बीजाणुजनन से जीवों को क्या लाभ है ?
बीजाणुजनन से जीवों को क्या लाभ है ?
उत्तर ⇒ बीजाणुजनन से जीवों को यह लाभ है कि प्रतिकूल परिस्थितियों में बीजाणु या spores नष्ट नहीं होते, अपितु, बीजाणुधानी अपने चारों ओर एक मोटा
और कड़ा आवरण बना लेते हैं जो इन्हें नष्ट नहीं होने देता। वातावरण में अनुकल परिस्थिति बहाल होने पर बीजाणुधानी की मोटी भित्ति फट जाती है और बीजाणु बाहर आ जाते हैं। अतः बीजाणुजनन से ज्यादा संख्या में एवं जल्दी से जीव अपनी संतानों की उत्पत्ति कर सकते हैं।