आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है तथा कैसे ?
आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है तथा कैसे ?
उत्तर ⇒ आयोडीन की कमी से घेघा (Goitre) रोग होता है। आयोडीन की कमी के कारण थायरॉक्सिन नामक हार्मोन उचित मात्रा में स्रावित नहीं हो पाता है, जिससे थॉयराइड ग्रंथि का आकार काफी बढ़ जाता है, जिसके फलस्वरूप गले में सूजन हो जाता है। शरीर की इस अवस्था को घंघा रोग के नाम से जाना जाता है।