पर्यावरण-मित्र बनने के लिए आप अपनी आदतों में कौन-कौन से परिवर्तन ला सकते हैं ?
पर्यावरण-मित्र बनने के लिए आप अपनी आदतों में कौन-कौन से परिवर्तन ला सकते हैं ?
उत्तर ⇒
(i) धुआँ रहित वाहनों का प्रयोग करके
(ii) पॉलीथीन का उपयोग न करक
(iii) जल संरक्षण को बढावा देकर
(iv) वनों की कटाई पर रोक लगाकर
(v) वृक्षारोपण करके
(vi) तेल से चालित वाहनों का कम-से-कम उपयोग करके।
उपरोक्त विभिन्न विधियों को अपनाकर हम पर्यावरण-संरक्षण में योगदान कर सकते हैं।