मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – संस्थाएँ
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – संस्थाएँ
1. निम्नलिखित में से किसे एक दबाव समूह माना जा सकता है।
(a) लोक सभा के सदस्य
(b) पंचायत के सदस्य
(c) मंत्रिमंडल के सदस्य
(d) मजदूर संघ के सदस्य
उत्तर – (d) भारत में दबाव समूह के अस्तित्व का अपेक्षाकृत लंबा इतिहास है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पहले ही भारत में दबाव समूहों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी । वास्तव में 1885 ई. में कांग्रेस दल की स्थापना भी एक दबाव समूह के रूप में हुई थी। जिसका उद्देश्य राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में ब्रिटिश सरकार से अधिकतम सुविधाएँ प्राप्त करना था। 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय तक भारत में विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक समूहों जैसे श्रमिक संघ, अखिल भारतीय किसान सभा तथा कई अन्य प्रकार के दबाव समूह अस्तित्व में आ चुके थे। दबाव समूह सबसे पहले अमेरिका में आरंभ हुए।
2. तारकुण्डे समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
(a) चुनाव सुधार
(b) पंचायती राज में सुधार
(c) जिला प्रशासन में सुधार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) भारतीय चुनाव प्रणाली में बढ़ते चुनावी खर्चों को नियंत्रित करने व अन्य सुधारों के लिए सन् 1974 में श्री वी. एम. तारकुण्डे की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई। जिसके सदस्यों में एम. आर. मसानी, पी.जी. मावलंकर, ए.जी. नूरानी, के.डी. देसाई तथा ई.पी.डब्ल्यू., डी. कोस्टा आदि शामिल थे। समिति ने अपना प्रतिवेदन फरवरी 1975 में प्रस्तुत किया, लेकिन आपातकाल के कारण इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। तत्पश्चात् अगस्त, 1977 में श्री वी. एम. तारकुण्डे की अध्यक्षता में ही चुनाव सुधारों पर एक समिति गठित की, जिसने मार्च, 1978 में प्रतिवेदन दिया। तारकुण्डे समिति ने लोकसभा एवं विधान सभाओं के सामान्य प्रशासनिक व्यय के अतिरिक्त उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले प्रचार पर होने वाले व्यय को राजकोष से उठाने का सुझाव दिया था।
3. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष कौन है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) पर्यावरण मंत्री
उत्तर – (*) नोट-इस प्रश्न को लोक सेवा आयोग द्वारा विलोपित कर दिया गया है।
4. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है ?
(a) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर
(b) व्यापारी वर्ग
(c) शिक्षित वर्ग
(d) युवा वर्ग
उत्तर – (b) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, भारत का एक साम्यवादी दल है। इस दल की स्थापना 26 दिसम्बर, 1925 को कानपुर नगर में की गई थी। इसके संस्थापक एम. एन. राय हैं। कम्यूनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित वर्गों में कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर शिक्षित वर्ग तथा युवा वर्ग मुख्य हैं, जबकि व्यापारी वर्ग इसके सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं हैं। इसकी प्रमुख शाखाओं में विद्यार्थी शाखा, युवा शाखा, महिला शाखा, श्रमिक शाखा तथा किसान शाखा शामिल है।
5. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नलिखित राजनैतिक दलों में से किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया है ?
(a) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
(d) समाजवादी पार्टी
उत्तर – (d) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा सात राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी गई है, जो निम्नलिखित है- बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एवं जनता दल ।
6. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
(d) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग
उत्तर – (b) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है, परंतु पदच्युत राष्ट्रपति ही कर सकता है।
7. योजना आयोग के अध्यक्ष के रूप में कौन काम करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उप-राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a) योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
8. भारत में मीट्रिक प्रणाली कब से प्रारम्भ की गई ?
(a) 1-10-1958
(b) 2-10-1956
(c) 1-4-1957
(d) 1-1-1958
उत्तर – (c) फ्रांस ने मीट्रिक प्रणाली को 1799 ई. में अपनाया था और नेपोलियन द्वारा अन्य यूरोपीय देशों में इसका प्रचार किया गया । फ्रांस द्वारा स्वीकृति इस नयी प्रणाली में दूरी का एक मीटर होता है, जो कि पृथ्वी के ध्रुव वृत्त के बाद 10 लाखवें अंश के बराबर होता है। इसमें तौल का एक किलोग्राम है, जो कि एक घन डेसीमीटर (0.1 घन मीटर) पानी के द्रव्यमान के समान निर्धारित है। एक घन डेसीमीटर पानी का आयतन एक लीटर होता है।
9. वोहरा समिति का कार्यक्षेत्र क्या था ?
(a) राज्यपालों की नियुक्ति
(b) पुलिस सुधार
(c) राजनीतिज्ञ व अपराधी तथ्यों का गठबन्धन
(d) वित्तीय सुधार
उत्तर – (c) वोहरा समिति का गठन राजनीतिज्ञों | एवं अपराधी तत्वों के बीच विकसित हो रहे संबंधों की जांच हेतु किया गया था। पुलिस सुधार के लिए रिवोरो समिति तथा वित्तीय सुधार हेतु नरसिंहम् समिति का गठन किया गया।
10. संविधान लागू होने के पश्चात् अब तक कितने वित्तीय आयोग बनाए जा चुके हैं ?
(a) 10
(b) 8
(c) 9
(d) 12
उत्तर – (d) संविधान लागू होने के बाद से अब तक 12 वित्त आयोग गठित किये जा चुके हैं। प्रथम वित्त आयोग का गठन 12 नवम्बर 1951 को श्री के.सी. नियोगी की अध्यक्षता में लिया गया था तथा 12वें वित्त आयोग का गठन 1 नवम्बर, 2002 को किया गया। इस आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी. रंगराजन थे तथा अन्य सदस्य थे- श्री टी. आर. प्रसाद, प्रो. डी.के. श्रीवास्तव, शंकर एन. आचार्य अब तक 14 वित्त आयोग गठित किये जा चुके हैं। 14वें वित्त आयोग का गठन जनवरी, 2013 में वाई. वी. रेड्डी की अध्यक्षता में किया गया।
11. भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर – (b) वर्तमान समय में भारत में 29 राज्य व 7 संघ शासित प्रदेश हैं। राज्य-आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, जम्मू-कश्मीर, नागालैण्ड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना है। संघ शासित प्रदेश – दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा और नगर हवेली, दमन व दीव, पुदुचेरी, चण्डीगढ़।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here