डॉबेराइनर के तत्त्वों के वर्गीकरण की क्या सीमाएँ थीं ?
उत्तर⇒ (i) उस समय तक ज्ञात सभी तत्त्वों का वर्गीकरण त्रिक के आधार पर नहीं हो सका। (ii) यह त्रिक नियम कुछ ही तत्त्वों तक सीमित रहा। (iii) उस समय तक ज्ञात तत्त्वों में केवल तीन त्रिक ही ज्ञात हो सके।