बेतिया से कुशीनगर तक ग्रीनफील्ड फोरलेन बनेगा, बिहार-यूपी को नया हाइवे मिलेगा

बेतिया से कुशीनगर तक ग्रीनफील्ड फोरलेन बनेगा, बिहार-यूपी को नया हाइवे मिलेगा

बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच एक नया वैकल्पिक नेशनल हाइवे बनाया जाएगा। बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) से यूपी के कुशीनगर के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे के निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इससे जुड़े प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया है। इसके निर्माण को लेकर पीपीपी मूल्यांकन समिति इसी महीने बैठक करने जा रही है।

इस ग्रीनफील्ड हाइवे का मार्च महीने में टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद जून 2025 में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 20 जनवरी को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव को बिहार-यूपी के बीच नए वैकल्पिक एनएच के निर्माण संबंधी प्रस्ताव भेजा था। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम चंपारण (बेतिया) और कुशीनगर (सेवरही) के बीच एनएच संख्या 727 ए.ए का निर्माण किया जाएगा। 29.24 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग एकदम नया अलाइनमेंट (ग्रीनफील्ड) होगा।

अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव के मुताबिक जून 2029 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर 3294.16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यानी 112.66 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की लागत आएगी। इसमें हाइवे निर्माण, जमीन अधिग्रहण का मुआवजा, बिजली के पोल एवं पानी की पाइपलाइनें हटाने आदि का खर्च शामिल है।

29.24 किलोमीटर लंबे बेतिया-सेवरही नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट में गंडक नदी पर बेतिया के पास बड़े पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा पेव्ड शोल्डर (पक्के किनारे) युक्त सर्विस रोड भी होगा। इस हाइवे पर 8 लेन चौड़ा टोल प्लाजा होगा।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *