मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – बैंकिंग एवं व्यापार

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – बैंकिंग एवं व्यापार

1. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई ? 
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957
उत्तर – (b) अखिल भारतीय ग्रामीण साख सर्वेक्षण समिति ने सिफारिश की थी कि अर्थव्यवस्था की सामान्य रूप से तथा ग्रामीण क्षेत्र की विशिष्ट रूप से सेवा करने के लिए इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का अधिग्रहण करके राज्य की सहभागिता वाले तथा जो राज्य द्वारा आयोजित था, राज्य के स्थायित्व वाले या राज्य सहयोगी बैंकों को मिलाकर भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की जानी चाहिए। इसी सिफारिश को कार्यरूप देते हुए मई, 1955 में भारतीय संसद ने एक अधिनियम पारित किया जिसके तहत 1 जुलाई, 1955 को भारतीय स्टेट बैंक अस्तित्व में आया।
2. वस्तु एवं सेवा कर एक टास्क फोर्स द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जिसके अध्यक्ष थे – 
(a) विजय केलकर
(b) मोटेंक सिंह अहलूवालिया
(c) अरुण जेटली
(d) नरसिम्हम
उत्तर – (a) पूर्व वित्त सचिव तथा वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे विजय केलकर की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स द्वारा वस्तु एवं सेवा कर प्रस्तावित किया गया था। केलकर को 3 फरवरी, 2010 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वरिष्ठ अर्थशास्त्री केलकर को देश में आर्थिक सुधारों में बड़ी भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
3. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है 
(a) नाबार्ड
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) आई.सी.आई.सी.आई.
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर – (b) भारतीय स्टेट बैंक का जन्म 2 जून, 1806 को बैंक ऑफ कलकत्ता के रूप में हुआ था। संसद द्वारा पारित एक कानून के तहत जुलाई, 1955 को इसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया। SBI 126 अरब डॉलर की आस्तियों तथा 1 अरब डॉलर से अधिक के सालाना लाभ के साथ देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। SBI ने 13.5% का पूंजी पर्याप्तता मानक प्राप्त कर लिया है तथा इसका बाजार पूँजीवाद 34.483 करोड़ का है।
4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शेयर बाजार के संदर्भ में अप्रासंगिक है ?
(a) सेन्सेक्स
(b) बी.एस.ई.
(c) निफ्टी
(d) सैप्स
उत्तर – (d) प्रश्न में दिए सेन्सेक्स, बी.एस.ई. तथा निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक हैं अर्थात् सैप्स शेयर बाजार के संदर्भ में अप्रासंगिक है। BSE (बॉम्बे मुंबई) स्टॉक एक्सचेन्ज एशिया का सबसे पुराना है। यह 1875 में स्थापित किया गया था। सेंसेक्स सूचकांक की रचना वर्ष 1986 में की गई थी, जबकि 28 जुलाई, 1998 को NSE-50 का नाम बदलकर S & PeNX Nifty किया गया।
5. विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है ?
(a) आयात के गुणों से
(b) निर्यात के गुणों से
(c) विदेशी व्यापार गुणक से
(d) भुगतान संतुलन से
उत्तर – (d) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साम यतः सभी देश एक-दूसरे के साथ माल का आयात-निर्यात करते हैं, सेवाओं का आदान-प्रदान करते हैं और राशि का लेन-देन भी करते हैं। इस प्रकार एक निश्चित अवधि के पश्चात् इन सभी मदों पर लेन-देन का यदि हिसाब निकाला जाये तो किसी देश को दूसरे से भुगतान लेना शेष होता है और दूसरे देश को किसी तीसरे देश का भुगतान चुकाना शेष रहता है। विभिन्न देशों के बीच इस प्रकार के पारस्परिक लेन-देन के शेष को भुगतान शेष (Balance of payment) कहते हैं ।
6. निम्न में से कौन सा देश भारत के सम्पूर्ण आयात का सबसे बड़ा स्रोत है ?
(a) यू.ए.ई.
