Q & A हम एक अगरबत्ती की गंध का पता कैसे लगाते हैं ? July 9, 2022846 Views 0 Comments हम एक अगरबत्ती की गंध का पता कैसे लगाते हैं ? उत्तर ⇒ अगरबत्ती या किसी गंध का पता हम अग्रमस्तिष्क से करते हैं। गंध का पता करने के लिए संवेदी केन्द्र होता है, जिससे गंध की सुचना प्राप्त होती है। नासिका में उपस्थित घ्राण ग्राही के कारण हम एक अगरबती की गंध का पता लगाते हैं।