परपोषण किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर ⇒ जिसमें जीव अपना भोजन स्वयं संश्लेषित नहीं करते हैं अपितु किसी-न-किसी रूप में अन्य स्रोतों से प्राप्त करते हैं। परपोषण निम्नांकित चार प्रकार
के होते हैं –
(i) प्राणिसम पोषण
(ii)मृतजीवी पोषण
(iii) परजीवी पोषण
(iv) परासरणी पोषण।