होली पर ब्रेक वाले दरभंगा मेयर के बयान पर पटना तक बवाल, BJP ने मोर्चा खोला; क्या बोले कुंतल कृष्ण
होली पर ब्रेक वाले दरभंगा मेयर के बयान पर पटना तक बवाल, BJP ने मोर्चा खोला; क्या बोले कुंतल कृष्ण
होली पर डेढ़ घंटे तक ब्रेक लगाने वाले दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर पटना तक सियासत सुलग गई है। बीजेपी ने इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो जेडीयू ने बीजेपी के स्टैंड का समर्थन किया है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि बार बार हिंदू पक्ष ही क्यों जिम्मेदारी ले। यह मुस्लिम भाइओं के लिए बेहतर मौका है कि वे गंगा जमुनी तहजीब को अपनी ओर से सच साबित कर दिखाएं। दरभंगा के मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि जुमे की नमाज को लेकर डेढ़ से द घंटे तक होली पर ब्रेक लगा देना चाहिए। इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि होली के दिन मुसलमान भाई घरों से नहीं निकलें अगर रंग लगाना पसंद नहीं है। इधर दरभंगा जिला प्रशासन ने कहा है कि होली और रमजान साथ मनाने की पूरी तैयारी की गयी है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
कुंतल कृष्ण ने कहा है कि होली हिंदूओं का बड़ा पर्व है जो साल में एक ही बार आता है। बार बार एकता और सौहार्द्र की जिम्मेदार हिंदू ही क्यों लें। मुसलमानों की भी उतनी ही जिम्मेदारी बनती है। उन्हें चाहिए कि इस अवसर पर खुद पहल करके एकता और सौहार्द्र की मिशाल कायम करें।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि मेयर का बयान भड़काने वाला है। सरकार संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करेगी। मुस्लिम भाई निकलकर नमाज पढ़ने जाएं तो किसको आपत्ति होगी। किसी ने रोक तो नहीं लगाई है। जेडीयू नेता और मंत्री मदन सहनी ने भी मेयर के बयान पर आपत्ति जताई। कहीं कोई परेशानी नहीं हो, होली भी होगी और जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी।
कांग्रेस विधायक अनील शर्मा ने कहा है कि ऐसा कहना गलत बात है। हर साल होली हिंदू मुसलमान मिलकर बनाते हैं। त्योहारों हिंदू मुस्लिम की बात करना कहीं से सही नहीं है।
Source – Hindustan