बिहार राज्य की स्थिति एवं विस्तार को समझावें।
बिहार राज्य की स्थिति एवं विस्तार को समझावें।
उत्तर-बिहार एक भू-आवेशित प्रांत है, जिसके उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखंड, पूर्व में पश्चिम बंगाल एवं पश्चिम में उत्तरप्रदेश है। यह गंगा के मध्यवर्ती मैदान में 24° 20′ उत्तरी अक्षांश से 27° 31′ 15″ उत्तरी भांश तक एवं 83° 19′ 50″ पूर्वी देशांतर से 88° 17′ 40″ पूर्वी देशांतर तक स्थित है।
यह लगभग आयताकार है, जिसकी पूर्व से पश्चिम लंबाई 483 कि० मी० और जनर से दक्षिण चौड़ाई 345 किलोमीटर है। इसका क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किलोमीटर जो भारत का 2.86 प्रतिशत है। यह देश का 12वाँ सबसे बडे क्षेत्रफल वाला राज्य है।