कुछ ऐसे कारकों की चर्चा करें जिससे उपभोक्ताओं का शोषण होता है ?
कुछ ऐसे कारकों की चर्चा करें जिससे उपभोक्ताओं का शोषण होता है ?
उत्तर :- उपभोक्ता शोषण के मुख्य कारक इस प्रकार हैं
(i) मिलावट की समस्या-महँगी वस्तु में सस्ती चीजों की मिलावट।
(ii) वस्तुओं की तौल में कमी-इस प्रकार की हेरा-फेरी सर्वत्र व्याप्त है।
(iii) वसूल करना ऊँची कीमत—कई बार कृत्रिम अभाव दिखा कर वस्तु की ऊँची कीमत वसूली जाती है।
(iv) नकली वस्तुओं का विक्रय-कई बार उपभोक्ता की अज्ञानता से लाभ उठा कर उन्हें नकली दवाइयाँ तक दे दी जाती है।
(v) घटिया सामान का विक्रय