उत्तरी आयरलैंड में हिंसक संघर्ष का क्या कारण था ?
उत्तर- उत्तरी आयरलैंड में हिंसक संघर्ष का कारण था धार्मिक कट्टरता। इसमें क्रिश्चन दो समूहों में अलग-अलग मुद्दों पर अड़े थे। कैथोलिक एवं प्रोटेस्टेंटों की धार्मिक कट्टरता ही आगे चलकर हिंसक संघर्ष बन गया।