राजनीति में आते हैं, तो स्वागत करेंगे; निशांत कुमार की जीतनराम मांझी ने की तारीफ

राजनीति में आते हैं, तो स्वागत करेंगे; निशांत कुमार की जीतनराम मांझी ने की तारीफ

जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तारीफ करते हुए कहा कि इस बारे में चर्चा करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि कई परिवारों के बच्चे राजनीति में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार के बेटे निशांत सक्षम और योग्य हैं। ऐसे में अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे।

एएनआई से बातचीत के दौरान जीतन मांझी ने कहा, भारत में कई ऐसे नेता हैं जिनके बच्चे और परिवार राजनीति में आए हैं। अगर नीतीश के बेटे निशांत राजनीति में आना चाहते हैं, तो इसमें चर्चा करने की क्या बात है। वो आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे। निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा उस वक्त और तेज हो गई। जब सीएम आवास में होली समारोह के दौरान जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व के साथ देखे गए।

वहीं आरजेडी चीफ लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के सिपाही को नचाने वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि वो (तेज प्रताप) अपने गलत कामों के लिए जाने जाते हैं। उनके पिता (लालू यादव) के शासन के दौरान जो कुछ भी हुआ, उनके बेटे भी वही कर रहे हैं। सत्ता के दुरुपयोग पर बोलते हुए उन्होने कहा अगर तेज प्रताप यादव और उनका परिवार सत्ता में आया, तो इसी तरह की हरकतें आम हो जाएंगी। बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि अगर उन्हें सत्ता मिली, तो यही होगा। वो अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का अपने तरीके से इस्तेमाल करेंगे और अगर वो नहीं मानेंगे तो उन्हें सस्पेंड करने की धमकी देंगे।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *