एक अच्छे परिस्थितिकी पारितंत्र में पर्यावरण का महत्त्व बताइए।
एक अच्छे परिस्थितिकी पारितंत्र में पर्यावरण का महत्त्व बताइए।
उत्तर— अच्छे पारितन्त्र की आवश्यकताएँ (Requirements of Good Ecosystem) — एक अच्छे पारितन्त्र के लिए अपेक्षित आवश्यकताएँ निम्न प्रकार हैं—
(i) पारितंत्र के आवश्यक घटक—पारितंत्र में अजैविक पदार्थ, उत्पादक, उपभोक्ता और विघटक अवश्य रहने चाहिए।
(ii) ऊर्जा निरन्तर और पर्याप्त मात्रा में मिलती रहनी चाहिए। यह ऊर्जा सौर ऊर्जा ही होती है ।
(iii) ऊर्जा प्रवाह के साथ भोजन श्रृंखला की नियमित क्रियाशीलता होनी चाहिए।
(iv) प्रकृति से आवश्यक तत्त्वों की उपलब्धि व्यवस्थित रूप से होनी चाहिए।
इस प्रकार कहा जा सकता है कि एक अच्छे पारितंत्र से एक अच्छे पर्यावरण की आवश्यकता बनती है और अच्छा पर्यावरण अच्छा जीवन देता है। अतः हम सभी को एक अच्छे पर्यावरण में रहने की आशा रखनी चाहिए जो हमारे सन्तुलित क्रियाकलाप से ही सम्भव हो सकता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here