उपभोक्ताओं को उत्पादकों के द्वारा कैसे प्रलोभित किया जाता है ? या उपभोक्ता शोषण के मुख्य कारण क्या है ?

उपभोक्ताओं को उत्पादकों के द्वारा कैसे प्रलोभित किया जाता है ? या उपभोक्ता शोषण के मुख्य कारण क्या है ?

उत्तर :- उपभोक्ताओं को उत्पादकों द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रलोभित किया जाता है, विज्ञापन एक प्रचार के द्वारा जैसे –

(i) एक वस्तु की खरीद पर एक मुफ्त।
(ii) पुरानी वस्तुओं के बदले नई वस्तु।
(iii) नहाने के साबुन में सोने के सिवर्क।
(iv) वस्तुओं के साथ अनेक इनाम जैसे-टी०वी०, फ्रिज, मोबाइल इत्यादि देना।
(v) अशिक्षा
(vi) वस्तुओं का अभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *