पेरूरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा ?
पेरूरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा ?
उत्तर ⇒ मेरूरज्ज आघात के कारण विभिन्न प्रकार के आतरिक संवेदना या उद्दीपनों को ग्रहण करना मश्किल हो जाता है। भौतिक, रासायनिक एव यात्रिक आदि को ग्रहण कर उनका संवहन शरीर के विभिन्न भागों में करना असंभव हो जाता है। इसके कारण शरीर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाती है।