Q & A आवर्त में बायीं से दायीं ओर जाने पर परमाणु त्रिज्या क्यों घटती है ? July 4, 2022116 Views 0 Comments आवर्त में बायीं से दायीं ओर जाने पर परमाणु त्रिज्या क्यों घटती है ? उत्तर⇒ नाभिक में आवेश के बढ़ने से यह इलेक्ट्रॉनों को नाभिक की ओर खींचता है जिससे परमाणु का आकार घटता है और इसकी परमाणु त्रिज्या घट जाती है।