 पुलिस अफसर और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात।

● पटना जंक्शन के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया, एसडीआरएफ भी तैनात किए गए

● सीवान, सासाराम, आरा, हाजीपुर, बरौनी में भी कड़ा सुरक्षा घेरा।

दुश्वारियां बरकरार

महाकुम्भ श्रद्धालुओं के चलते आरक्षित यात्रियों की दुश्वारियां कम नहीं हो रही। पटना, हाजीपुर, बक्सर, छपरा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भीड़ के चलते कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *