प्रयोगशाला में मिथेन गैस किस प्रकार बनाया जाता है ? सिद्धान्त सहित वर्णन करें।
प्रयोगशाला में मिथेन गैस किस प्रकार बनाया जाता है ? सिद्धान्त सहित वर्णन करें।
अथवा, प्रयोगशाला में मिथेन बनाने की विधि एवं क्लोरीन के साथ इसकी रासायनिक अभिक्रिया को लिखें।
M.Q., Set-III: 2015, 2015A, M.Q., Set-II : 2016)
उत्तर ⇒ सिदान्त सोडियम एसीटेट एवं सोडा लाइम के मिश्रण को गर्म करने से मिथेन गैस बनती है।
CH3ÚCOONa + NaOH → Na2CO3 + CH4 ↑
प्रयोगशाला में मिथेन गैस बनावट
चित्रानुसार उपकरण सजाकर कड़े काँच की परखनली में सोडियम एसीटेट और सोडालाइम के मिश्रण को गर्म किया जाता है जिससे मिथेन गैस निकलती है, जिसे पानी के विस्थापन विधि द्वारा गैस जार में जमा किया जाता है।
मिथेन क्लोरीन से निम्न प्रकार से प्रतिक्रिया करता है –
CH4+CI2 → CH3CI + HCÍ
CH3CI + Cl2 → CH2C12 + HCI
CH2C12 +Cl2 → CHCl3 + HCI
CHCI3 + C12 → CCI4 +HCI