उदाहरण के द्वारा पक्षपात का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
उदाहरण के द्वारा पक्षपात का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
अथवा
आपकी दृष्टि में पूर्वाग्रह क्या है ? स्पष्ट कीजिए।
अथवा
पक्षपात से आपका क्या तात्पर्य है ?
उत्तर— पूर्वाग्रह शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के ‘प्रेजूडिसियम’ (Prejudicium) शब्द से हुई है। इसका आशय ‘पूर्वनिर्णयन’ से है अर्थात् वास्तविकता को विधिवत् समझे बगैर किसी समूह या व्यक्ति के बारे में उसके वर्ग या प्रजातीय सदस्यता के आधार पर कोई विचार या धारणा बना लेना पूर्वाग्रह है। विभिन्न विद्वानों ने इसे इसी तरह परिभाषित किया है।
राबर्ट ए. बैरन तथा डॉन वायन के अनुसार, “पूर्वाग्रह केवल सदस्यता के आधार पर किसी समूह के सदस्यों के प्रति एक अभिवृत्ति है जो प्रायः ऋणात्मक होती है।”
‘सेकर्ड तथा बैकमैन के अनुसार, “पूर्वाग्रह एक मनोवृत्ति है जो व्यक्ति को किसी समूह या उसके सदस्यों के प्रति अनुकूल या प्रतिकूल ढंगों से सोचने, प्रत्यक्षण करने, अनुभव करने एवं क्रिया करने के लिए पहले से ही तत्पर बना देती है।”
“फेल्डमैन के अनुसार, “किसी समूह के सदस्यों के प्रति ऐसा स्वीकारात्मक निर्णय या मूल्यांकन को पूर्वाग्रह कहा जाता है जो मुख्यतः उस समूह के सदस्यता पर आधारित होता है न कि सदस्यों के विशेष गुणों पर।”
उपर्युक्त परिभाषाओं से स्पष्ट है कि पूर्वाग्रह एक प्रकार का पूर्वगृहीत मतं, निर्णय या अभिवृत्ति है। इसे नकारात्मक माना जाता है। वैसे, यह धनात्मक या अनुकूल भी मानी जाती है (James Drever, 1968)। इसमें संवेगात्मकता, पक्षपात, आक्रामकता एवं दृढ़ता आदि की विशेषताएँ पाई जाती हैं। पूर्वाग्रह में मानवता, वस्तुनिष्ठता एवं सत्यता का अभाव रहता है; जैसे-छोटी जातियों को अछूत मानना एवं अंग्रेजों को धोखेबाज मानना आदि पूर्वाग्रह के उदाहरण हैं, क्योंकि इन धारणाओं का वास्तविकता से सम्बन्ध प्रायः नहीं है। इसके कारण लोगों में दुराव, तनाव, भेदभाव एवं संघर्ष भी होता रहता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here