वन्य जीव संरक्षण की आवश्यकता क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
वन्य जीव संरक्षण की आवश्यकता क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
उत्तर— वन्य जीवों का महत्त्व — वन्य जीव हमारे पर्यावरण के जैव परिमण्डल का एक अंग है। अतः इनकी उपस्थिति तथा अनुपस्थिति का वही महत्त्व होता है जो जैव परिमण्डल की अन्य इकाइयों या कारकों का होता है। वनों में रहने वाले जंगली जानवर तथा अन्य जीव-जन्तु क्षेत्रीय परिस्थितियों की उपज होते हैं और प्राकृतिक पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित कर न केवल स्वयं का अस्तित्व बनाये रखते हैं वरन् पारिस्थितिक तंत्र के परिचालन में भी सहायता करते हैं।
वन्य जीवों के विनाश के कारण -जनसंख्या वृद्धि, औद्योगिकीकरण, शहरीकरण एवं मानव की स्वार्थपरक वृत्ति ने वन्य जीवों के जीवन व अस्तित्व को संकट में डाल दिया है। इतना ही नहीं, अपितु वनों के कटने एवं पर्यावरण के प्रदूषित होने के कारण इनके आवासीय परिवेश परिवर्तित हो रहे हैं या समाप्त हो रहे हैं जिससे इनके अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है। वन्य जीवों के विनाश में मानव का हाथ सर्वाधिक है, विशेषकर जब से इनसे प्राप्त होने वाली वस्तुओं का व्यावसायीकरण होने लगा है, तब से अनेक वन्य जीवों की प्रजातियों का अस्तित्व संकट में आ पड़ा है। वन्य जीवों का शिकार कर माँस, खाल, दाँत, हड्डियाँ, बाल, फर आदि का उपयोग अधिकाधिक होने लगा है।
बाघों एवं शेरों का शिकार किया जा रहा है और गैंडों के सींग की बढ़ती माँग ने उनकी संख्या में अत्यधिक कमी कर दी है। फर की बढ़ती माँग एवं विभिन्न जंगली जन्तुओं की सुन्दर खाल तथा पक्षियों का उनके पंखों के लिए विनाश किया जा रहा है।
वन्य जीवों की आवश्यकता — वन्य जीव प्रकृति की धरोहर हैं तथा पारिस्थितिक दृष्टि से उनका बहुत महत्त्व है । प्रत्येक वन्य जीव प्रजाति आनुवांशिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है तथा अप्रतिस्थापनीय है जो यदि एक बार लुप्त हो गई तो पुनः उत्पन्न करना असम्भव है। वन्य प्राणियों के विलुप्त हो जाने से पारिस्थितिक व पर्यावरणीय संकट आज निरन्तर गहराता जा रहा है। वन्य जीवों की आवश्यकता व उनके महत्त्व को देखकर विश्वभर में उनको संरक्षित करने के उपाय किये जा रहे हैं । जिससे न केवल उनकी दुर्लभ प्रजातियों की अपितु सभी की रक्षा की जा सके। अनेक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन इस दिशा में अनेक प्रयास कर रहे हैं, जिनमें विश्व वन्य प्राणी कोश’ (World Wild Life Fund) अग्रणी है । वन्य जीवों के संरक्षण के लिए अनेक नियम भी बनाये गये हैं तथा उनको मारने पर दण्ड की व्यवस्था है, फिर भी यह समस्या अनेक कारणों से दिन-प्रतिदिन अधिक होती जा रही है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here