एक अध्यापक को सहकारी अधिगम सुनिश्चित करने के लिए किन-किन दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिये तथा सहकारी अधिगम के लाभ एवं सीमाएँ भी बताइये ?
एक अध्यापक को सहकारी अधिगम सुनिश्चित करने के लिए किन-किन दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिये तथा सहकारी अधिगम के लाभ एवं सीमाएँ भी बताइये ?
उत्तर— एक अध्यापक को सहकारी अधिगम सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए—
(1) अध्यापक को पाठ के उद्देश्यों को स्पष्ट करना चाहिए ।
(2) उसे बालकों को समूह में बाँटना चाहिए ।
(3) वह व्यक्तिगत जवाबदेही सुनिश्चित करे।
(4) वह समूहों एवं समूह के बालकों के मध्य परस्पर वार्तालाप सुनिश्चित करे।
(5) उसको समूह के हर सदस्य को भूमिका प्रदान करनी चाहिए जैसे नेता एवं सदस्य आदि ।
(6) उसको इनकी भूमिकाओं को बदलते भी रहना चाहिए ।
(7) वह समूह को कार्य दे एवं इसके साथ ही सामग्री भी वितरित करे ।
(8) हर समूह को छोटे आकार का होना चाहिए।
(9) उसे बालकों के लिए ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए ताकि एक-दूसरे के ज्यादा नजदीक या दूर ना रहें।
सहकारी अधिगम के लाभ एवं सीमाएँ–सहकारी अधिगम के कुछ निश्चित लाभ भी होते हैं। यह केवल विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बालकों को ही लाभ नहीं पहुँचाता वरन् अन्य बालकों को भी लाभ पहुँचाता है। यह अधिगम के प्रति व्यक्तिगत जवाबदेही को प्रोत्साहित करता है। यह विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बालकों की मदद के लिए सुविधाजनक है। जब सक्षम एवं असक्षम बालक एक ही वर्ग में एक साथ सीखते हैं तो उपयुक्त एवं सफल परिणाम सामने आते हैं। सहकारी अधिगम की स्थिति में बालक विविधताओं को स्वीकार करना सीखते हैं। विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बालक सीखते हैं कि उनमें वे सभी बातें मौजूद हैं जो अन्य बालकों में हैं।
सहकारी शिक्षा समूह के अन्य सदस्यों में परस्पर वार्तालाप सुनिश्चित करता है। ऐसी वार्ताएँ नई अवधारणाएँ पैदा करती हैं। विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बालक इन अवधारणाओं को अपने वर्तमान ज्ञानात्मक ढाँचे के साथ समानता दिखाते हैं। अगर आवश्यकता पड़े तो वह इन नवीन ढाँचों को अपने में ढालता है। यह सब उसके ज्ञानात्मक आधार को मजबूत करने में मदद करता है।
सहकारी अधिगम एक समूह को नियोजित एवं संगठित करने में बहुत समय लेता है। अगर अध्यापक समूह के सदस्यों का मार्गदर्शन करने में विफल रहता है तो उद्देश्य लुप्त हो जाएगा।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here