Q & A लोहे की वस्तओं को हम क्यों पेंट करते हैं ? July 2, 2022217 Views 0 Comments लोहे की वस्तओं को हम क्यों पेंट करते हैं ? उत्तर ⇒ पेंट करने से लोहे के पदार्थ का ऊपरी भाग छुप जाता है। वह वायु के साथ सीधे संपर्क में नहीं आता है जिसके कारण उसमें जंग नहीं लगता। इसलिए पेट करने से हम लोहे के उस पदार्थ को जंग लगने से बचा सकते हैं।