बिहार में अभ्रक कहाँ-कहाँ मिलता है ? इसका क्या उपयोग है।
बिहार में अभ्रक कहाँ-कहाँ मिलता है ? इसका क्या उपयोग है।
उत्तर ⇒ बिहार में अभ्रक झारखंड की सीमावती क्षेत्रों में नवादा जमई – जिलों में पाये जाते हैं। यहाँ का अभ्रक सर्वोच्च कोटि का है। इसका अधिकतर उपयोग विद्युत कुचालक होने के कारण विद्युत उपकरण निर्माण में होता है। इसके अलावे वस्त्र निर्माण, रंग-रोगन, गुलाल-अबीर में इसका उपयोग होता है।