पत्र मद्रा क्या है? भारत में इसे कौन जारी करता है विवेचना कीजिए।
पत्र मद्रा क्या है? भारत में इसे कौन जारी करता है विवेचना कीजिए।
उत्तर-पत्र मद्रा का आशय-पत्र मुद्रा विशेष किस्म के कागज पर छपा हआ एक प्रतिज्ञा-पत्र होता है, जिसमें निर्गमन-अधिकारी सरकार अथवा केंद्रीय बैंक वाहक को माँगने पर उसमें लिखित राशि देने का वचन देता है। यह प्रतिज्ञा-पत्र माँग पर देय होता है। पत्र मुद्रा प्रायः एक निश्चित विधान के अन्तर्गत निर्गमित की जाती है और इसके पीछे केंद्रीय बैंक द्वारा नियमानुसार स्वर्ण अथवा विदेशी प्रतिभूतियाँ । कोष में रखी जाती हैं।
विशेषताएँ-
(i) पत्र मुद्रा ही प्रमुख मुद्रा होती है तथा असीमित विधि ग्राह्य होती है।
(ii) पत्र मुद्रा का निर्गमन देश की सरकार अथवा केन्द्रीय बैंक द्वारा किया जाता है। पत्र मुद्रा विशेष प्रकार के कागज पर निकाली जाती है और उसकी छपाई भी ऐसे तकनीकी ढंग से की जाती है, ताकि उसकी नकल न की जा सके।
भारत में पत्र मद्रा का निर्गमन—भारत में पत्र मुद्रा का निर्गमन देश के केंद्रीय बैंक “रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया” द्वारा किया जाता है। दो रुपये से लेकर एक हजार रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं। मुद्रा का निर्गमन सरकार द्वारा किया जाता है।