मिनी प्रयागराज बना बिहार का सिमरिया धाम, माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

मिनी प्रयागराज बना बिहार का सिमरिया धाम, माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित प्रसिद्ध सिमरिया धाम पर माघी पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को गंगा नदी तट का नजारा मिनी प्रयागराज जैसा बन गया। जो श्रद्धालु इस मौके पर प्रयागराज में महाकुंभ के अमृत स्नान में शामिल नहीं हो पाए वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में सिमरिया धाम के गंगातट पर डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़ी। माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए मंगलवार शाम से श्रद्धालुओं का जनसैलाब जो उमड़ना शुरू हुआ वह बुधवार की देर शाम तक जारी रहा। सिमरिया धाम पर लगभग 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा पर स्नान किया।

सिमरिया धाम स्थित रीवर फ्रंट, नमामि गंगे घाट, श्रीरामजानकी घाट, कल्पवास क्षेत्र घाट, पंगु बाबा घाट समेत विभिन्न स्नान घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा में डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन कर सिमरिया तट किनारे मौजूद विभिन्न मंदिरों एवं आश्रम में पहुंच भगवान की पूजा-अर्चना कर संत-महात्माओं से आशीर्वाद लिया तथा दान-पुण्य भी किए। वहीं, पूरा सिमरिया गंगा तट पर ढोल, नगाड़े एवं डीजे से गुलजार रहा। कई जगह महिला एवं पुरुष भक्तों के द्वारा करतब भी दिखाए गए।

नेशनल हाइवे पर रहा जाम

माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए सिमरिया धाम में देश के विभिन्न हिस्सों के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जबकि बेगूसराय के अलावे उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, समस्तीपुर के अलावे सहरसा, खगड़िया, पटना, जमुई, लखीसराय, नवादा, मुंगेर समेत कई अन्य जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं गंगा स्नान के लिए जुटे। श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ की वजह से लोग अपने-अपने वाहनों को जगह-जगह छोड़ सिमरिया धाम गंगानदी के लिए पैदल ही रवाना हुए। इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भीड़ की वजह से हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी जान हथेली पर रख रेलमार्ग से ही पैदल एवं साइकिल के साथ आवागमन किया। गंगा स्नानार्थियों की भीड़ की वजह से बीहट बाजार एनएच 31 सड़क से लेकर सिमरिया गंगातट तथा राजेन्द्र पुल के अलावे औटा व मरांची तक लगभग15 किमी लंबा नेशन हाइवे पर जाम देखा गया।

आदि कुंभस्थली सिमरिया धाम में माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व से कोई तैयारी नहीं कि गई थी इस वजह से यहां आज भारी जाम लग गया। उक्त बातें बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम अनुग्रह शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा ने कहा कि जाम की वजह से मल्हीपुर चौक से थर्मल बस स्टैंड चौक तक जाने में ही मुझे चार घंटा लग गया आगे और अधिक भीड़ देख मुझे वापस लौटना पड़ा। सुबह पांच बजे से ही सड़क पर जाम लगने लगा जो धीरे-धीरे महाजाम में बदल गया जाम में कई पुलिस वाहन, एम्बुलेंस समेत कई वीआईपी भी घंटो तक फंसे रहे। पुलिस जाम से छुटकारा के लिए लगातार सायरन बजाते रहे लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *