मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – पंचवर्षीय योजनाएँ एवं विकास संकेतक

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – पंचवर्षीय योजनाएँ एवं विकास संकेतक

1. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है
(a) 2007-2012
(b) 2012-2017
(c) 2010-2015
(d) 2006-2011
उत्तर – (b) भारत में योजनागत विकास के लिए पंचवर्षीय योजना को अमल में लाया गया है। अब तक कुल 12 पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण व क्रियान्वयन किया गया है। 12वीं पंचवर्षीय योजना जिसका कार्यकाल वर्ष 2012 से 2017 है, क्रियांवित की जा रही है। इस योजना में संशोधित वार्षिक 8 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पहली पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1951-56 था तथा ग्यारहवीं योजना की अवधि 2007-12 थी।
2. ‘इंडिया विजन 2020’ किसके द्वारा तैयार किया गया है ? 
(a) एस. पी. गुप्ता समिति
(b) पंत समिति
(c) मल्होत्रा समिति
(d) नरसिम्हा समिति
उत्तर – (a) भारतीय योजना आयोग ने आने वाले वर्षों में अर्थव्यवस्था की प्रगति का पूर्वाकलन करने के लिए यह दस्तावेज ‘इंडिया विजन-2020’ तैयार किया। इसे 23 जनवरी 2003 को जारी किया गया और इसमें अगले दो दशकों में अर्थव्यवस्था की दशा, दिशा तथा अनुमान लक्ष्य आदि थे, यह दस्तावेज योजना आयोग के सदस्य श्याम प्रसाद (एस.पी.) गुप्ता की अध्यक्षता वाले विशेषज्ञ समूह ने तैयार किया। इसमें 2020 तक के लिए जो लक्ष्य और अनुमान तय किये गये। इसके अलावा तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने भी एक दृष्टिकोण मसौदा इंडिया विजन 2020 भी प्रस्तावित किया था, ताकि 2020 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा किया जा सके।
3. एक ‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें –
(a) मुद्रा पूर्ति पूर्ण रूप से नियंत्रित है
(b) घाटा वित्तीयन होता है
(c) केवल निर्यात होते हैं
(d) न निर्यात और न ही आयात होता हैं
उत्तर – (d) एक ‘बंद अर्थव्यवस्था (Closed economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें न निर्यात (exports) होते हैं और न ही आयात (Imports) होते हैं, जबकि एक खुली अर्थव्यवस्था का अर्थ है, एक ऐसा देश या समाज जहाँ किसी को किसी से भी व्यापार करने की छूट होती है अर्थात् इसमें आयात-निर्यात होते हैं।
4. इनमें से कौन ‘नीति आयोग’ से संबंधित है ?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) कौशिक बसु
(c) अमर्त्य सेन
(d) पी. चिदम्बरम
उत्तर – (a) केन्द्र सरकार ने 1 जनवरी, 2015 को 65 वर्ष पुराने योजना आयोग के स्थान पर नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इण्डिया (नीति) आयोग का गठन किया । नीति आयोग, केन्द्र और राज्य स्तरों पर सरकार को नीति के प्रमुख कारकों के सम्बन्ध में प्रासंगिक, महत्वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्ध कराएगा। वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (पदेन ) हैं तथा उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढिया हैं।
5. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब पारित हुआ था ?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2010
उत्तर – (b) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 में पारित हुआ था। उल्लेखनीय है कि इस अधिनियम के तहत ग्रामीण बेरोजगारी भूख और गरीबी से निजात पाने के लिए केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 2 फरवरी, 2006 को आंध्र प्रदेश के अनन्तपुर जिले से किया। वर्ष 2009 में केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) का नाम बदलकर अब औपचारिक रूप से महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) कर दिया गया है।
6. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था-
(a) गरीबी हटाओ
(b) सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार
(c) समावेशी विकास
(d) अपवर्जी विकास
उत्तर – (a) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 1974 को प्रारंभ हुई तथा 31 मार्च 1979 को समाप्त होनी थी, लेकिन यह योजना जनता सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दी गई थी, इस योजना का मुख्य उद्देश्य ‘गरीबी’ का उन्मूलन और आत्म निर्भरता था। इस योजना में लक्षित विकास दर 4.4% थी, जबकि वास्तव में 4.9% की विकास दर हासिल की गयी।
7. सतत विकास का आधार है – 
(a) सामाजिक दृष्टिकोण
(b) आर्थिक दृष्टिकोण
(c) पर्यावरणीय दृष्टिकोण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (*) नोट-लोक सेवा आयोग द्व द्वारा यह प्रश्न विलोपित किया गया है। सतत विकास (Sustainable Development) का आधार पर्यावरणीय दृष्टिकोण है, क्योंकि पर्यावरण सुरक्षा आज की पहली प्राथमिकता बन गया है। पर्यावरण और अर्थव्यवस्था दोनों एक-दूसरे पर निर्भर और एक-दूसरे के लिए आवश्यक हैं। अतः पर्यावरण पर होने वाले परिणामों की अवहेलना करने वाला विकास उस पर्यावरण का विनाश कर देगा जो जीवन को धारण करता है। दूसरे शब्दों में, वर्तमान पीढ़ी को आगामी पीढ़ी द्वारा एक बेहतर पर्यावरण उत्तराधिकार के रूप में सौंपा जाना चाहिए। उसका दायित्व है कि ऐसे विकास का संवर्द्धन कर प्राकृतिक और निर्मित पर्यावरण का सामंजस्य स्थापित करे, जो प्राकृतिक सम्पदा का संरक्षण कर सके।
8. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ? 
(a) सोलो मॉडल
(b) डोमर मॉडल
(c) राबिन्सन मॉडल
(d) महालनोबिस मॉडल
उत्तर – (d) द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 1956 से लागू की गई तथा 31 मार्च 1961 को समाप्त हुई। इस योजना का मूलभूत उद्देश्य देश में औद्योगीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करना था जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ आधार पर सर्वांगीण विकास किया जा सके। द्वितीय योजना भारतीय सांख्यिकीय संगठन कोलकाता के निदेशक प्रो.पी.सी. महालनोबिस के मॉडल पर आधारित थी।
9. मानव विकास सूचकांक का आधार क्या है ? 
(a) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
(b) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार
(c) स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर
(d) शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
उत्तर – (c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की विभिन्न वर्षों की मानव विकास रिपोर्ट में रोजगार को मानव विकास सूचकांक का आधार नहीं माना गया है अर्थात् मानव विकास सूचकांक स्वास्थ्य, शिक्षा व आय के स्तर के आधार पर तैयार किया जाने वाला UNDP का सूचकांक है, जिसका उच्चतम मान 1.0 तक हो सकता है। वर्ष 2015 की मानव विकास रिपोर्ट में जिन देशों के लिए मानव विकास सूचकांक का मान 0.550 से कम है, उन्हें निम्न मानव विकास वाले देश के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
10. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) भारत का वित्त मंत्री
(d) भारत का वित्त सचिव
उत्तर – (b) भारत में योजनाबद्ध विकास के लिए योजना बनाने के लिए एक राष्ट्रीय योजना का गठन किया गया। इसका गठन 15 मार्च, 1950 को भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा किया गया अर्थात् इसका संविधान में उल्लेख नहीं है। योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।
11. ‘नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन किया –
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) ए. दलाल
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर – (c) भारत में नियोजन की आवश्यकता व संभावना पर विचार करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सन् 1938 में राष्ट्रीय नियोजन समिति (नेशनल प्लानिंग कमेटी) का गठन किया । चूँकि 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस थे। अतः कमेटी का गठन में उनका ही नाम आयेगा, जबकि इस कमेटी का अध्यक्ष पण्डित जवाहर लाल नेहरू को बनाया गया था।
12. निम्नलिखित में से कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था ? 
(a) एम. एन. रॉय
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) मोरारजी देसाई
(d) श्रीमन नारायण अग्रवाल
उत्तर – (b) भारत में नियोजन व्यवस्था को अपनाए जाने के क्रम में अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रस्ताव किए गए थे। इसी क्रम में जनवरी, 1950 में जयप्रकाश नारायण ने “सर्वोदय योजना” के नाम से एक योजना प्रकाशित की। इस योजना के कुछ अंशों को सरकार ने अपनाया, लेकिन पूरी योजना को स्वीकार नहीं किया।
13. प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ-
(a) 1951-52
(b) 1956-57
(c) 1961-62
(d) 1966-67
उत्तर – (a) भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल 1951 से प्रारंभ हुई थी, जबकि इस योजना का अंतिम प्रारूप दिसम्बर, 1952 में प्रकाशित किया गया था। इस योजना की अवधि 1951 से 1956 तक थी। प्रथम पंचवर्षीय योजना में कृषि को उच्चतम प्राथमिकता प्रदान की गई थी। इसका कुल व्यय प्रावधान 2378 करोड़ का था तथा वृद्धि का दर 2.1 प्रतिशत रखा गया, जबकि प्राप्ति लक्ष्य से अधिक रही।
14. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है ? 
(a) योजना आयोग
(b) वित्त मंत्रालय
(c) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(d) रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया
उत्तर – (c) भारत में राष्ट्रीय आय की गणना केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा की जाती है। इस संगठन की स्थापना 2 मई, 1951 को की गई थी। CSO दिल्ली में स्थित है और इसकी शाखा कोलकाता में है।
15. निम्नलिखित में से 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब से कब तक है ?
(a) 2007-2012
(b) 2012-2017
(c) 2010-2015
(d) 2006-2011
उत्तर – (b) भारत में अब तक 12 पंचवर्षीय योजनाएँ क्रियान्वित हो चुकी है। 12वीं पंचवर्षीय योजना का काल 2012-17 था। 12वीं योजना में सकल घरेलू उत्पाद में वार्षिक वद्धि का लक्ष्य 8.2 प्रतिशत रखा गया था, जिसे घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है।
16. भारत वर्ष में कितने प्रतिशन लोग गरीबी की रेखा के नीचे रहते हैं ? 
(a) 29.5 प्रतिशत
(b) 23.5 प्रतिशत
(c) 40.5 प्रतिशत
(d) 27.5 प्रतिशत
उत्तर – (d) गरीबी अथवा निर्धनता से आशय उस स्थिति से है, जिससे समाज का कोई भाग जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असमर्थ रहता है। भारत में सर्वप्रथम 1973 में गरीबी का निर्धारण किया गया था। तब भारत में गरीबी का प्रतिशत 55 था। इसी तरह 1983 में 44 प्रतिशत, 1993-94 में 36 प्रतिशत, 1999-2000 में 26 प्रतिशत तथा 2004-05 में 27.5 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं, जबकि सुरेश तेंदुलकर समिति की रिपोर्ट के अनुसार देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या कुल आबादी का 37.2 फीसदी है।
17. मध्यान्ह भोजन योजना संबंधित नहीं है
(a) शैक्षिक उन्नतीकरण से
(b) सामाजिक समता से
(c) भोजन का अधिकार से
(d) शिशु पोषण से
उत्तर – (c) मध्यान्ह भोजन योजना भोजन के अधिकार से सम्बन्धित नहीं है, क्योंकि सरकार ने राइट टू फूड के लिए कानूनी मान्यता प्रदान की है
18. भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का आकार क्या है – 
(a) ₹3.64,471 करोड़
(b) ₹36,447 करोड़
(c) ₹36,44,718 करोड़
(d) ₹3,64,47, 185 करोड़
उत्तर – (c) भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) का आकार ₹36,44,718 करोड़ हैं। इस योजना में आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य 9% रखा है। 11वीं पंचवर्षीय योजना का नारा है- तीव्र समावेशी विकास।
19. निम्न में कौन-सा मानव विकास सूचकांक (ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स) में शामिल नहीं है ? 
(a) जीवन प्रत्याशा (लाइफ एक्सपेक्टेंसी)
(b) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय
(c) सामाजिक असमानता
(d) प्रौढ़ साक्षरता
उत्तर – (c) मानव विकास सूचकांक (ह्यूमन डेवलपमेंट इन्डेक्स में साक्षरता दर जीवन प्रत्याशा (लाइफ एक्स पेक्टेंसी) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय, क्रय शक्ति समता को शामिल किया जाता है, लेकिन सामाजिक असमानता इसमें शामिल नहीं की जाती है।
20. भारत निर्माण में शामिल है ( नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये )
1. अतिरिक्त एक करोड़ हेक्टेयर सुनिश्चित सिंचाई के अंतर्गत लाना
2. उन सभी गाँवों, जिनकी जनसंख्या 2000 से अधिक है, को सड़क मार्ग से जोड़ना
3. शेष सभी गाँवों को दूरभाष से जोड़ना
कूट :
(a) 1 एवं 2 सही हैं
(b) 1 एवं 3 सही हैं
(c) 2 एवं 3 सही हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) भारत निर्माण योजना के अंतर्गत रखे गये लक्ष्यों में कथन एक तथा तीन शामिल हैं, जबकि कथन दो असत्य हैं, क्योंकि भारत निर्माण योजना में 1000 तक की आबादी वाले सभी गाँवों और 300 की आबादी वाले सभी जनजातीय और पहाड़ी गाँवों को सड़कों से जोड़े जाने का लक्ष्य है न कि 2000 से अधिक जनसंख्या वाले गाँवों को।
21. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है  
(a) गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना
(b) जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकना
(c) व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने से रोकना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लक्ष्यों में गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना, जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकना, व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने से रोकना आदि सम्मिलित हैं।
22. भारतीय अर्थव्यवस्था उदारीकरण का अग्रदूत ( पायोनियर) किसको कहा जाता है ? 
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) पी. वी. नरसिम्हराव
(c) डॉ. विमल जालान
(d) पी. चिदम्बरम
उत्तर – (a) भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (पायोनियर) कहा जाता है। उन्होंने नरसिम्हाराव सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये।
23. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) को सर्वाधिक योगदान देता है ?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) सभी तीनों बराबर योगदान देते हैं।
उत्तर – (c) भारत के सकल घरेलू उत्पाद (G.D.P) में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र का है। (G.D.P) में तीन क्षेत्रों का योगदान निम्नवत् है
1. प्राथमिक क्षेत्र – 17.8%
2. द्वितीयक क्षेत्र – 26.6%
3. तृतीयक क्षेत्र – 55.6%
24. पंचवर्षीय योजनाएँ अनुमोदित करने हेतु भारत में अंतिम प्राधिकारी कौन है ?
(a) केन्द्रीय मंत्री परिषद्
(b) योजना आयोग
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (d) भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमति प्रदान करने वाला प्राधिकारी राष्ट्रीय विकास परिषद् है। जिसकी स्थापना 1952 में की गयी थी। इसका कार्य योजना आयोग द्वारा तैयार की गई योजना का अध्ययन करना तथा विचार-विमर्श के पश्चात् उसे अंतिम रूप प्रदान करना है। इसकी स्वीकृति के बाद ही योजना का प्रारूप प्रकाशित होता है।
25. भारतीय प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष वर्तमान में कौन हैं ?
(a) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(b) डॉ. सी. रंगराजन
(c) के. रघुराम
(d) दीपक पारिख
उत्तर – (b) डॉ. सी. रंगराजन जिन्हें 12वें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। बाद में उन्हें भारतीय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् का अध्यक्ष भी बनाया गया।
26. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘ग्रामीण विकास’ के लिए नहीं है ? 
(a) TRYSEM
(b) CRY
(c) JRY
(d) IRDP
उत्तर – (b) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आई.आर.डी.पी.) 2 अक्टूबर, 1980 को शुरू किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को स्वरोजगार प्रदान करना है। ‘ट्राईसेम’ कार्यक्रम ग्रामीण युवा वर्ग के प्रशिक्षण के लिए 15 अगस्त, 1979 ई. को शुरू किया गया। जवाहर रोजगार योजना अप्रैल 1989 में शुरू की गई, इसका उद्देश्य में कृषि मंदी के मौसम में ग्रामीण गरीबों को रोजगार प्रदान करना है। ‘CRY’ बच्चों के कल्याण से सम्बन्धित अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है।
27. फरवरी, 1997 के राष्ट्रीय बजट के लोकप्रिय होने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण क्या है ? 
(a) मुद्रास्फीति पर नियंत्रण
(b) बजह घाटे पर कमी
(c) केन्द्रीय कर्मचारियों की वेतनवृद्धि इत्यादि
(d) प्राय: सभी करों में कमी
उत्तर – (d)
28. निम्न में से किस क्षेत्र की विकास दर में बहुत कम रोजगार लोच है ?
(a) निर्माण
(b) वित्तीय सेवाएं
(c) मिश्रित कृषि
(d) मैन्युफैक्चरिंग (विनिर्माण)
उत्तर – (c) मिश्रित कृषि क्षेत्र की विकास दर में बहुत कम रोजगार है। फसलोत्पादन के साथ-साथ जब पशुपालन भी आय का श्रोत हो तो ऐसे खेती को मिश्रित खेती कहते हैं । मिश्रित खेती में फसलोत्पादन के साथ केवल दुधारू गाय एवं भैंस पालन तक ही सीमित रखा गया है। जब फसलोत्पादन के साथ गाय-भैंस के अलावा भेड़-बकरी अथवा मुर्गी पालन भी किया जाता है। तब ऐसे प्रक्षेत्र को विविधीकरण खेती की श्रेणी में रखा जाता है।
29. सातवीं पंचवर्षीय योजना मार्च, 1990 में समाप्त हुई थी, आठवीं पंचवर्षीय योजना कब आरम्भ हुई ? 
