मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – मध्य प्रदेश की राजव्यवस्था

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – मध्य प्रदेश की राजव्यवस्था

1. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ? 
(a) 1997
(b) 1995
(c) 1993
(d) 1991
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम, 1995 (दिनांक 19 मई, 1995 को राज्यपाल की अनुमति प्राप्त हुई, अनुमति मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) में दिनांक 23 मई, 1995 को प्रथम बार प्रकाशित की गई (” भारत के संविधान के अनुच्छेद-243 य के प्रयोजना के लिए, जिला योजना समितियों का गठन करने तथा उससे आनुषंगिक विषयों के लिए अधिनियम”। धारा- 1 (1) इस अधिनियम का संक्षिप्त नाम मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम 1995 है। इसका विस्तार सम्पूर्ण मध्य प्रदेश पर है। 73वें 74वें संविधान संशोधन के बाद संविधान के अनुच्छेद 243 द्वारा प्रत्येक जिले में जिला योजना समिति गठित का प्रावधान किया गया। इसी के परिपालन में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह अधिनियम पारित किया गया।
2. ‘तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम’ में वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाला संगठन है
(a) आई.एम.एफ.
(b) आई.एफ.सी.
(c) आई.एफ.ए.डी.
(d) आई.आई.एम.ए.
उत्तर – (c) महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयफेड (इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट परियोजना रोम) की सहायता से प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही है। 5 जून, 2006 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किये गये इस प्रोग्राम को प्रदेश के 6 जिलों-बालाघाट, डिण्डोरी, पन्ना, छतरपुर, मंडला व टीकमगढ़ में लागू किया गया।
3. इनमें से कौन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव नहीं रहे हैं? 
(a) आर.पी. नाइक
(b) बी.के. दुबे
(c) आर. एस. खन्ना
(d) पी.के.  नरोन्हा
उत्तर – (d) प्रश्न में दिए गए नामों में से पी. के. नरोन्हा कभी भी मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव नहीं
रहे, बल्कि प्रदेश के दूसरे मुख्य सचिव आर. पी. नरोन्हा थे। जबकि शेष तीनों मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रहे हैं। जिनका कार्यकाल इस प्रकार रहा
क्र. सचिव नाम – कार्यकाल
1. आर. पी. नाइक – 18/11/1969 से 06/09/1972
2. बी. के. दुबे –  06/01/1980 से 29/10/1980
3. आर. एन. खन्ना –  01/10/1989 से 31/03/1990
4. मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2013 में कितनी महिलाएँ निर्वाचित हुई थीं ?
(a) 20
(b) 22
(c) 25
(d) 28
उत्तर – (*) नोट-इस प्रश्न को आयोग द्वारा निरस्त किया गया। मध्य प्रदेश की 14वीं विधानसभा के लिए चुनाव 25 नवम्बर, 2013 को सम्पन्न हुए, जिनके परिणाम 8 दिसम्बर, 2013 को आए, जिसमें भा.ज.पा. 230 सीटों में से 165 सीट जीतकर दोबारा सत्ता में आई, जबकि कांग्रेस को 58 सीटों पर सफलता मिली। इन चुनावों में प्रदेश की 22 महिलाएँ भी निर्वाचित हुई ।
क्र. सदस्य (महिला) – निर्वाचन क्षेत्र
1. चिटनिस, श्रीमती अर्चना मंत्री (180)बुरहानपुर
2. बघेल, श्रीमती रंजना (मंत्री) (199) मनावर
3. देवी, श्रीमती इमरती (19) डबरा
4. पंथी, डॉ. श्रीमती विनोद (35) बीना
5. यादव, श्रीमती मीरा दीपक (46) निवाड़ी
6. यादव, श्रीमती ललिता (51) छतरपुर
7. यादव, श्रीमती रेखा (53) मलहरा
8. खटीक, श्रीमती उमादेवी (57) हटा
9. प्रजापति, श्रीमती पन्नाबाई (73) मनगवां
10. माण्डवे, कुमारी मीना सिंह (90) मानपुर
11. सिंह, श्रीमती प्रतिभा (96) बरगी
