नगर पंचायत क्या है?
नगर पंचायत क्या है?
उत्तर- ग्रामीण और नगर क्षेत्रों के बीच की श्रेणी में आने वाले क्षेत्र के लिए नगरपंचायत का प्रावधान है। जिस शहर की जनसंख्या 12000 से 40000 के बीचहे, वहाँ नगर पंचायत की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत में पार्षद की न्यूनतम संख्या 10 और अधिकतम 25 हो सकती है जिसक निर्वाचन पाँच वर्षों के लिए होता – है। चुनाव आरक्षण के नियमों के तहत होता है।