विलियम – I के बगैर जर्मनी का एकीकरण बिस्मार्क के लिए असंभव था – कैसे ?
विलियम – I के बगैर जर्मनी का एकीकरण बिस्मार्क के लिए असंभव था – कैसे ?
उत्तर ⇒ विलियम-I प्रशा काम, राजा जानता था कि ऑस्ट्रिया और फ्रांस को पराजित किए बिना जर्मनी का एकीकरण संभव नहीं है। 1862 में विलियम – ने जर्मनी के एकीकरण के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर महान कूटनीतिज्ञ बिस्मार्क को अपना चांसलर नियुक्त किया। बिस्मार्क का मानना था कि जर्मनी की समस्या का समाधान प्रशा के नेतृत्व में “रक्त और तलवार” की नीति से होगा। अतः अगर विलियम-I बिस्मार्क को चांसलर न बनाया होता तो बिस्मार्क के लिए जमना का एकीकरण असंभव प्रतीत होता।