12. मरावी, श्रीमती नंदनी (102) सिहोरा
13. उरैती, श्रीमती गंगाबाई (103) शहपुरा
14. पटैरिया, श्रीमती नीता (115) सिवनी
15. ठाकुर, श्रीमती शशि (117) लखनादौन
16. स्थापक, श्रीमती साधना (121) गाडरवारा
17. उइके, श्रीमती गीता रामजीलाल (132) घोड़ाडोंगरी
18. रावत, श्रीमती सुलोचना (192) जोबट
19. गौड, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह (207) इन्दौर – 4
20. परूलेकर, डॉ. कल्पना  (213) महिदपुर
21. खराड़ी, श्रीमती लक्ष्मीदेवी (219) रतलाम ग्रामीण
22. लोबो, श्रीमती लोरेन बी. (231) नाम निर्दिष्ट
5. मध्य प्रदेश के राज्य पक्षी का नाम है
(a) मोर
(b) मूरहेन
(c) शाही बुलबुल (पैराडाइस फ्लाइकैचर)
(d) तोता
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश सरकार ने 1 नवंबर 1981 को प्रदेश के रजत जयंती अवसर पर राज्य प्रतीक अधिनियम 1981 पारित कर राज्य के प्रतीक चिन्हों जैसे राजकीय पशु, वृक्ष, फूल, पक्षी आदि को घोषित किया। इसी अधिनियम के द्वारा मध्य प्रदेश के ‘दूधराज’ पक्षी को राज्य पक्षी घोषित किया गया। इसे ‘शाह बुल- बुल’ (पैराडाइज फ्लाई कैचर ) भी कहा जाता है। अन्य नाम टिटैनी एवं महारैनी है। यह सुंदर पक्षी है, जिसकी पहचान सफेद एवं काली कलंगी तथा लहराती सफेद पूँछ से है। यह निश्चित आयु होने पर शरीर का रंग बदल लेता है और विश्व का संभवतः यह एकमात्र पक्षी है, जो रंग बदलता है। म.प्र. का राज्य पशु बारहसिंगा, राज्य वृक्ष बरगद तथा राज्य पुष्प सफेद लिली है।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा मध्य प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल नहीं रहे हैं ?
(a) जस्टिस एन. डी. ओझा
(b) जस्टिस पी.वी. दीक्षित
(c) जस्टिस जी.डी. दीक्षित
(d) जस्टिस जी.वी. सिंह
उत्तर – (c) दिये गये विकल्पों में से जस्टिस जी.डी. दीक्षित कभी भी मध्य प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल नहीं रहे न राज्यपाल। जबकि शेष तीनों मध्य प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल रहे हैं। जिनका कार्यकाल इस प्रकार हैं
क्र. म.प्र. के कार्यवाहक राज्यपाल – कार्यकाल / अवधि
1  जस्टिस पी.वी. दीक्षित – 03/02/1966 से 09/02/1966.
2.  जस्टिस जी.पी. सिंह- 26/05/1981 से 09/07/1981
3. जस्टिस जी.पी. सिंह  – 21/09/1983 से 07/10/1983
4. जस्टिस एन. डी. ओझा – 01/12/1987 से 29/12/1987
 5. जस्टिस के.एम. सेठ  – 02/05/2004 से 29/06/2004
7. 73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य है ? 
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर – (a) भारतीय संविधान में 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 पंचायती राज की स्थापना की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है, जिसका अभिपालन करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार 29 दिसम्बर, 1993 को मध्य प्रदेश विधानसभा में मध्य प्रदेश पंचायत राज विधेयक 1963 प्रस्तुत किया गया तथा 30 दिसम्बर, 1993 को पारित कराया।
8. मध्य प्रदेश में विधान सभा सीटों की संख्या है ? 
(a) 230
(b) 232
(c) 225
(d) 216
उत्तर – (a) मध्य प्रदेशों में विधानसभा सीटों की संख्या 230 है, जबकि लोक सभा की 29 सीटें तथा राज्यसभा के लिए 11 सीटें हैं। हालांकि अविभाजित मध्य प्रदेश में 320 विधानसभा सीटें थीं, लेकिन सन्  2000 में मध्य प्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ नया राज्य बन जाने से 90 विधानसभा सीटों छत्तीसगढ़ में चली गईं, जिससे वर्तमान में 230 विधानसभा सीटें हैं।
9. मध्य प्रदेश का महालेखाकार कार्यालय (AGMP) निम्नांकित में से किस शहर में स्थित है ? 
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) जबलपुर
 (d) रीवा
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश का महालेखाकार कार्यालय (AGMP) प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित है।
10. 1-11-2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्य मंत्री कौन था ? 
(a) अर्जुन सिंह
(b) दिग्विजय सिंह
(c) सुन्दरलाल पटवा
(d) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
उत्तर – (b) 1 नवम्बर, 2000 को म.प्र. का विभाजन कर नवीन छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया। राज्य विभाजन के समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह थे। उनका कार्यकाल 7/12/1993 से 30/11/1998 एवं 1/12/1998 से 8/12/2003 तक रहा |
11. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ? 
(a) विमला शर्मा
(b) विजया राजे सिंधिया
(c) निर्मला यादव
(d) उमा भारती
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की नेता सुश्री उमा भारती को प्राप्त है। वे 8 दिसम्बर, 2003 से 22 अगस्त, 2004 तक म.प्र. की मुख्यमंत्री रही, जबकि विमला शर्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं निर्मला यादव कभी भी म.प्र. की मुख्यमंत्री नहीं रहीं।
12. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे ? 
(a) रविशंकर शुक्ल
(b) कैलाशनाथ काटजू
(c) पट्टाभि सीतारमैया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) 1 नवम्बर, 1956 को मध्य प्रदेश के गठन के बाद प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बनने वाले व्यक्ति पण्डित रविशंकर शुक्ल थे। इनका कार्यकाल 1 नवम्बर, 1956 से 31 दिसम्बर, 1956 तक था, जबकि पट्टाभि सीतारमैया प्रदेश के प्रथम राज्यपाल बनाये गये थे। कैलाशनाथ काटजू भी म.प्र. के मुख्यमंत्री रहे हैं।
13. 1956 में मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था ?
(a) मालवा
(b) छत्तीसगढ़
(c) विदर्भ
(d) चंदेरी
उत्तर – (c) सन् 1953 में फजलअली की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश के आधार पर 1 नवम्बर, 1956 को नवीन म.प्र. का गठन हुआ। इस पुनर्गठन में अनेक परिवर्तन हुए, जिसके तहत म.प्र. का विदर्भ क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया। जहाँ आज भी पृथक विदर्भ राज्य की स्थापना के लिए संघर्ष जारी है।
14. मध्य प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की केबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृहमंत्री बना ? 
(a) प्रकाशचंद्र सेठी
(b) रवि शंकर शुक्ला
(c) कैलाश नाथ काटजू
(d) द्वारकानाथ मिश्र
उत्तर – (c) म.प्र. के कैलाश नाथ काटजू भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जो पण्डित नेहरू की केबिनेट में रक्षा मंत्री तथा गृहमंत्री के रूप में देश की सेवा कर चुके हैं। वे आजाद हिन्द फौज पर चलाये गये मुकदमें की जांच हेतु गठित की गई समिति के भी सदस्य रहे। वे सन् 1957 से 1962 तक म.प्र. के मुख्यमंत्री भी रहे।
15. मध्य प्रदेश विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता कौन है ? 
(a) आर. के. पचौरी
(b) श्यामा देवी
(c) जमुना देवी
(d) एन.के. सिंह
उत्तर – (c) कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक जमुना देवी को 12वीं विधानसभा के लिए अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) राज्यपाल ने नियुक्त किया था। साथ ही उन्हें 13वीं विधानसभा के लिए विपक्ष का नेता भी चुना गया।
16. मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या है
(a) 48
(b) 50
(c) 46
(d) 49
उत्तर – (b) प्रश्नानुसार म.प्र. में 50 जिले हैं। वर्ष 2008 में सिंगरौली व अलीराजपुर जिले गठित किए गए। वर्तमान में 51 जिले हैं।
17. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये – 
(1) जिला पंचायत अध्यक्ष अप्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(2) पंचायती राज में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(3) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
कूट :
(a) 1 एवं 2 सही है
(b) 1 एवं 3 सही है
(c) 2 एवं 3 सही है
(d) 1, 2 और 3 सही है
उत्तर – (d) म.प्र. पंचायती राज अधिनियम 1993 के प्रावधानों व संशोधनों के अनुसार यह व्यवस्था है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन जनता द्वारा चुने गये जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किया जायेगा। ग्राम पंचायत के सरपंच का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा किया जाता है। सन् 2008 के म.प्र. सरकार द्वारा पंचायती राज में महिलाओं का आरक्षण एक-तिहाई से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है।
18. निम्न में से कौन-सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है न ही मध्य प्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है
(a) बहुजन समाज पार्टी
(b) समाजवादी पार्टी
(c) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
(d) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
उत्तर – (c) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा सात राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी गई है। इनमें बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया भी शामिल है, जबकि समाजवादी पार्टी एक राज्य स्तरीय पार्टी है, लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ऐसी पार्टी है, जिसे न तो राष्ट्रीय दल की मान्यता प्राप्त है और न म.प्र. राज्य की मान्यता प्राप्त है।
19. निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की – 
(a) पंडित रविशंकर शुक्ल
(b) अर्जुन सिंह
(c) डॉ. कैलाशनाथ काटजू
(d) दिग्विजय सिंह
उत्तर – (d) प्रश्न में दिये म.प्र. के मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल निम्न प्रकार रहा –
1. पंडित रविशंकर शुक्ल 1/11/1956 से 31/12/1956
2. डॉ. कैलाशनाथ काटजू 31/01/1957 से 14/04/1957 तथा 15/04/1957 से 11/03/1962 –
3. अर्जुन सिंह – 09/06/1980 से 12/03/1985 तथा 14/02/1988 से 24/01/1989
4. दिग्विजय सिंह 07/12/1993 से 07/12/2003
इस प्रकार दिग्विजय सिंह सर्वाधिक 10 वर्ष तक म.प्र. के मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं।
20. मध्य प्रदेश के किस संभाग में सबसे अधिक जिले हैं? 
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) ग्वालियर
(d) भोपाल
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग में सर्वाधिक 8 जिले सम्मिलित है और सर्वाधिक तहसीलें 40 भी जबलपुर संभाग में हैं।
21. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं रहा ? 
(a) श्री प्रकाश चन्द्र सेठी
(b) श्री गोविन्द नारायण सिंह
(c) श्री व्ही. सी. शुक्ला
(d) श्री डी.पी. मिश्रा
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल थे, जबकि वर्तमान में शिवराज सिंह चौहान हैं। श्री प्रकाश चन्द्र सेठी 1972 में मुख्यमंत्री रहे हैं। श्री गोविन्द नारायण सिंह 1967 से 1969 तक मुख्यमंत्री रहे और श्री डी. पी. मिश्रा 1963 से 1967 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। श्री व्ही. सी. शुक्ल कभी भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे।
22. मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् कितने जिले हैं ? 
(a) 45
(b) 55
(c) 61
(d) 43
उत्तर – (a) अविभाजित म.प्र. 61 जिले थे। 1 नवंबर, 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से 16 जिले चले जाने से 45 जिले म.प्र. में शेष बचे थे। वर्तमान में म.प्र. में 51 जिले हैं।
23. वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने थे-
(a) दिग्विजय सिंह
(b) सुंदरलाल पटवा
(c) कैलाश जोशी
(d) अर्जुन सिंह
उत्तर – (b) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा 18 जनवरी, 1978 से 19 जनवरी, 1980 तक मुख्य मंत्री थे, इनके बाद 20 जनवरी, 1980 से 17 फरवरी तक सुन्दरलाल पटवा मुख्यमंत्री हुए।
24. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है? 
(a) कटनी
(b) वर्धा
(c) इटारसी
(d) सीहोर
उत्तर – (c) इटारसी होशंगाबाद जिले का नगर है। यह म.प्र. का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है, परन्तु जिला मुख्यालय नहीं है।
25. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) श्यामाचरण शुक्ल
(b) कैलाशनाथ काटजू
(c) पं. रविशंकर शुक्ल
(d) भगवत राव मंडलोई
उत्तर – (c) 1.11.1956 से 31.12.1956 तक पं. रविशंकर शुक्ल म.प्र. के प्रथम मुख्यमंत्री रहे।
26. म. प्र. दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 1 अक्टूबर
(b) 1 सितम्बर
(c) 1 नवम्बर
(d) 1 दिसम्बर
उत्तर – (c) म.प्र. का स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाया जाता है। 1 नवम्बर 1956 को नये म.प्र. की स्थापना हुई
27. कौन म.प्र. के राज्यपाल नहीं थे ?
(a) श्री के.सी. रेड्डी
(b) श्रीमती सरला ग्रेवाल
(c) श्री एच.वी. पाटस्कर
(d) श्री गोविन्द नारायण सिंह
उत्तर – (d) श्री गोविन्द सिंह म.प्र. के राज्यपाल कभी नहीं रहे।
28. मध्य प्रदेश का राज्य पक्षी क्या है ?
(a) मोर
(b) दूधराज
(c) कबूतर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) म.प्र. का राज्य पक्षी दूधराज है।
29. मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है? 
(a) भोपाल में
(b) इन्दौर में
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर में
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना 1956 ई. में हुई थी। इसकी मुख्य पीठ जबलपुर में है तथा अन्य पीठ ग्वालियर एवं इंदौर में हैं।
30. जनपद पंचायत का क्षेत्र – 
(a) पांच गांव
(b) विकास खंड
(c) जिला
(d) एक गांव
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश विधान सभा में ‘मध्य प्रदेश पंचायती राज विधेयक 1993’ संविधान के 73वें संशोधन के अनुरूप 29 दिसम्बर, 1993 को प्रस्तुत किया गया तथा 30 दिसम्बर 1993 को विधान सभा द्वारा इसे पारित कर दिया गया। तत्पश्चात् पंचायतों तथा नगरपालिकाओं के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 19 जनवरी 1994 को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन हुआ। 25 जनवरी, 1994 को ‘मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम’ स्थापित किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 15 अप्रैल, 1994 को पंचायतों के चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न कराये गये। इस प्रकार देश में नई संवैधानिक अवस्था के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों और नगरपालिकाओं का चुनाव करवाने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य बन गया। प्रदेश के पंचायतों के तीन स्तर हैं-(1) गाँव स्तर पर ग्राम पंचायत, (2) विकास खंड स्तर पर जनपद पंचायत और (3) जिला स्तर पर जिला पंचायत ।
31. किस राजस्व सम्भाग में केवल दो जिले है ?
(a) होशंगाबाद
(b) चम्बल
(c) बस्तर
(d) रीवा
उत्तर – (b) चम्बल सम्भाग में केवल दो जिले अनुसार मध्य प्रदेश में कुल 10 संभाग और 51 – जिले हैं, जिनका विवरण निम्नवत् हैं- (1) जबलपुर (8 जिले), जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी। (2) इन्दौर (8 जिले) – इन्दौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी। (3) उज्जैन (7 जिले) – देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, आगर, उज्जैन, नीमच। (4) भोपाल (5 जिले) – भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़। (5) सागर (5 जिले) – दामोह, सागर, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़। (6) रीवा (4 जिले) सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा। (7) ग्वालियर (5 जिले) – शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, अशोकनगर (8) चम्बल ( 3 जिला) – मुरैना, भिण्ड, श्योपुरु। (9) नर्मदापुरम (3 जिले) – बैतूल, हरदा, होशंगाबाद। (10) शहडोल (3 जिले) अनूपपुर, उमरिया, शहडोल।
32. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे ?
(a) राजा नरेश चन्द्र सिंह
(b) श्री गोविन्द नारायण सिंह
(c) श्री मंडलोई
(d) श्री वी.सी. शुक्ल
उत्तर – (d) श्री वी.सी. शुक्ल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कभी नहीं रहे। उल्लेखनीय है कि पंडित रविशंकर शुक्ल मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे जिनका कार्यकाल 1 नवंबर 1956 से 31 दिसम्बर, 1956 तक था। प्रश्नगत विकल्पों में भगवंतराव मंडलोई मध्य प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री थे जबकि गोविन्द नारायण सिंह और राजा नरेश चंद्र सिंह क्रमश: मध्य प्रदेश के 8वें और 9वें मुख्यमंत्री थे।
33. मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है ? 
(a) राज्यपाल के प्रति
(b) मुख्यमंत्री के प्रति
(c) विधान सभा के प्रति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c) संविधान द्वारा राज्यों में भी संसदीय शासन व्यवस्था की स्थापना की गई है। संसदात्मक शासन में राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्ति मंत्रिपरिषद् में निहित होती है, जो राज्य की विधान सभा के प्रति उत्तरदायी होती है। संविधान के अनुच्छेद 163.(1) यह उपबन्धित करता है कि जिन बातों में इस संविधान द्वारा या इसके अधीन राज्यपाल से यह अपेक्षित है कि वह अपने कृत्यों या उनमें से किसी को अपने विवेकानुसार करे उन बातों को छोड़कर राज्यपाल को अपने कृत्यों का प्रयोग करने में सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद् होगी जिसका प्रधान मुख्यमंत्री होगा। खंड (2) यदि कोई प्रश्न उठता है कि कोई विषय ऐसा है या नहीं जिसके संबंध में इस संविधान द्वारा या इसके अधीन राज्यपाल का अपने विवेकानुसार कार्य करें तो राज्यपाल का अपने विवेकानुसार किया गया विनिश्चय अन्तिम होगा और राज्यपाल द्वारा की गई किसी बात की विविधमान्यता इस आधार पर प्रश्नगत नहीं की जायेगी कि उसे अपने विवेकानुसार कार्य करना चाहिए था या नहीं। खंड ( 3 ) इस प्रश्न की किसी न्यायालय में जांच नहीं की जाएगी कि क्या मंत्रियों ने राज्यपाल को कोई सलाह दी और यदि दी तो क्या दी। अनुच्छेद 164 (1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा तथा मंत्री, राज्यात के प्रसादपर्यन्त अपने पद धारण करेंगे। मंत्रियों की इन श्रेणियों के आधार पर मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल में अन्तर किया जाता है। प्रथम स्तर के मंत्रियों को सामूहिक रूप से मंत्रिमंडल या कैबिनेट कहते हैं और तीनों ही स्तरों के मंत्रियों को सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद् कहते हैं। इस प्रकार मंत्रिपरिषद् एक बड़ी इकाई है और मंत्रिमंडल एक छोटी इकाई। मंत्रिमंडल चक्र के भीतर चक्र है।
34. मध्य प्रदेश राज्य का पुनर्गठन हुआ-
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 1 नवम्बर, 1956
(c) 1 अक्टूबर, 1995
(d) 26 नवम्बर, 1950
उत्तर – (b) वर्तमान मध्य प्रदेश राज्य का पुनर्गठन राज्य पुनर्गठन आयोग 1956 के द्वारा 31 अक्टूबर, 1956 की मध्य रात्रि ( 1 नवम्बर, 1956 की सुबह होने वाला था) को किया गया। अतः विकल्प (b) सटीक है। इस नवगठित प्रदेश के प्रथम राज्यपाल पट्टाभि सीतारमैया तथा मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल जी थे।
35. मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या हो गयी है ? 
(a) 55
(b) 42
(c) 45
(d) 47
उत्तर – (c) अविभाजित मध्य प्रदेश में कुल 61 जिले थे जबकि प्रश्नकाल में जिलों की संख्या 45 थी। विभाजन के पश्चात् मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 45 रह गई थी क्योंकि 16 जिले छत्तीसगढ़ में शामिल किये गये थे। मध्य प्रदेश सरकार ने 11 जुलाई को तीन नए जिलों- बुरहानपुर, अशोक नगर और अनूपपुर का गठन किया। 17 मई, 2008 में अलीराजपुर और 24 मई, 2008 में सिंगरौली जिलों का गठन किया गया। 16 अगस्त, 2013 को मध्य प्रदेश के नवीनतम जिले आगर मालवा का गठन किया गया। इस प्रकार वर्तमान में मध्य प्रदेश में कुल 10 संभाग और 51 जिले हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *