मूल्य के मापन में मुद्रा की भूमिका का उल्लेख करें ?
उत्तर :- प्रारंभ से ही ऐसा कोई सर्वमान्य मापक नहीं होने के कारण मुद्रा कीआवश्यकता थी, जिसकी सहायता से सभी प्रकार के वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य को ठीक मापा जा सके। इस प्रकार मुद्रा के आविष्कार से वस्तु विनिमय की सारी कठिनाई दूर हो गई।