लालू रहें ना रहें, NDA का आना तय…,RJD सुप्रीमो के बयान पर डिप्टी CM विजय सिन्हा का पलटवार
लालू रहें ना रहें, NDA का आना तय…,RJD सुप्रीमो के बयान पर डिप्टी CM विजय सिन्हा का पलटवार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। दरअसल लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हमलोग के रहते बिहार में बीजेपी की सरकार कैसे बन सकती है? अब इसपर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू पर पलटवार किया है।
विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं लेकिन बिहार में NDA की सरकार बनना तय है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘एनडीए की सरकार का आना तय है। लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे ये तय नहीं है लेकिन एनडीए का आना तय है और लालू प्रसाद यादव जी आपका रहना कोई आवश्यक भी नहीं है। क्योंकि बिहारी शब्द को आपने गाली बनाया बिहारी को लज्जित किया। इसलिए उन्माद पैदा कर भाई-भाई को लड़ाया है।
बिहार को बर्बाद किया इसलिए आपके जैसे लोगों के रहने का अब कोई जरुरत नहीं है। अब बिहारी का मान, सम्मान जो बढ़ाएगा और सामाजिक सौहार्द जो बढ़ाएगा, भाई-भाई का सामाजिक सौहार्द बढ़ाने की जरुरत है। इसलिए अब आप रहें ना रहें एनडीए का आना तय है।’
लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा था..
आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का असर बिहार में नहीं पड़ेगा। बिहार में सरकार बनाने के दावे पर लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा था कि हमलोग के रहते हुए भाजपा कैसे सरकार बना लेगी। गुरुवार की सुबह दस सर्कुलर रोड आवास के समीप मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि सब लोग भाजपा को जान चुके हैं।
Source – Hindustan