(a) अप्रैल, 1990
(b) जनवरी 1991
(c) सितम्बर, 1991
(d) अप्रैल, 1992
उत्तर – (d) सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल, 1985 से 31 मार्च, 1990 तक थी। इसी पंचवर्षीय योजनाकाल में इन्दिरा आवास योजना 1985-86 में, जवाहर रोजगार योजना (J.R.Y) 28 अप्रैल, 1989 को तथा नेहरू रोजगार योजना (NRY) अक्टूबर, 1989 को प्रारम्भ की गईं। सातवीं पंचवर्षीय योजना के पश्चात् 1 अप्रैल, 1990 से 31 मार्च, 1992 तक दो वर्षों के लिए वार्षिक योजनाएँ चलायी गईं। इन दो वार्षिक योजनाओं के बाद 1 अप्रैल, 1992 से 31 मार्च, 1997 तक आठवीं योजना प्रवर्तित की गई नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल, 1997 से 31 मार्च, 2002 तक तथा दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 1 अप्रैल, 2002 से 31 मार्च, 2007 तक है तथा 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 तक के लिए 11वीं पंचवर्षीय योजना लागू की गई और 2012-17 तक 12वीं पंचवर्तीय योजना चली।
30. भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना में प्रस्तावित व्यय लगभग कितना है ?
(a) ₹5,01,000 करोड़
(b) ₹9,000 करोड़
(c) ₹7,98,000 करोड़
(d) ₹10,07,000 करोड़
उत्तर – (c) आठवी पंचवर्षीय योजना (1992-1997) केन्द्र में राजनीतिक अस्थिरता के कारण दो वर्ष देर से प्रारंभ हुई। आठवीं योजना का मूलभूत उद्देश्य विभिन्न पहलुओं में मानव विकास करना था। आठवीं योजना की सबसे प्रमुख बात यह रही कि कम लागत पर सकल घरेलू उत्पाद में औसत वार्षिक संवृद्धि दर 6.8 प्रतिशत अनुमानित की गयी, जो योजना के 5.6 प्रतिशत के लक्ष्य से 1.2 प्रतिशत अधिक थी। आठवीं पंचवर्षीय योजना में ₹798000 करोड़ कुल परिव्यय का प्रावधान था जिसमें से ₹434100 करोड़ सार्वजनिक क्षेत्र के परिव्यय के लिए था। नौवीं पंचवर्षीय 1997- से 2002 तक थी तथा दसवीं पंचवर्षीय योजना 2002 से 2007 तक थी।
31. वर्ष 1991-92 में भारत में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय लगभग कितनी थी ?
(a) ₹4,500
(b) ₹5,500
(c) ₹7,500
(d) ₹10,500
उत्तर – (c) भारत में सर्वप्रथम 1868 ई. में दादाभाई नौरोजी ने अपनी पुस्तक ‘पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया तथा प्रति व्यक्ति आय ₹20 प्रदर्शित किया। उनके पश्चात फिण्डले, जोशी आदि ने भी राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया। परन्तु इन अनुमानों की मान्यताओं का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं था। स्वतन्त्रता के पश्चात 1949 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय आय से संबंधित आंकड़ों के महत्व को समझते हुए इसका अनुमान लगाने के लिए प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ‘पी.सी. महालनोबिस’ की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया। इस समिति ने ‘उत्पादन गणना विधि’ तथा आय गणना विधि’ दोनों का प्रयोग किया था। 1954 के पश्चात केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन का मुख्यालय दिल्ली में है, परन्तु कोलकाता स्थित इसकी इकाई में औद्योगिक आंकड़ों से जुड़े अधिकांश कार्य संपन्न किये जाते हैं। प्रश्नकाल 1991-92 में प्रतिव्यक्ति वार्षिक आय ₹7500 थी। वर्तमान में भारत की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2014-15 में ₹6,452.58 अनुमानित है।
32. आठवीं पंचवर्षीय योजना के लिये योजना आयोग ने वृद्धि दर आंकलित की है ?  
(a) 5%
(b) 5.6%
(c) 6.5%
(d) 7.5%
उत्तर – (b) आठवीं पंचवर्षीय योजना में योजना आयोग ने वृद्धि दर 5.6% रखी थी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *