बाघ संरक्षण योजना क्या है ? इसे कब लागू किया गया था ?
बाघ संरक्षण योजना क्या है ? इसे कब लागू किया गया था ?
उत्तर ⇒ जंगल के लगातार कटने के कारण बाघ की संख्या घटती जा रहा है, – इसे बचाने के लिए बाघ संरक्षण योजना तैयार किया गया है । जिसके अतर्गत
28 टाइगर रिजर्व भारत में खोला गया है । यह योजना भारत सरकार के साथ WWF (World Wild life Fund) का भी है । इसे भारत में 1995 में लागू किया गया था ।