प्रकीर्णित प्रकाश का वर्ण किस पर निर्भर करती है ? July 1, 2022 0 Q & A प्रकीर्णित प्रकाश का वर्ण किस पर निर्भर करती है ? उत्तर ⇒ यह प्रकीर्णन करने वाले कणों के साइज पर निर्भर करता है। अत्यंत सूक्ष्म कण मुख्य रूप से नीले प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं जबकि बड़े साइज के कण अधिक तरंगदैर्घ्य के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं।