जैव अनिम्नीकरणीय एवं जैव निम्नीकरणीय अपशिष्टों में क्या अंतर है ? उदाहरणसहित समझाएँ ।
जैव अनिम्नीकरणीय एवं जैव निम्नीकरणीय अपशिष्टों में क्या अंतर है ? उदाहरणसहित समझाएँ ।
उत्तर ⇒ अंतर निम्न है –
जैव-अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट | जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट |
(i) ऐसे अवांछित पदार्थ, जिन्हें जैविक अपघटन के द्वारा पुनः उपयोग में नहीं लाया जाता है, जैव अनिम्नीकरणीय अपशिष्टकहलाता है। | (i) ऐसे अवांछित पदार्थ, जिन्हें जैविक अपघटन के द्वारा पुन: उपयोग में आनेवाले पदार्थों में बदल दिया जाता है, जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट कहलाता है। |
(ii) कीटनाशक, DDT, आर्सेनिक, प्लास्टिक आदि । | (ii) मल-मूत्र, मृत शरीर, घरेलू अपशिष्ट । |
(iii) कृषि द्वारा उत्पन्न अपशिष्ट | (iii) रेडियोधर्मी पदार्थ आदि । |