एथनॉल (C2H5OH) के भौतिक गुणधर्मों को लिखें। July 3, 2022 0 Q & A एथनॉल (C2H5OH) के भौतिक गुणधर्मों को लिखें। उत्तर⇒एथनॉल के भौतिक गुणधर्म (i) रंगहीन द्रव है। (ii) इसका गंध सुनहला है। (iii) यह उर्ध्वपतित द्रव है तथा इसका क्वथनांक 78°C (351 K) है। (iv) यह जल से हल्का होता है। (v) यह जल में घुलनशील है। (vi) यह लिटमस के प्रति उदासीन है।