प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों का वर्णन कीजिए।
प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों का वर्णन कीजिए।
उत्तर ⇒ पर्यावरण का दूषित होना ही प्रदूषण कहलाता है। वर्तमान समय में दश में बढ़ते औद्योगिकरण ने प्रदूषण को बढावा दिया है। प्रदूषण के अन्तर्गत जल-प्रदूषण, वाय प्रदषण, भमि प्रदषण, ध्वनि प्रदषण आदि को शामिल किया जाता है। प्रदूषण हमार स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं अतः इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए।
प्रदूषण को निम्न तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है –
(i) उद्योगों को निर्धारित क्षेत्रों में स्थापित करके।
(ii) उपकरणों की गुणवत्ता को बनाये रखकर।
(iii) धुआँ रोकने के लिए कोयले के स्थान पर तेल का प्रयोग करके।
(iv) प्रदूषित जल को नदियों में छोड़ने से पहले उपचारित करना।
(v) औद्योगिक कचरे को पृथक करके।
इस तरह से हम ऊपर लिखित तरीकों को अपनाकर प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते हैं।