विशिष्ट शिक्षा की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।
विशिष्ट शिक्षा की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।
उत्तर – विशिष्ट शिक्षा की विशेषताएँ निम्नलिखित है–
(1) विशिष्ट शिक्षा विद्यालय की असामान्य परिस्थितियों के लिए, अध्यापक, विद्यालयी प्रशासन तथा विद्यालय में काम कर रहे लोगों को पूर्ण रूप से तैयार करती है। विशिष्ट बालक के मनोविज्ञान को समझने में विशिष्ट शिक्षा अध्यापक की सहायता करती है साथ ही साथ माता-पिता एवं अभिभावकों को भी विशिष्ट बालक के विषय में जानने में सहायता करती है ।
(2) विशिष्ट शिक्षा, विशिष्ट बालकों हेतु विशिष्ट उपकरणों व यन्त्रों के प्रयोग पर अत्यधिक जोर देती है। अतः यह तकनीकी पर निर्भर होती है।
(3) विशिष्ट शिक्षा में विशिष्ट बालकों के विकास से सम्बन्धित सभी विषयों को शामिल किया जाता है। इस प्रकार विशिष्ट शिक्षा विकासोन्मुख है।
(4) विशिष्ट शिक्षा, दोनों प्रकार के बालकों (विशिष्टता के क्षेत्र में प्रगति करने वाले बालक या किसी कमी के कारण पीछे रहने वाले बालक) के लिए कार्य करती है।
5) विशिष्ट शिक्षा, विशिष्ट बालकों एवं सामान्य बालकों में पहचान के अन्तर को स्पष्ट करती है।
(6) इस शिक्षा की पहुँच दूर-दूर तक एवं इसकी प्रकृति उपचारात्मक है साथ ही विशिष्ट शिक्षा बालकों की विशिष्टता को भी पहचानने का कार्य करती है।
(7) विशिष्ट शिक्षा के द्वारा अध्यापक स्वयं को कक्षागत परिस्थितियों हेतु मानसिक व मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार कर सकता है। तकनीकी शिक्षण विधियाँ एवं शिक्षण सामग्री के प्रयोग से कक्षागत परिस्थितियों के अन्तर्गत अधिगम हेतु • सुन्दर वातावरण तैयार किया जा सकता है।
(8) विशिष्ट शिक्षा, विशिष्ट बालक को उसकी विशिष्टता को समायोजित करने में सहायता करके उसे एक विश्वसनीय वातावरण प्रदान करती है ।
(9) विशिष्ट शिक्षा प्रयोगों पर आधारित है क्योंकि इसमें विशिष्ट बालक की शिक्षा के लिए नवीनीकरण को प्रोत्साहित किया जाता है।
(10) विशिष्ट शिक्षा की मान्यता है कि शोध के द्वारा नई दिशा प्रदान की जा सकती है तथा नए तथ्य भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं ताकि विकास कार्य हेतु अधिक सहायता प्राप्त हो सके। अतः हम कह सकते हैं कि विशिष्ट शिक्षा शोध उन्मुख है।
(11) इस शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयी वातावरण में किस प्रकार विशिष्ट बालक की शिक्षा प्रदान की जाए, इस विषय में अध्ययन करं अध्यापक बालक को उसके शिक्षा तथा विकास के लिए पूर्णतया घर जैसा वातावरण प्रदान करता है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here