स्वतंत्रता के बाद सरकार ने राष्ट्रीय आय समिति का गठन कब और किसके नेतृत्व में किया?
स्वतंत्रता के बाद सरकार ने राष्ट्रीय आय समिति का गठन कब और किसके नेतृत्व में किया?
उत्तर :- स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रीय आय समिति का गठन सन् 1949 में प्रा० पा० सी० महालनोविस की अध्यक्षता में किया गया जिसका उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय आय के संबंध में अनुमान लगाना था। उन्होंने सन 1951 में अपनी प्रथम रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिससे 1948-49 के लिए देश की कुल राष्ट्रीय आय 8,650 करोड़ रुपय बताई गई। समिति ने दूसरी रिपोर्ट 1954 ई० प्रस्तत की जिसमें 1950-54 तक का राष्ट्रीय आय के आँकड़े प्रकाशित किए गए।