(b) स्विट्जरलैण्ड
(c) हाँग काँग
(d) चीन
उत्तर – (d) प्रश्न में दिए गए विकल्पों में भारत के सम्पूर्ण आयात का सबसे बड़ा स्रोत चीन है। भारत द्वारा चीन से आयात की जाने वाली वस्तुओं में मशीनें, विद्युत मशीनरी व आर्गेनिक रसायन मुख्य हैं। इनके अतिरिक्त रेशम व रेशम उत्पादन, स्टील उत्पाद, टेक्सटाइल फैब्रिक्स ग्लास एवं ग्लास वेयर पेंट्स एवं प्लास्टिक का आयात भी चीन से किया जबकि भारत द्वारा चीन को किए जाने वाले निर्यातों में खनिज पदार्थ सी फूड व रसायन प्रमुख हैं। हालांकि निर्यात की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार अमेरिका है। भारत को खनिज तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश सऊदी अरब है।
7. निम्नलिखित में से कौन-सी बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है? 
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर – (d) भारत के केन्द्रीय बैंक के रूप में 1 अप्रैल, 1935 को 5 करोड़ की अधिकृत पूंजी के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की स्थापना हुई। 1 जनवरी, 1949 को (RBI) का राष्ट्रीयकरण किया। इसका मुख्यालय मुम्बई में है।
8. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निम्नलिखित में से किसके बदले में मुद्रा – निर्गमन करता है ? 
(a) स्वर्ण
(b) विदेशी प्रतिभूति
(c) भारत सरकार की प्रतिभूति
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d) भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है; जो स्वर्ण, विदेशी प्रतिभूति तथा भारत सरकार की प्रतिभूति के बदले में मुद्रा निर्गमन करता है।
9. बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग का प्रस्तावित स्तर है –
(a) 76 प्रतिशत
(b) 51 प्रतिशत
(c) 49 प्रतिशत
(d) 26 प्रतिशत
उत्तर – (c) सरकार ने बीमा अधिनियम में संशोधन के लिए इन्शुरेन्स एफ.डी.आई. बिल के द्वारा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा 26% से बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर दी है।
निर्देश: निम्न प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है ‘अभिकथन (A)’ एवं दूसरे को ‘कारण (R)’ आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं प्रश्न का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है।
(a) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकशः सही हैं, किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है।
10. अभिकथन (A) : लेहमन ब्रदर्स ( यू.एस. की एक निवेश बैंकिंग कंपनी) ने सितंबर, 2008 में दिवालियापन संरक्षण अध्याय 11 दायर की।  
कारण (R) : सबप्राइम लैंडिंग (उत्तम से कम उधार) वित्तीय संकट के मुख्य कारणों में से एक थी।
उत्तर – (a) अमेरिका की निवेशक बैंकिंग कंपनी लेहमन ब्रदर्स ने सब प्राइम संकट के कारण खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए अमरीकी नियामकों के समक्ष आवेदन सितंबर, 2008 में किया। इसके कारणों में सब प्राइम लैंडिंग (उत्तम से कम उधार) वित्तीय संकट का एक मुख्य कारण था। अतः कथन- कारण दोनों सही तथा व्याख्या भी सही है। लेहमन ब्रदर्स की स्थापना 1850 में हेनरी लेहमन व उनके दो भाइयों द्वारा की गई थी।
11. किस वर्ष में नाबार्ड की स्थापना हुई ?
(a) 1992
(b) 1982
(c) 1962
(d) 1952
उत्तर – (b) राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना 12 जुलाई, 1982 (NABARD) को की गई थी। यह देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध करने वाली शीर्ष संस्था है।
12. बारहवें वित्त आयोग अध्यक्ष कौन थे? 
(a) अमर्त्य सेन
(b) सी. रंगराजन
(c) वी.वी. रेड्डी
(d) विमल जालान
उत्तर – (b) 1 नवम्बर, 2002 में डॉ. सी. रंगराजन की अध्यक्षता में 12वें वित्त आयोग का गठन किया गया था। जिसने अपनी रिपोर्ट 30 नवम्बर, 2004 को दी। आयोग की सिफारिशें 2005-10 की अवधि के लिए हैं।
13. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष में की गई ? 
(a) 1977
(b) 1976
(c) 1974
(d) 1975
उत्तर – (d) प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना विशेषकर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के उन लोगों को बैंकिंग सुविधाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से की गई । आरम्भ 2 अक्टूबर, 1975 को पाँच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित किए गए।
14. सम्पदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष में लागू किया गया ? 
(a) 1991
(b) 1976
(c) 1957
(d) 1948
उत्तर – (c) भारत में सर्वप्रथम सम्पदाकर  Wealth Tax) वर्ष 1957 में लागू किया गया था।
15. किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबन्धन अधिनियम प्रभावी हुआ ? 
(a) 2003
(b) 2002
(c) 2000
(d) 1999
उत्तर – (b) नोट- उक्त प्रश्न त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि हिन्दी के अनुसार FERA के स्थान पर FEMA होना चाहिए था। साथ ही FEMA का अस्तित्व 2000 में आ चुका था, लेकिन प्रभावी 2002 से हुआ। अतः सही उत्तर (b) विकल्प है।
16. सेवा कर की वर्तमान दर भारत में कितने प्रतिशत है? 
(a ) 14%
(b) 12%
(c) 10%
(d) 8%
उत्तर – (b) 12% (तात्कालिक)
17. चालू वित्तीय वर्ष 2006-07 में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा निर्यातों का % डॉलर में निर्धारित लक्ष्य क्या है?
(a) 20%
(c) 25%
(b) 10%
(d) 15%
उत्तर – (a) अण्डमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप में बिक्री कर लागू नहीं है, जबकि उत्तर प्रदेश तमिलनाडु तथा पाण्डिचेरी में वेट लागू नहीं है। 19. भारत में वर्ष 2005-06 में सर्वाधिक विकास दर दर्ज करने वाला क्षेत्र है
18. किस राज्य / केन्द्र शासित क्षेत्र में बिक्री कर लागू नहीं है ?
(a) अण्डमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप
(b) पाण्डिचेरी
(c) गोवा, अरुणाचल प्रदेश
(d) सभी राज्य एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों में बिक्री कर लागू है
उत्तर – (a) अण्डमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप में बिक्री कर लागू नहीं है, जबकि उत्तर प्रदेश तमिलनाडु तथा पाण्डिचेरी में वेट लागू नहीं है।
19. भारत में वर्ष 2005-06 में सर्वाधिक विकास दर दर्ज करने वाला क्षेत्र है –
(a) ऑटोमोबाइल्स
(b) लौह एवं इस्पात
(c) रत्न और आभूषण
(d) सीमेन्ट
उत्तर – (a) देश में वर्ष 2005-06 के दौरान सर्वाधिक विकास दर प्राप्त करने वाला क्षेत्र ऑटोमोबाइल्स रहा।
20. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे का सबसे अधिक योगदान है – 
(a) राजस्व घाटा
(b) आय-व्यय घाटा
(c) राजकोषीय घाटा
(d) प्राथमिक घाटा
उत्तर – (c) राजकोषीय घाटा
21. केलकर टॉस्क फोर्स की सिफारिशों के  संबंध किससे हैं ?
(a) बैंकिंग से
(b) करों से
(c) विदेशी निवेश से
(d) व्यापार से
उत्तर – (b) केलकर टॉस्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध करों से है।
22. उत्पाद शुल्क क्या है ? 
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) एक प्रकार का उपभोग कर
(d) एक प्रकार का विक्रय कर
उत्तर – (a) उपभोक्ता के व्यय पर लगाया जाने वाला वह कर जिसका तात्कालिक भुगतान तो कोई एक व्यक्ति करता है, परंतु वह व्यक्ति उसे दूसरे पर हस्तांतरित कर देता है।
23. ‘बुल्स एवं बीयर्स’ वाक्यांश का सम्बन्ध किससे है ? 
(a) आयकर विभाग
(b) मुद्रा बाजार
(c) स्टॉक एक्सचेन्ज
(d) मवेशी मेला
उत्तर – (c) ‘बुल्स’ तथा ‘बीयर्स’ शब्द का संबंध शेयर बाजार से है। ‘बुल’ (तेजड़िया) शेयर बाजार में तेजी लाता है, जबकि ‘बीयर्स’ (मदाड़िया) शेयर बाजार में मंदी लाता है।
24. यूरोपीय राष्ट्रों की एकीकृत मुद्रा निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(a) पाण्उड-फ्रैंक
(b) यूरो
(c) ड्यूश मार्क- लीरा
(d) यूरो-फ्रैंक
उत्तर – (b) 1 जनवरी, 1999 से यूरोपीय समुदाय की साझी मुद्रा चलन में आ गयी। किन्तु नकद सौदों के रूप में इसका प्रयोग 1 जनवरी, 2002 से प्रारम्भ हुआ। यूरोपीय संघ के 12 देशों ने एकल मुद्रा ‘यूरो’ को अपनाया है। ब्रिटेन, डेनमार्क तथा नीदरलैण्ड ने इसे अभी नहीं अपनाया।
25. विगत महीनों में दक्षिणी-पूर्वी एशियाई देशों में मुद्राओं के मूल्य में भारी गिरावट से भारत के निर्यातों पर क्या असर पड़ा है ?
(a) अनुकूल
(b) प्रतिकूल
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) कुछ निर्यातों पर अनुकूल कुछ पर प्रतिकूल
उत्तर – (d)
26. निम्नलिखित में से किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जा सकता है ?
(a) निर्यात प्राप्तियाँ
(b) अनिवासी भारतीयों की जमाएँ
(c) विदेशी पोर्टफोलियो
(d) (b) एवं (c) दोनों
उत्तर – (d) अनिवासी भारतीयों द्वारा जमा मुद्राएँ तथा विदेशी पोर्टफोलियो को भुगतान संतुलन के पूंजीगत खाते के अंतर्गत रखा जाता है। यह तरल मुद्रा होती है, जिसे देनदार जब चाहे वापस ले सकता है। इसलिए इसे ‘उड़नशील मुद्रा’ कहा जाता है।
27. बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य क्या है ? 
(a) बैंक
(b) आर्थिक विज्ञान
(c) कीमतें
(d) श्रमिक संघ
उत्तर – (c) बाजार के लिए कीमतों का होना सबसे अधिक आवश्यक है। कीमत निर्धारण के आधार पर बाजार प्रणाली काम करती है। कीमतों पर निर्धारण मांग एवं पूर्ति की शक्तियों द्वारा होता है। बाजार के अस्तित्व के लिए बैंक, आर्थिक विभाग एवं श्रमिक संघ सहायक तत्व है।
28. भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहाँ है? 
(a) मुम्बई में
(b) कलकत्ता में
(c) दिल्ली में
(d) अहमदाबाद में
उत्तर – (a) शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव किसी देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति का संकेतक होता है। इसीलिए शेयर बाजार को ‘अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर’ कहते हैं। वर्तमान में भारत में कुल 23 मान्यता प्राप्त शेयर मार्केट हैं। भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय यहाँ की आर्थिक एवं व्यावसायिक राजधानी मुम्बई में है। मुम्बई शेयर बाजार (B.S.E.) भारत का ही नहीं बल्कि एशिया महाद्वीप का सबसे पुराना शेयर मार्केट है। इसकी स्थापना 9 जुलाई, 1875 को हुई थी। वित्त मंत्रालय द्वारा गठित की गई एम.जे. फेरवानी समिति की सिफारिश पर 26 अप्रैल, 1993 को मुम्बई के ‘वर्ली’ में राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (N.S.E.) की स्थापना की गई। राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का प्रवर्तक भारतीय औद्योगिक विकास बैंक है। भारत में शेयरों के कारोबार के विनियमन के लिए 12 अप्रैल, 1988 के भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना की गई है।
29. वित्तीय ( फिस्कल) नीति का सम्बन्ध निम्नांकित में से किससे है ? 
(a) मुद्रा की उस मात्रा से जो बैंक अर्थतंत्र में डालते हैं
(b) कर लगाने और शासन के व्यय से सम्बन्धित नीति
(c) शेयर बाजारों को नियंत्रित करने सम्बन्धी नीति
(d) देश के अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से सम्बन्धों के बारे में नीति
उत्तर – (b) वित्तीय या राजकोषीय नीति (फिस्कल पालिसी) की घोषणा वित्तमंत्री द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने बजट भाषण में की जाती है। फिस्कल पालिसी में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के आरोपण तथा करों की दरों के निर्धारण तथा सरकार की प्राप्तियों के बारे में प्रावधान तथा सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले व्ययों के सम्बन्ध में अपनाई जाने वाली नीतियों का उल्लेख रहता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की जाने वाली मौद्रिक एवं साख नीति का प्रमुख उद्देश्य रुपए की विनिमय स्थिरता, कीमत स्थिरता तथा आर्थिक स्थिरता बनाए रखना होता है।
30. अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (आई.डी.ए.) की व्यवस्था कौन-सी संस्था करती है ?
(a) विश्व बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(d) अमेरिका का संघीय बैंक
उत्तर – (a) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ विश्व बैंक की एक अनुषंगी संस्था है। इसकी स्थापना 24 सितम्बर, 1960 को की गई थी। वर्तमान में इसकी सदस्य संख्या 180 हो गयी है। अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (आई.डी.ए.) से प्राप्त ऋणों पर कोई व्याज नहीं देना होता है तथा यह ऋण विश्व के निर्धन राष्ट्रों को ही उपलब्ध कराए जाते हैं।
31. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां है ? 
(a) टोकियो
(b) बीजिंग
(c) बैंकॉक
(d) मनीला
उत्तर – (d) 1967 ई. में एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना अमेरिका एवं जापान के सहयोग से की गई थी। इसका मुख्यालय फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में है।
32. भारत द्वारा निम्न में से किसके निर्यात से अधिकतम विदेशी मुद्रा अर्जित की जाती है ? 
(a) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं
(b) हस्तकला सामग्री
(c) चमड़ा सामग्री
(d) इन्जीनियरिंग वस्तुएं
उत्तर – (b) हस्तशिल्प की सामग्री के निर्यात से भारत को सर्वाधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। हस्तशिल्प की वस्तुओं में सर्वाधिक मूल्य का निर्यात सिले सिलाए वस्त्रों का होता है। सिले वस्त्रों का निर्यात मुख्य रूप से इंग्लैण्ड, अमेरिका तथा जर्मनी आदि देशों को किया जाता है। भारत को सर्वाधिक विदेशी मुद्रा पेट्रोलियम पदार्थों के आयात में खर्च करनी पड़ती है।
33. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है ? 
(a) पेट्रोलियम पदार्थ
(b) उर्वरक
(c) हथियार
(d) विद्युत गृह मशीनरी
उत्तर – (a)
34. भारतीय मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति किस वर्ष से लागू की गई ?  
(a) 1947 ई. से
(b) 1957 ई. से
(c) 1935 ई. से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) भारतीय मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति 1 अप्रैल, 1957 को लागू की गई थी। मुद्रा की इस दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित नया पैसा 1 अप्रैल, 1957 से पैसा हो गया । हिल्टन यंग आयोग की सिफारिश पर पारित किए गए ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को की गई थी, आर.बी.आई. के प्रथम गवर्नर आस्बोर्न स्मिथ थे। जनवरी, 1949 को भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। रिजर्व बैंक को भारत में करेन्सी नोटों के निर्गमन का एकाधिकार प्राप्त है।
35. इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है ?  
(a) गैट के डायरेक्टर जनरल द्वारा उरुग्वे वार्ताओं के गतिरोध को हल करने के लिए बनाए गए प्रस्तावों को डंकल ड्राफ्ट’ कहा जाता है।
(b) डंकल ड्राफ्ट में बौद्धिक सम्पत्ति के अधिकारों से सम्बन्धित प्रस्ताव भी शामिल हैं
(c) डंकल प्रस्तावों में व्यापार से सम्बन्धित विनियोजन के उपाय भी समाविष्ट हैं
(d) डंकल प्रस्तावों में शिमला समझौते के आधार पर भारत-पाक सम्बन्धों को सुदृढ़ बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है।
उत्तर – (d) जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड) में 30 अक्टूबर, 1947 को 23 देशों द्वारा किया गया समझौता गैट (GATT) के नाम से जाना जाता है। गैट समझौता 1 जनवरी, 1949 से लागू हुआ। गैट के तत्कालीन महानिदेशक आर्थर डंकल ने 20 दिसम्बर, 1991 को प्रस्तुत ‘डंकल प्रस्ताव’ में गैट की उरुग्वे वार्ताओं के गतिरोध को हल करने का नया फार्मूला रखा। अप्रैल, 1994 में 124 देशों द्वारा हस्ताक्षरित ‘डंकल प्रस्तावों में बौद्धिक सम्पदा अधिकार के व्यापार से सम्बन्धित पहलू ( TRIPS) तथा व्यापार से सम्बन्धित निवेश (विनियोजन ) के उपायों (TRIMS) को समाविष्ट किया गया था। गैट समझौते पर हस्ताक्षर के परिणामस्वरूप 1 जनवरी, 1995 को ‘विश्व व्यापार संगठन’ (World Trade Organisation, W.T.O.) की स्थापना हुई है, जिसका मुख्यालय जेनेवा में स्थापित हुआ। भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 में हुए शिमला समझौते का डंकल प्रस्ताव से कोई सम्बन्ध नहीं है।
36. चेलैया समिति का सम्बन्ध है – 
(a) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार
(b) बैंकिंग प्रणाली में सुधार
(c) आयात-निर्यात नीति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की संरचना का अध्ययन करने के लिए भारत सरकार ने 29 अगस्त, 1991 को राजा जे. चेलैया की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। चेलैया समिति ने भारतीय कर ढांचे को अधिक न्यायपूर्ण कार्यकुशल एवं विस्तृत आधार वाला बनाने के दृष्टिकोण को अपनाया है। भारत सरकार ने चेलैया समिति के सुझावों को 1991 ई. के बाद पूर्णत: लागू किया।
37. बैंक दर क्या है ?
(a) ब्याज की दर जो रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों से लेता है।
(b) ब्याज की दर जो बैंक कर्जदारों से लेता है।
(c) ब्याज की दर जो सहकारी बैंक अपने कर्जदारों से लेते हैं
(d) ब्याज की दर जो व्यावसायिक बैंक जमाकर्ता को देते हैं।
उत्तर – (a) बैंक दर ब्याज की वह दर रिजर्व बैंक अन्य व्यावसायिक बैंकों से लेता है।
38. नरसिम्हन रिपोर्ट का सम्बन्ध किसके पुनर्गठन / पुन: संरचना से है ? 
(a) आयकर
(b) विक्रयकर
(c) बैंकिंग संस्थान
(d) बीमा उद्योग
उत्तर – (c) नरसिम्हन समिति का गठन बैंकों में सुधार लाने हेतु किया गया है।
39. निम्न में से कौन-सा कर (Tax) प्रत्यक्ष कर नहीं है? 
(a) आयकर
(b) उत्पाद शुल्क
(c) बिक्री कर
(d) सम्पत्ति कर
उत्तर – (c) बिक्री कर एक अप्रत्यक्ष कर है, जिसे सरकार दुकानदारों से वसूलती है और दुकानदार क्रेता से वसूलता है। आयकर सम्पत्ति कर तथा उत्पाद कर तीनों प्रत्यक्ष कर हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *