मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था
1. ‘अटल ज्योति योजना – 2013’ के अन्तर्गत ग्रामीण कृषि क्षेत्र को कितने न्यूनतम घण्टे बिजली देने का प्रावधान किया गया ?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2013 में ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में 24 घण्टे तथा खेती के लिये कम से कम 10 घण्टे बिजली देने के लिये ‘अटल ज्योति योजना’ लागू की गई। योजना को जुलाई 2013 तक प्रदेश के सभी 51 जिलों में लागू कर दिया गया। अटल ज्योति योजना का शुभारंभ 9 मार्च, 2013 को लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा प्रदेश के शहडोल जिले में किया गया था।
2. मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ कब प्रारंभ हुई ?
(a) 2008-09
(b) 2009-10
(c) 2010-11
(d) 2011-12
उत्तर – (c) ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य क्षेत्र के पाँच सौ और आदिवासी क्षेत्र के 250 से कम आबादी वाले राजस्व ग्रामों में सड़क बनाने के लिये वर्ष 2010-11 से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत वर्ष 2013 तक ऐसे सभी ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है, जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायरे में नहीं आती हैं।
3. मध्य प्रदेश के 2017-18 के बजट में ए.एम.आर.यू.टी. योजना के लिए कितना प्रावधान किया गया ?
(a) ₹500 करोड़
(b) ₹600 करोड़
(c) ₹700 करोड़
(d) ₹800 करोड़
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में ए. एम. आर. यू.टी. (AMRUT: Atai Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) योजना के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वास्तव में मध्य प्रदेश के हर घर तक पानी पहुँचाने के लिए अमृत योजना के तहत् 700 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत् 34 शहरों का चयन किया गया है। उल्लेखनीय हैं कि अमृत परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून, 2015 को शहरी भारत की तस्वीर बदलने के लिए शुरू किया। इस मिशन का उद्देश्य देश के सभी शहरों में पानी की जलापूर्ति और सीवेज कनेक्शन प्रदान करना है। अमृत परियोजना के अंतर्गत जिन कस्बों या क्षेत्रों को चुना जायेगा वहाँ बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, सेप्टेज मैनेंजमेंट, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिये पार्क, अच्छी सड़कें और चारों तरफ हरियाली आदि विकसित की जायेंगी। इनके अतिरिक्त ई-गवर्नेन्स के माध्यम से कई ऐसी सुविधाए दी जायेंगी। जो लोगों के जीवन को सुगम बनायेंगी।
4. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले का लिंगानुपात 1000 से अधिक है ?
(a) अनूपपुर
(b) बुरहानपुर
(c) इन्दौर
(d) डिंडोरी
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश में लिंगानुपात 931 है। अधिकतम लिंगानुपात वाले जिले
जिला – लिंगानुपात
बालाघाट – 1021
अलीराजपुर – 1011
मंडला – 1008
डिंडोरी – 1002
झाबुआ – 990
न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले
जिला – लिंगानुपात
भिंड – 837
मुरैना – 840
ग्वालियर –864
दतिया – 873
शिवपुरी – 877
5. ‘एम.पी. इन्क्यूबेशन ऐन्ड स्टार्ट-अप पॉलिसी’ किस वर्ष से लागू की गई है ?
(a) 2013
(b) 2014
(c) 2015
(d) 2016
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के ‘स्टार्ट अप इंडिया’ विजन के साथ तालमेल रखते हुए एक अनुकूल, अभिनव और तकनीकी उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र की परिकल्पना ‘म.प्र. इंक्यूबेशन और स्टार्ट अप पॉलिसी 2016′ की रचना के माध्यम से राज्य के भीतर स्टार्ट अप संस्कृति को पोषित एवं बढ़ावा देने हेतु की है। स्टार्ट अप एवं इंक्यूबेशन केन्द्रों हेतु मध्य प्रदेश को एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए राज्य में उद्यमशीलता की संस्कृति विकसित करने हेतु एक अनुकूल पारिस्थितिक तंत्र उपलब्ध कराना। एक स्टार्ट अप को उद्यम के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक 3 कोर नीति केन्द्रित क्षेत्रों के दृष्टिगत ‘म.प्र. इंक्यूबेशन और स्टार्ट अप पॉलिसी 2016’ तैयार की गई है। नीति केन्द्रित क्षेत्र निम्नानुसार हैं – (1) ‘प्लग और प्ले’ इंक्यूबेशन सुविधा की उपलब्धता | (2) पूँजी सहायता और अनुदान, (3) स्टार्ट अप हेन्डहोल्डिंग ।
6. मध्य प्रदेश का कौन-स -सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग – 3 पर स्थित नहीं है ?
(a) सेंधवा
(b) मऊ
(c) सारंगपुर
(d) शुजालपुर
उत्तर – (d) राष्ट्रीय राजमार्ग – 3 उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई तक जाता है। इनके अलावा यह म.प्र. के सेंधवा, मऊ तथा सारंगपुर से भी गुजरता है। अत: शुजालपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर स्थित नहीं है। इसका रुट आगरा-ग्वालियर – शिवपुरी – इंदौर-धुले-नासिक-थाने- मुम्बई है। इस मार्ग की कुल लंबाई 1161 किमी. है। म.प्र. में यह राजमार्ग 717 किमी. लंबा है।
7. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है।
(a) झाबुआ
(b) बड़वानी
(c) अलीराजपुर
(d) डिंडोरी
उत्तर – (c) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला धार है, जबकि प्रतिशत के हिसाब से सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला अलीराजपुर है। सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति प्रतिशत वाले जिले इस प्रकार हैं
जिले – अनुसूचित जनजाति %
अलीराजपुर – 89%
झाबुआ – 87%
8. मलाजखंड किस खनिज उत्पादन से सम्बन्धित है ?
(a) लिग्नाइट
(b) ताँबा
(c) हीरा
(d) लौह अयस्क
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश में मलाजखंड (बालाघाट) ताँबे के लिए प्रसिद्ध है। मध्य प्रदेश देश का सबसे बड़ा तांबा उत्पादक राज्य है। राजस्थान दूसरे एवं झारखंड तीसरे स्थान पर है। लौह अयस्क उत्पादन में कर्नाटक पहले स्थान पर है। भारत विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा लौह उत्पादक देश है। ज्ञात हो कि मानव द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रथम धातु ताँबा ही है।
9. मध्य प्रदेश में “भावान्तर भुगतान योजना” किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(a) महिला विकास
(b) कृषि
(c) बाल विकास
(d) उद्योग
उत्तर – (b) भावान्तर भुगतान योजना कृषि क्षेत्र से सम्बंधित योजना है। खरीब फसल 2017 से मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना की शुरुआत की है ताकि किसानों को उसकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। इस योजना के अंतर्गत किसान बाजार भाव पर फसल बेच सकेंगे। इस योजना के जरिए अधिसूचित कृषि मंडी समितियों के प्रांगण में बेचने हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा घोषित मंडियों की माल बेचने की दर में आ रही राशि के अंतर को किसानों के खाते में सीधा जमा किया जाएगा। ऐसा देखा गया है कि मंडियों में उपज के दाम कम हो जाते हैं जिसके कारण किसानो को उनकी उपज का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता। इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी फसल बाजार में बेचने से पहले उसका पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) करवाना होगा। एमपी उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। पंजीयन के बाद किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना तय हो जाएगा।
10. ‘नाबार्ड’ संबंधित है
(a) राष्ट्रीय कृषि विकास संस्था
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्था
(c) राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास
(d) राष्ट्रीय वित्तीय संस्था
उत्तर – (c) नाबार्ड (NABARD) का पूरा नाम – National Bank for Agriculture and Rural Development ( राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक) । नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई, 1982 को की गई थी। नाबार्ड ग्रामीण ऋण ढाँचे में एक शीर्षस्थ संस्था के रूप में अनेक वित्तीय संस्थाओं को पुनर्वित्त सुविधाएँ प्रदान करता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादन गतिविधियों के विस्तृत क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए ऋण देती है।
11. नेपानगर का सम्बन्ध किस उद्योग से है ?
(a) खाद
(b) अखबारी कागज
(c) चीनी
(d) ऊनी वस्त्र
उत्तर – (b) सन् 1947 के पश्चात् केन्द्रीय सरकार के नियोजन के अंतर्गत 1948-49 में नेशनल न्यूज प्रिन्ट एण्ड पेपर मिल कारखाने की स्थापना म.प्र. के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में की गयी। यह देश का पहला अखबारी कागज कारखाना नेपानगर का मांधार कारखाना अखबारी कागज का उत्पादन करता जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 88 हजार मीट्रिक टन हैं। नेपानगर कारखाने में 1955 से उत्पादन शुरू है, जिसकी आरंभिक उत्पादन क्षमता 30000 टन रखी गयी थी।
12. मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्ध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ?
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006
उत्तर – (c) 12वें वित्त आयोग की अनुशंसा के परिपालन में मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम 2005 में राज्य विधानसभा द्वारा पारित किया गया। इसका विस्तार सम्पूर्ण मध्य प्रदेश राज्य पर है तथा मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन नियम 2006 बनाए गए। इस अधिनियम का संशोधन 2017 में किया गया, जिस पर 29 मार्च, 2017 को राज्यपाल की अनुमति प्राप्त होने पर 30 मार्च, 2017 को प्रकाशित किया गया। इसका नाम मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन (संशोधन) अधिनियम-2017 है।
13. मध्य प्रदेश में औद्योगिक पिछड़ेपन का / के कारण है / हैं।
(a) वित्त का अभाव
(b) शक्ति (ऊर्जा) का अभाव
(c) कच्चे माल का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश में औद्योगिक पिछड़ेपन मुख्य कारणों में वित्त का अभाव, शक्ति (ऊर्जा) का अभाव एवं कच्चे माल का अभाव रहा है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर प्रस्तुत करता है। हालाँकि वर्तमान सरकार ने औद्योगिक पिछड़ेपन को दूर करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण एवं क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, जैसे- वैश्विक निवेशक सम्मेलनों का आयोजन करना आदि।
14. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का / के उद्देश्य है / है ?
(a) गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ना
(b) पक्की सड़क योजना
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c) शत-प्रतिशत केन्द्र द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 25 दिसंबर, 2000 को शुरू की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले गाँव तथा सड़क संपर्क से वंचित गाँवो को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है।
15. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था है
(a) कृषि प्रधान
(b) पूँजी प्रधान
(c) उद्योग प्रधान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है तथा आर्थिक गतिविधियाँ उद्योग तथा सेवा क्षेत्र से निकटता से जुड़ी है। मध्य प्रदेश में कृषि आज भी ग्रामीण जनसंख्या के लिए रोजगार एक जीविका की दृष्टि से मुख्य साधन है, फिर भी राज्य में कृषि अभी भी परंपरागत है तथा वर्षा पर अत्यधिक निर्भर है।
16. मध्य प्रदेश खनिज नीति किस वर्ष घोषित हुई थी ?
(a) 1995
(b) 1999
(c) 2002
(d) 2004
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश में पहली खनिज नीति वर्ष 1995 में घोषित की गई थी। जबकि प्रदेश में अपनी दूसरी नवीन खनिज नीति वर्ष 2010 में घोषित की थी। इसके अलावा मुख्य एवं गौण खनिजों के उत्खनन, विपणन, खोज, संवर्धन एवं अयस्क को धातु में परिवर्तित करने हेतु “मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम 1962” की स्थापना की गई। “
नोट- लोकसेवा आयोग की मॉडल आंसरशीट के अनुसार खनिज नीति 2002 में पारित हुई, माना गया है, लेकिन तथ्यों से इसकी पुष्टि नहीं होता।
17. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है ?
(a) जबलपुर
(b) सागर
(c) इंदौर
(d) भोपाल
उत्तर – (c) 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला इंदौर है, जिसकी आबादी 32,76,697 है, जबकि सबसे कम जनसंख्या हरदा जिले की है, जो 5,70,465 है। जबकि जबलपुर की 24,63289, सागर 23,78,458 तथा भोपल की 23,71,061 है।
18. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या है?
(a) 7.2 करोड़
(b) 6.2 करोड़
(c) 6.5 करोड़
(d) 7.5 करोड़
उत्तर – (a) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या 7,26,26,809 है जिनमें से 3,76, 12,306 पुरुष तथा 3,50,14,503 महिलाएँ हैं। प्रदेश की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की 6 प्रतिशत है।
19. मध्य प्रदेश के किस जिले में ताँबे के भण्डार है?
(a) मंदसौर
(b) सरगुजा
(c) बैतूल
(d) बालाघाट
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश के बालाघाट (मलजखंड) जिले में ताँबे के भण्डार हैं।
20. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना हुई थी?
(a) 1958 में
(b) 1961 में
(c) 1963 में
(d) 1970 में
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना 28 दिसंबर, 1961 को की गई। निगम अपने उद्देश्यों के तहत लघु उद्योग इकाइयों के उत्पादों के लिए कच्चेमाल की आपूर्ति करता है। राज्य के हस्त शिल्पियों बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के विपणन की व्यवस्था निगम राज्य के बाहर स्थित एम्पोरियम के माध्यम से करता है। इसके साथ यह उद्योगों के परीक्षण तथा उत्पादों की गुणवत्ता के लिए अहम् भूमिका निभाता है। निगम द्वारा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वस्तुओं का प्रदाय पूर्व निरीक्षण भी सुनिश्चित कराया जाता है ।
21. अक्टूबर 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना किस विभाग द्वारा प्रारंभ की गई थी ?
(a) बिक्री
(b) आयकर
(c) आबकारी कर
(d) पथ कर
उत्तर – (b) केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 27 अक्टूबर, 2015 को पायलट परियोजना के आधार पर “पैन कैंप” और ‘ई सहयोग’ योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया में भागीदारी करते हुए आयकर विभाग ने इस सुविधा को शुरू किया है। इसके तहत आयकर के रिटर्न की गड़बड़ियों को ई-मेल के माध्यम से सही किया जाएगा। ई-सहयोग केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की कागज रहित पहल है।
22. मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजना का विधिवत एवं वास्तविक शुभारंभ माना जाता है ?
(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना से
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना से
(c) प्रथम पंचवर्षीय योजना से
(d) 11 नवंबर, 1956 से
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश में आर्थिक नियोजन का विधिवत् एवं वास्तविक शुभारंभ तीसरी पंचवर्षीय योजना से माना जाता है, क्योंकि प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-1956) के समय तक म.प्र. राज्य का जन्म ही नहीं हुआ था। प्रदेश का जन्म दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-1961) के दौरान हुआ, लेकिन तब तक राज्य के तत्कालीन घटक मध्य भारत, महाकौशल, भोपाल राज्य एवं विंध्य प्रदेश अपनी-अपनी योजनाएँ, योजना आयोग को दे चुके थे और राज्य की स्थापना के बाद इन योजनाओं का एकीकरण किया गया। इसलिए वास्तविक रूप पंचवर्षीय योजनाओं का शुभारंभ तीसरी पंचवर्षीय योजना से हुआ। नोट- लोक सेवा आयोग ने विकल्प ‘d” को सही उत्तर माना है, किन्तु तथ्यों से इसकी पुष्टि नहीं होती है।
23. म.प्र. में करेन्सी प्रिंटिंग प्रेस कहाँ है ?
(a) देवास
(b) नीमच
(c) होशंगाबाद
(d) गुना
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश के देवास में बैंक नोट प्रेस की स्थापना की गई है। इसकी स्थापना 1975 में की गई। इस करेंसी प्रिंटिंग प्रेस में 5 रुपये से 1000 रुपये तक के नोटों की छपाई की जाती है, जबकि प्रदेश के होशंगाबाद में सिक्योरिटी पेपर मिल का कारखाना है अर्थात् यहाँ पर नोट छापने का कागज बनाया जाता है।
24. मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी किस जिले को कहते हैं ?
(a) भोपाल
(b) सिंगरौली
(c) जबलपुर
(d) इंदौर
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली को कहा जाता है। वास्तव में सिंगरौली के बेढ़न में स्थित विशाल ताप विद्युत केन्द्र के कारण बेढ़न को ऊर्जा राजधानी का उपनाम दिया गया, पहले यह खिताब सीधी को प्राप्त था, लेकिन अब सिंगरौली नया जिला बन जाने से बेढ़न सिंगरौली में आ गया तो ऊर्जा राजधानी का खिताब भी सिंगरौली को प्राप्त हो गया।
25. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार है
(a) कोटा
(b) तन्तुज
(c) खद्दर
(d) चन्देरी
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार चंदेरी है। दरअसल चंदेरी प्रदेश के अशोकनगर जिले में आने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगर है, जो अपनी विश्व प्रसिद्ध साड़ियों के लिए विशिष्ट पहचान रखता है। वर्तमान में तो चंदेरी साड़ियों का पैटेन्ट भी हासिल हो चुका है। चंदेरी अपनी साड़ियों के अलावा अपने किले और महल के लिए भी जाना जाता हैं। चंदेरी में मुख्य रूप से तीन प्रकार की साड़ियों यथा- रेशमी, मिश्रित और सूती साड़ी बनती हैं।
26. देवास प्रसिद्ध है
(a) वस्त्र उद्योग के लिए
(b) शहद उत्पादन के लिए
(c) करेन्सी नोट की छपाई के लिए
(d) सिक्के की ढलाई के लिए
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश का देवास नगर करेन्सी नोट की छपाई के लिए प्रसिद्ध है। देवास में बैंक प्रेस की स्थापना सन् 1975 में की गई । यहाँ पर 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के नोट छापे जाते हैं।
27. रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहाँ मिले हैं ?
(a) सुहागपुर
(b) गुना
(c) बालाघाट
(d) रीवा
उत्तर – (a) निजी क्षेत्र की कम्पनी रिलायंस समूह को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सुहागपुर में कोल बेड मीथेन के भण्डार मिले हैं, जिनकी सम्भावना 7-10 मिलियन घन मीटर प्रतिदिन की है, जो ओ.एन.जी.सी.आर.आई. एल. तथा बी. जी. के स्वामित्व वाले ताप्ती तेल क्षेत्र से भी बड़े हैं।
28. मध्य प्रवेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है ?
(a) सीहोर
(b) भोपाल
(c) होशंगाबाद
(d) बैतूल
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुदनी तहसील में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है, जबकि भोपाल में रेलवे कोच फैक्ट्री है जहाँ रेल के डिब्बों का निर्माण होता है।
29. मण्डीद्वीप औद्योगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(a) विदिशा
(b) भोपाल
(c) सीहोर
(d) रायसेन
उत्तर – (d) ‘मण्डीद्वीप’ पीथमपुर के बाद मध्य प्रदेश का दूसरा मुख्य औद्योगिक क्षेत्र है, जो राजधानी भोपाल के निकट रायसेन जिले में स्थित है।
30. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहाँ होती है ?
(a) मालवा
(b) बुन्देलखंड
(c) बघेलखंड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश को देश में सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक राज्य का दर्जा प्राप्त है। इसीलिए इसे सोया स्टेट भी कहा जाता है, जबकि प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादन मालवा क्षेत्र में होता है।
31. मालवा एक्सप्रेस चलती है –
(a) इन्दौर – कलकत्ता
(b) इन्दौर – मुम्बई
(c) इन्दौर – दिल्ली
(d) इन्दौर – मद्रास
उत्तर – (c) मालवा एक्सप्रेस इंदौर से वाया ग्वालियर होकर दिल्ली तक जाती है।
32. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है ?
(a) ग्वालियर क्षेत्र
(b) बघेलखंड क्षेत्र
(c) होशंगाबाद क्षेत्र
(d) मालवा क्षेत्र
उत्तर – (c) टंगस्टन मुख्य रूप से म.प्र. के होशंगाबाद जिले के ‘आगरगाँव’ नामक स्थान से प्राप्त होता है। इसका मुख्य अयस्क बूलफ्राम है। टगस्टन कठोर, भारी और ऊँचे द्रवणांक वाली धातु है, जिसका उपयोग इस्पात को काटने, बिजली के बल्ब के फिलामेन्ट बनाने, एक्स-रे, ट्यूब आदि में किया जाता है।
33. मध्य प्रदेश की कितनी जनसंख्या गरीबी की रेखा से नीचे है ?
(a) 36.5 प्रतिशत
(b) 37.5 प्रतिशत
(c) 38.5 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
उत्तर – (b) एक आँकलन के अनुसार देश के हृदय प्रदेश म.प्र. की लगभग 37.5 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है।
34. रक्षा गाड़ी कारखाना स्थित है –
(a) इटारसी में
(b) छिंदवाड़ा में
(c) खजुराहो में
(d) जबलपुर में
उत्तर – (d) रक्षा गाड़ी कारखाना, सार्वजनिक उपक्रम है, जो जबलपुर में है।
35. कृषि विश्वविद्यालय स्थित है –
(a) इंदौर में
(b) भोपाल में
(c) जबलपुर में
(d) सागर में
उत्तर – (c) जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर की स्थापना 1964 में की गई थी। यह प्रदेश का पहला कृषि विश्वविद्यालय था।
36. सतना स्थिना सीमेंट कारखाना स्थापित किया गया है
(a) अल्ट्रा टेक द्वारा
(b) बिरला कॉरपोरेशन द्वारा
(c) जे. पी. सीमेंट द्वारा
(d) ए.सी.सी. द्वारा
उत्तर – (b) सतना सीमेण्ट कारखाने की स्थापना बिरला कॉरपोरेशन द्वारा की गई।
37. ओंकारेश्वर जल विद्युत संयंत्र से ऊर्जा उत्पन्न होती है
(a) 450 मे.वा.
(b) 520 मे.वा.
(c) 670 मे.वा.
(d) 1000 मे.वा.
उत्तर – (b) नेशनल हाइड्रो पॉवर कार्पोरेशन द्वारा स्थापित ओंकारेश्वर की जल विद्युत क्षमता 520 मेगावॉट है। ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना नर्मदा नदी घाटी विकास परियोजना के तहत् विकसित बाँध परियोजना है। ओंकारेश्वर जलविद्युत केन्द्र खंडवा जिले में स्थित है।
38. मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर ‘ऊर्जा राजधानी’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) रीवा
(b) सतना
(c) सीधी
(d) कटनी
उत्तर – (c) म.प्र. का सीधी शहर ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है।
नोट- वर्तमान में सिंगरौली को यह दर्जा प्राप्त है।
39. देश में मध्य प्रदेश निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) कोयला एवं हीरा
(b) ताँबा एवं लोहा
(c) कोयला एवं ताँबा
(d) ताँबा एवं हीरा
उत्तर – (d) देश में म.प्र. निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है- हीरा, ताँबा, स्लेट, डायस्पोर, पायरो फिलाइट । हीरा उत्पादन में तो म.प्र. को एकाधिकार प्राप्त है। वर्ष 2006-07 में (तेल एवं प्राकृतिक गैस को छोड़कर) प्रदेश का ( देश का मुख्य खनिजों के सफल उत्पादन में) राष्ट्र में चौथा स्थान है तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन मूल्य एवं राजस्व प्राप्ति में द्वितीय स्थान है।
40. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर जे. एन.यू.यू.आर.एम. में शामिल नहीं है ?
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) ग्वालियर
(d) उज्जैन
उत्तर – (c) म.प्र. का ग्वालियर शहर जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय अर्बन रिन्यूवल मिशन (जे.एन. यू.यू.आर.एम.) के अंतर्गत शामिल नहीं है। म.प्र. के चार शहर- जबलपुर, उज्जैन, इंदौर तथा भोपाल को JNNURM में शामिल किया गया है।
41. मध्य प्रदेश के कितने जिले एन.आर.ई. जी.ए. के अंतर्गत शामिल है ?
(a) सभी जिले
(b) 18 जिले
(c) 31 जिले
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर – (a) म.प्र. में 2 फरवरी, 2006 को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (एन.आर.ई. जी.ए) को लागू किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रारंभ में 18 जिलों को शामिल किया गया था, जिसे 1 अप्रैल, 2008 से प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया गया है।
42. कोल बेड मीथेन पाई है-
(a) शहडोल में
(b) सागर में
(c) जबलपुर में
(d) उज्जैन में
उत्तर – (a) कोल बेड मीथेन गैस म.प्र. के शहडोल की कोयला खदानों में पायी जाती है। इसलिए यहाँ पर बीड़ी इत्यादि पीना सख्त मना है। कोल बेड मीथेन के भण्डार के कारण ही रिलायंस कम्पनी द्वारा मीथेन गैस पॉवर प्लांट शहडोल में स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है।
43. निम्न में से किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 MW की इकाई है ?
(a) बिरसिंहपुर
(b) सारणी
(c) चचाई
(d) छिंदवाड़ा
उत्तर – (a) म.प्र. के उमरिया जिले में स्थित संजय गाँधी ताप विद्युत केन्द्र में तीन यूनिट स्थापित की गई हैं।
यूनिट-I – 420 मेगावॉट- 1991 में
यूनिट II – 420 मेगावॉट-1999-2000 में तथा
यूनिट III -500 मेगावॉट की वर्ष 2007 में स्थापित की गई है।
निर्देश :- निम्न प्रश्न में दो कथन हैं एक को नामित किया गया है “अभिकथन (A) ” एवं दूसरे को “कारण (R)” आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं प्रश्न का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है।
(a) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकतः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) अभिकथन (A ) एवं कारण (R) दोनों पृथकतः सही हैं, किन्तु (R) (A ) का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(c) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है।
44. अभिकथन (A) मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्य प्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
उत्तर – (d) म.प्र. में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से अधिक है। अतः कथन (A) गलत है, जबकि कारण (R) सही है, क्योंकि म.प्र. में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
45. 1971-81 एवं 1981-91 की भारत की जनगणना के बारे में सत्य है-
(a) भारत की जनसंख्या दर घटी है तथा मध्य प्रदेश की जनसंख्या दर में वृद्धि हुई है।
(b) भारत की जनसंख्या दर बढ़ी है तथा मध्य प्रदेश की जनसंख्या दर घटी है।
(c) भारत एवं मध्य प्रदेश की जनसंख्या दर घटी है।
(d) उपरोक्त सभी कथन असत्य है।
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश की जनसंख्या दर 1981-91 के दशक में, 1971-81 के दशक की तुलना में कमी आई है। जबकि देश की जनसंख्या दर में वृद्धि ही हुई है। मध्य प्रदेश 1971-81 के दशक में जनसंख्या वृद्धि 24.65% थी जो 1981-91 के दशक में घटकर 23.50% ही रह गई। 2001-11 प्रति दशक वृद्धि दर%+17.7 घटी है।
46. मध्य प्रदेश की ग्यारहवीं (XI) पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस क्षेत्र को सर्वाधिक आंबटन दिया गया है।
(a) स्वास्थ्य
(b) शिक्षा
(c) ऊर्जा (पॉवर)
(d) सिंचाई
उत्तर – (d) म.प्र. की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) में कुल अनुमोदित परिव्यय 69,788 करोड़ रुपये है। जिसमें प्रश्न में दिये गये पदों पर सर्वाधिक व्यय का प्रावधान सिंचाई के लिए है, जो निम्न है
ऊर्जा (पॉवर)-9382.96 करोड़
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण सामाजिक सेवाएँ-15102.61 करोड़
शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य- 20019.98 करोड़
47. मध्य प्रदेश में किस फसल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) ज्वार
(d) सोयाबीन
उत्तर – (b) म.प्र. में सर्वाधिक उत्पादित होने वाली फसल में गेहूँ आयेगा, क्योंकि 2006-07 में सोयाबीन का उत्पादन 4789.22 हजार मीट्रिक टन रहा, जबकि इसी अवधि में गेहूँ का उत्पादन 7847.82 हजार मीट्रिक टन रहा था।
48. निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
1. इंदौर
2. डिण्डोरी
3. होशंगाबाद
4. मंडला
कूट :
(a) 1, 3, 4, 2
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 4, 1, 3. 2
(d) 1, 2, 3, 4
उत्तर – (a) म.प्र. के जिलों का प्रति हेक्टेयर जिलों अनुसार का क्रम निम्न हैं- (1) इन्दौर (2) होशंगाबाद, खाद के उपयोग के घटते क्रम के (3) मंडला (4) डिण्डोरी।
49. मध्य प्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहाँ है?
(a) पीथमपुर
(b) मालनपुर
(c) मंडीदीप
(d) मनेरी
उत्तर – (a) म.प्र. का पीथमपुर उद्योग समूह जो इन्दौर के निकट है, ऑटोमोबाइल उद्योग समूह के लिए प्रसिद्ध है। पीथमपुर को भारत का डेट्रायट कहा जाता है, जबकि मण्डीदीप फाइबर उद्योग के लिए जाना जाता है।
50. जनगणना 1991 के अनुसार मध्य प्रदेश के घटते क्रम में जनसंख्या वाले जिले कौन सही है ?
(a) भोपाल, इन्दौर, होशंगाबाद
(b) जबलपुर, रायपुर, इन्दौर
(c) इन्दौर, भोपाल, जबलपुर
(d) जबलपुर , रायपुर, रीवा
उत्तर – (c) 1991 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश के नगरों में (जिलों में नहीं) सर्वाधिक जनसंख्या इंदौर की (11,04,065 ) है। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमश: भोपाल (10,63,662) तथा जबलपुर (8,87,188) है। 1981 की जनगणना में इंदौर तो पहले ही स्थान पर था, किंतु जबलपुर दूसरे तथा भोपाल तीसरे स्थान पर थे। प्रश्न में जिले की जगह नगर होना चाहिए। जिले में सर्वाधिक जनसंख्या रायपुर की है। 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश के घटते क्रम में जनसंख्या इंदौर (32,76,697), जबलपुर ( 24,63,289), सागर (23,78,458) और भोपाल (23,71,061) है।
51. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लंबाई सर्वाधिक है –
(a) एन.एच.- 3 आगरा-ग्वालियर – देवासबॉम्बे (मुंबई)
(b) एन.एच. – 7 वाराणसी-रीवा – जबलपुरसेलम
(c) एन.एच. 12 जबलपुर-भोपाल-जयपुर
(d) एन. एच. 26 झाँसी सागर-लखनादौन
उत्तर – (a) म.प्र. में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल सड़क का 5.3% है। राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 18 है। इनमें से सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग N.H.-3 आगरा-मुम्बई है जिसकी लम्बाई 712 किलोमीटर है, जबकि N.H. -7 प्रदेश का दूसरा बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग है। N.H. 12 की लम्बाई 487 किलोमीटर है। N.H. 26 की लम्बाई 280 किलोमीटर है।
52. जनगणना 1991 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(d) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
उत्तर – (a) 1991 की जनगणना के अनुसार प. बंगाल में जन घनत्व (766) सर्वाधिक है। जबकि केरल (747) दूसरे नम्बर पर है। सम्पूर्ण
देश का जन घनत्व 267 है। 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य बिहार (1106) है।
53. हाल ही में हुए सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 6-14 वर्ष आयु वर्ग में कितने प्रतिशत बच्चे औसतन विद्यालय जाते हैं ?
(a) 100%
(b) 90%
(c) 93%
(d) 87%
उत्तर – (c) 93%
54. मध्य प्रदेश में न्यूज – प्रिंट का कारखाना कहाँ है?
(a) होशंगाबाद
(b) पुनासा
(c) नेपानगर
(d) देवास
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश में न्यूज प्रिंट का कारखाना नेपानगर ( बुरहानपुर) में स्थापित किया गया है, जबकि होशंगाबाद में सिक्योरिटी पेपर मिल है।
55. निम्न स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है
(a) केसली (मंडला)
(b) दल्ली राजहरा ( दुर्ग)
(c) बैलाडिला (बस्तर)
(d) मलाजखंड (बालाघाट)
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड में ताँबा पाया जाता है।
56. मध्य प्रदेश का एकमात्र ‘एस्बेस्टॉस’ उत्पादक जिला कौन-सा है ?
(a) खंडवा
(b) मंदसौर
(c) बालाघाट
(d) झाबुआ
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश का झाबुआ जिला प्रदेश का एकमात्र ‘एस्बेस्टॉस’ उत्पादक जिला है।
57. किसके उत्पादन में म.प्र. का स्थान प्रथम है ?
(a) सोयाबीन
(b) दालें
(c) कपास
(d) गेहूँ
उत्तर – (a) म.प्र. में सर्वाधिक सोयाबीन का उत्पादन किया जाता है।
58. भिलाई स्टील प्लांट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया था
(a) सोवियत संघ
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) जापान
उत्तर – (a) भिलाई स्टील प्लांट सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित किया गया।
59. मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोयला खनिज के रूप में नहीं मिलता ?
(a) बिलासपुर
(b) छिदवाड़ा
(c) कोरिया
(d) रीवा
उत्तर – (d) रीवा में सिनिमिनाइट खनिज मिलता हे तथा बिलासपुर, छिंदवाड़ा तथा कोरिया में कोयला खनिज पाया जाता है।
60. मध्य इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरू हुआ?
(a) 1956
(b) 1959
(c) 1966
(d) 1969
उत्तर – (b) भिलाई इस्पात कारखाने की स्थापना 1959 में सोवियत संघ के सहयोग से की गई।
61. मध्य प्रदेश के कौन-से जिले में अफीम की खेती की जाती है ?
(a) मन्दसौर
(b) शिवपुरी
(c) सागर
(d) बिलासपुर
उत्तर – (a) मन्दसौर म.प्र. का एक मात्र अफीम उत्पादक जिला है।
62. निम्नलिखित में से कौन-से स्थान पर रेलवे मंडल कार्यालय स्थित है ?
(a) कटनी
(b) ग्वालियर
(c) बिलासपुर
(d) इंदौर
उत्तर – (c) बिलासपुर को 9 दिसम्बर, 1998 को दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे मंडल का कार्यालय (मुख्यालय) बनाया गया है।
63. ‘नेशनल न्यूज – प्रिंट एण्ड पेपर’ मिल्स कहाँ है ?
(a) देवास
(b) सिवनी
(c) राजगढ़
(d) नेपानगर
उत्तर – (d) केन्द्रीय सरकार के नियोजन के अंतर्गत 1948-49 में नेपानगर जिला बुरहानपुर में स्थापित की गई।
64. म.प्र. में मैंग्नीज का सबसे बड़ा स्रोत कहाँ है ?
(a) छिंदवाड़ा
(b) बालाघाट
(c) मंडला
(d) सतना
उत्तर – (d) म.प्र. में सर्वाधिक मैग्नीज मलाजखंड (बालाघाट) से प्राप्त होता है। बालाघाट कृषि व्यापार और मैंग्नीज खदान केन्द्र है। यहाँ अन्य खदानों के अलावा भरवेली और उक्वा मुख्य खदानें हैं। भरवेली एशिया की सबसे बड़ी मैंग्नीज खदान है। मलाजखंड में सालाना 50 लाख टन क्षमता की भूमिगत खान का 12 अप्रैल, 2015 को शिलान्यास हुआ, जो कि धातु के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी भूमिगत खान होगी। यह परियोजना भारत की एकमात्र ताँबा खनन कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की है।
65. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?
(a) जबलपुर में
(b) देवास में
(c) ग्वालियर में
(d) नेपानगर में
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय बैंक नोट प्रेस देवास में स्थित यहाँ पर 10 रुपये से अधिक के नोट छपते हैं। सिक्योरिटी पेपर मिल होशंगाबाद में बैंक नोट छापने का कागज बनता है। ये दोनों भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन आते हैं।
66. किन जिलों का समूह मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहन) का उत्पादन करता है ?
(a) भिण्ड, मुरैना
(b) बस्तर, रायपुर
(c) खरगौन, खंडवा
(d) सीहोर, भोपाल
उत्तर – (a) भिण्ड तथा मुरैना जिलों का समूह मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहन) का उत्पादन करता है। तिलहन उत्पादन में मध्य प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है।
67. मध्य प्रदेश के नवनिर्मित जिलों में सही है-
(a) नीमच
(b) बड़वानी
(c) हरदा
(d) बुरहानपुर
उत्तर – (d) सोलह नए जिले बनाये गये। (1) बड़वानी (2) श्योपुर (3) कटनी (4) डिन्डोरी (5) पश्चिम सरगुजा (6) जशपुर, (7) जांज-गीरचांपा (8) कोरबा (9) कांकेर (10) दंतेवाड़ा (11) महासुमन्द (12) धमतरि (13) कवर्धा (14) उमारिया (15) हरदा (16) नीमच। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 21 मई, 1998 को 10 जिलों की तथा 25 मई, 1998 को 6 जिलों के गठन की घोषणा की थी। ज्ञातव्य है कि 1999 ई. में बुरहानपुर नामक जिला निर्मित नहीं हुआ था। बुरहानपुर (खंडवा जिले से पृथक् करके) तथा अशोक नगर व अनूपपुर नामक जिलों का गठन 15 अगस्त, 2003 को किया गया है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 51 है। 51वें जिले का नाम आगर मालवा है।
68. सिक्युरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है ?
(a) देवास
(b) होशंगाबाद
(c) नेपानगर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश में कागज कारखाना 1967-68 में नेपानगर (खंडवा) तथा होशंगाबाद में स्थापित हुआ। इन कारखानों का नाम ‘नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल’ तथा ‘सिक्योरिटी पेपर मिल’ है। इन कारखानों का संचालन भारत सरकार द्वारा होता है।
69. बैलाडिला लौह-अयस्क का अधिकांश उपयोग कहाँ किया जाता है ?
(a) भिलाई इस्पात कारखाना
(b) जापान को निर्यात
(c) टाटा स्टील वर्क्स
(d) स्थानीय उपयोग में
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश में लौह का उत्पादन कुल उत्पादन का 30% होता है। मध्य प्रदेश में (वर्तमान में छत्तीसगढ़) दुर्ग और बस्तर का लौह अयस्क मुख्यतः हेमेटाइट प्रकार का है। इस प्रकार के भंडार ग्वालियर, इंदौर, झाबुआ, धार तथा उज्जैन में पाये जाते हैं। दुर्ग और बस्तर के लौह निक्षेपण का बड़े पैमाने पर उपयोग भिलाई के लौह इस्पात कारखाने (सोवियत संघ की सहायता से निर्मित) में किया जाता है। सम्प्रति बैलाड़ीला लौह खान तथा भिलाई इस्पात संयंत्र दोनों ही छत्तीसगढ़ राज्य में हैं।
70. मलाजखंड ताँबा-खदानें कहाँ स्थित है ?
(a) बस्तर
(b) मण्डला
(c) बालाघाट
(d) छिन्दवाड़ा
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश में ताँबा देश के कुल उत्पादन का 22% पाया जाता है। ताम्र अयस्क मुख्यत: बालाघाट जिले के मलाजखंड क्षेत्र से प्राप्त किया जाता है।
71. मध्य प्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिंचित क्षेत्र किस जिले में है ?
(a) होशंगाबाद
(b) मुरैना
(c) टीकमगढ़
(d) दतिया
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश में कुल बोये गये क्षेत्रफल में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र मुरैना जनपद में है। भिण्ड, मुरैना एवं मंदसौर जिलों में मध्य प्रदेश व राजस्थान राज्य की संयुक्त परियोजना चम्बल नदी घाटी परियोजना के अंतर्गत निकाली गई नहरों से सिंचाई की जाती है।
72. मध्य प्रदेश में स्थित नेपानगर निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है?
(a) रेशम
(b) अखबारी कागज
(c) लोहा एवं इस्पात
(d) सीमेन्ट
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित नेपानगर अखबारी कागज के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल की स्थापना 1956-57 ई. में की गयी थी।
73. सन् 1991 ई. की जनगणना में मध्य प्रदेश के किस जिले में लिंगानुपात सर्वाधिक है ?
(a) इन्दौर
(b) राजनांदगांव
(c) मंडला
(d) जबलपुर
उत्तर – (b) वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश के राजनांदगाँव जनपद में लिंगानुपात सर्वाधिक था। यहाँ 1000 पुरुष पर 1012 महिलाएं थी। वर्ष 2001 के जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जनपद बालाघाट और मंडला है। ज्ञातव्य है कि भारत की जनगणना में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को स्त्री-पुरुष अनुपात या लिंगानुपात कहा जाता है। 2001 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का लिंगानुपात 920 है जबकि देश का लिंगानुपात 2001 में 933 है। मध्य प्रदेश में 1991 में यह 912 ही था, जबकि पूरे भारत का 1991 में लिंगानुपात 927 था। वर्ष 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य का लिंगानुपात 931 (21 वें स्थान पर) है जबकि भारत की लिंगानुपात 943 है। वर्तमान में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट (1021) तथा न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला भिण्ड (837) है।
74. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में हीरों बड़े भण्डार प्राप्त होने का अनुमान है ?
(a) देवभोग
(b) मलाजखंड
(c) चिरमिरी
(d) मेघनगर
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश में हीरों के बड़े भण्डार होने का अनुमान देवभोग में है। वैसे मध्य प्रदेश हीरे के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है। पन्ना एवं मझगांव में हीरा पाया जाता है।
75. निम्नलिखित में किन जिलों को कपास की खेती के कारण ‘सफेद सोने’ का क्षेत्र कहते हैं ?
(a) रतलाम-खंडवा
(b) खंडवा खरगौन
(c) उज्जैन-शाजापुर
(d) धार-झाबुआ
उत्तर – (b) कपास उपोष्ण तथा उष्णकटिबन्धीय पौधा है। इसके लिए 21 से 25 सेन्टीग्रेड तापमान, 50 से 100 सेन्टीमीटर वर्षा एवं वर्ष में 200 पाला रहित दिनों की आवश्यकता होती है। इसकी खेती के लिए लावा से बनी काली मिट्टी सर्वोत्तम होती है। वैसे मध्य प्रदेश मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, हरदा, धार, देवास, उज्जैन, रायगढ़, शाजापुर, खंडवा इत्यादि जगहों पर कपास की खेती की गयी है। खंडवा खरगौन जिले का कपास की खेती के लिए सफेद सोने का क्षेत्र कहते हैं।
76. मध्य प्रदेश के किस जिले में अफीम अधिकतम पैदा होती है ?
(a) मन्दसौर
(b) रतलाम
(c) शाजापुर
(d) रायगढ़
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले में अधिकतम अफीम पैदा होती है। यह मध्य प्रदेश का एकमात्र अफीम उत्पादक जिला है। यहाँ पर प्रदेश सरकार के नियन्त्रण में अफीम की खेती की जाती है। इसका उपयोग दवाईयाँ में होता है।
77. रुपये के मूल्य अनुसार मध्य प्रवेश में कौन-सा खनिज सबसे अधिक होता है ?
(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) चूना पत्थर
(d) बॉक्साइट
उत्तर – (a) कोयला मध्य प्रदेश में पाया जाने वाला सर्वप्रमुख खनिज है। देश के कुल कोयला भण्डार का लगभग 35 प्रतिशत कोयला भण्डार मध्य प्रदेश में संचित है। विन्ध्य प्रदेश, सिंगरौली तथा सोहागपुर क्षेत्र मध्य प्रदेश के प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र हैं। सीधी, शहडोल, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, बैतूल तथा छिंदवाड़ा कोयला उत्पादक जिले हैं। मूल्य की दृष्टि से कोयला ही इस प्रदेश का सर्वाधिक मूल्य वाला खनिज है इसके पश्चात् लौह इस्पात का दूसरा स्थान है।
78. मध्य प्रदेश में तांबा कहां पाया जाता है ?
(a) मलाजखंड (बालाघाट)
(b) बैलाडिला (बस्तर)
(c) डाली रझेरा (दुर्ग )
(d) कोसली (मंडल)
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश में तांबा बालाघाट जिले के ‘मलाजखंड’, सलीमाबाद (जबलपुर), होशंगाबाद, ग्वालियर, सागर, सीधी तथा छतरपुर आदि जिलों में पाया जाता है। मलाजखंड तांबे की विख्यात पेटी है। जहां 193 मि. टन ताँबा मौजूद है। मलाजखंड में ही हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड की भारत की सबसे बड़ी खुली तांबे की खान है। ‘उल्ली राजहरा’ (दुर्ग) तथा बैलाडीला (बस्तर) वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क की प्रमुख खदानें हैं। दुर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र भी स्थापित है।
79. मालनपुर प्रौद्योगिक केन्द्र किस जिले में स्थित है?
(a) भिण्ड
(b) मुरैना
(c) ग्वालियर
(d) शिवपुरी
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 1993 में 31 औद्योगिक विकास केन्द्रों के निर्माण की घोषणा की थी, जिनमें से 6 केन्द्रों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इन सभी छः जिलों में बुनियादी अधो संरचना के विकास के लिए भारत सरकार ने 9 करोड़ 5 लाख की धनराशि जारी की है। ये छः केन्द्र हैं – भिण्ड जिले में मालनपुर, धार जिले में पीथमपुर, झाबुआ में मेघनगर, पन्ना जिले में पुरेना, मण्डला जिले में मनेरी तथा राजगढ़ जिले में ‘पिलूखेड़ी’। ज्ञातव्य है कि मालनपुर प्रौद्योगिकी केन्द्र दो जिलों भिण्ड तथा ग्वालियर जिलों में पड़ता है। परन्तु इसका अधिकांश भूक्षेत्र भिण्ड जिले में पड़ता है।
80. हरसोंठ (जिप्सम) किस जिले में पाया जाता है ?
(a) जबलपुर
(b) रीवा
(c) सागर
(d) रायगढ़
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश में जिप्सम रीवा जिले में पाया जाता है। इसके अतिरिक्त जिप्सम शहडोल, मुरैना एवं सतना में पाया जाता है।
81. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक क्षेत्र में कौन-सी फसल बोई जाती है ?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) सोयाबीन
(d) ज्वार
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश में सबसे अधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल गेहूँ है। मध्य प्रदेश में 33.11 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर गेहूँ की खेती की जाती है। चावल की खेती कुल क्षेत्र के 17. 08 लाख हेक्टेयर पर की जाती है। गेहूँ मुख्यतः पश्चिमी मध्य प्रदेश में ज्यादा होता है।
82. यूरेनियम मध्य प्रदेश में कहाँ मिलता है ?
(a) सरगुजा
(b) गोण्डवाना
(c) बालाघाट
(d) दुर्ग
उत्तर – (a) यूरेनियम छत्तीसगढ़ (तत्कालीन मध्य प्रदेश) के सरगुजा जिले में पाया जाता है जबकि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में यूरेनियम पाया जाता है।
83. किस स्थान में कोई बड़ा बिजलीघर नहीं है ?
(a) सारणी
(b) बारगी
(c) झाबुआ
(d) कोरबा
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला में कोई बड़ा बिजलीघर नहीं है। बारगी में रानी अवन्तीबाई सागर परियोजना अवस्थित है। कोरबा में कोरबा विद्युत ताप पर स्थित है। वर्तमान में कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है।
84. मध्य प्रदेश के प्रमुख कपास उत्पादन वाले क्षेत्र हैं
(a) पश्चिमी मध्य प्रदेश में
(b) उत्तरी मध्य प्रदेश में
(c) पूर्वी मध्य प्रदेश में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश के कपास व गेहूँ के क्षेत्र मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, राजापुर, राजगढ़ झाबुआ, धार, देवास व सीहोर इत्यादि हैं, जो कि प्रमुखतः पश्चिमी मध्य प्रदेश के क्षेत्र हैं।
85. मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र ‘धान का कटोरा’ कहलाता है ?
(a) मालवा
(b) छत्तीसगड
(c) बुन्देलखंड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) छत्तीसगढ़ को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है। वर्तमान में यह मध्य प्रदेश से अलग होकर भारत का एक अलग प्रान्त बन गया है।
86. मध्य प्रदेश में न्यूज प्रिन्ट का कारखाना कहां है?
(a) नेपानगर में
(b) पुनासा में
(c) होशंगाबाद में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश में में नेशनल न्यूज प्रिन्ट एण्ड पेपर मिल, नेपानगर (खंडवा) तथा ओरियन्ट पेपर मिल, अमलाई (शहडोल) क्रमशः अखबारी कागज तथा पुस्तक छपाई एवं लिखाई योग्य कागज बनाने वाले कारखाने हैं। नेपानगर पेपर मिल सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा तथा अमलाई पेपर मिल बिड़ला द्वारा स्थापित है। सेक्योरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद में बैंक नोट बनाने का कागज बनता है जब कि करेन्सी छापाखाना देवास में स्थित है। महीन कागज बनाने का कारखाना इन्दौर में स्थित है।
87. मध्य प्रदेश के उस पर्यटन स्थल का नाम बताइए जो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है ?
(a) माण्डू
(b) सांची
(c) खजुराहो
(d) कान्हा – किसली
उत्तर – (c) खजुराहो चन्देल राजाओं की राजधानी थी, यहां पर अनेक भव्य मन्दिर नागर शैली में निर्मित हैं। यह स्थल अंतर्राष्ट्रीय महत्व का है। इसमें काम-क्रीड़ा को सजीव रूप से दर्शाया गया है। यहाँ इण्डियन एयरलाइन्स दैनिक विमान सेवाएँ उपलब्ध हैं।
88. मध्य प्रदेश में तेल शोधक कारखाना किस जिले में प्रस्तावित है ?
(a) ग्वालियर
(b) इन्दौर
(c) सागर
(d) रीवा
उत्तर – (c) बीमा रिफाइनरी परियोजना राज्य सरकार द्वारा बीना ( दुर्ग सागर) में एक नये तेलशोधक कारखाने की स्थापना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस प्रस्ताव की प्रस्तावक भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बी.पी.सी.एल.) कंपनी है। इस तेलशोधक कारखाने की क्षमता लगभग 60 लाख टन वार्षिक है। आमान के सहयोग से बनने वाली इस परियोजना के अधीन निर्मित इस संयंत्र से उत्पादन आगामी 4-5 वर्षों में शुरू होने की संभावना है।
89. किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिलें हैं ?
(a) देवास, इन्दौर, रायपुर
(b) इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर
(c) इन्दौर, उज्जैन, राजनांदगांव
(d) उज्जैन, बिलासपुर, दुर्ग
उत्तर – (c) सूती वस्त्र उद्योग मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है। प्रदेश में लगभग 22 सूती कपड़े की मिलें हैं, जो पश्चिमी भाग में केन्द्रित है। राज्य में इन्दौर सबसे बड़ा सूती कपड़ा उत्पादक केन्द्र हैं, जबकि अन्य प्रमुख केन्द्र हैं- देवास, ग्वालियर, उज्जैन आदि। सूती कपड़ा उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में तृतीय स्थान है।
90. मध्य प्रदेश के वार्षिक बजट में सबसे अधिक आय का स्रोत क्या है ?
(a) वन
(b) भू-राजस्व
(c) खनिज
(d) विक्रय कर
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश के वार्षिक बजट में सबसे अधिक आय का स्रोत खनिज था। छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद खनिज उत्पादक क्षेत्र मध्य प्रदेश में नहीं रहा।
91. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) खनिज संसाधनों की दृष्टि से मध्प्र प्रदेश का भारत में प्रथम स्थान है।
(b) मध्य प्रदेश में चांदी और सोने का उत्पादन होता है।
(c) मध्य प्रदेश में हीरे का उत्पादन होता है।
(d) देश का अधिकांश मैंगनीज मध्य प्रदेश में पाया जाता है।
उत्तर – (c) देश की एक मात्र हीरे की खान पन्ना (म. प्र.), देश की सर्वाधिक मैंगनीज ( 38% ) उड़ीसा में होता है। खनिज की दृष्टि से झारखंड प्रथम स्थान पर है सोने और चांदी का उत्पादन कर्नाटक में होता है।
92. स्लेट पेंसिलें कहाँ पर बनती हैं ?
(a) मुरादाबाद
(b) मंदसौर
(c) रतलाम
(d) भदोही
उत्तर – (b) स्लेट पेंसिलें मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बनती हैं। मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) पीतल नगरी के नाम से, पीतल के बरतनों तथा अन्य सामानों के लिए प्रसिद्ध है। भदोही (उत्तर प्रदेश) कालीन निर्माण के लिए प्रसिद्ध जिला है।
93. मध्य प्रदेश निम्नलिखित में से किस उपज के सर्वाधिक उत्पादन के लिए जाना जाता है ?
(a) रूई
(b) सोयाबिन
(c) धान
(d) मूंगफली
उत्तर – (b) म.प्र. में सर्वाधिक उत्पादन सोयाबीन का होता है। यह देश के कुल सोयाबीन का 88% है। साथ ही यह भी ध्यान देने योग्य है कि म.प्र. में सर्वाधिक क्षेत्र में बोयी जाने वाली फसल धान है।
94. न्यूजप्रिन्ट का सर्वप्रथम प्लान्ट कहाँ पर स्थापित किया गया था?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (a) न्यूजप्रिन्ट का सर्वप्रथम प्लान्ट मध्य प्रदेश के होशंगाबाद ( नेपानगर) में स्थापित किया गया।
95. कौन – सार्वजनिक प्रतिष्ठान नहीं है?
(a) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भोपाल
(b) आर्डिनेन्स फैक्ट्री, जबलपुर
(c) एस्कलॉयड फैक्ट्री, नीमच
(d) लेदर फैक्ट्री, ग्वालियर
उत्तर – (d) लेदर फैक्ट्री ग्वालियर एक प्राइवेट फैक्ट्री है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भोपाल, आर्डिनेन्स फैक्ट्री, जबलपुर तथा एल्कलॉयड फैक्ट्री, नीमच भारत सरकार के उपक्रम हैं।
96. बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है
(a) मण्डला
(b) नेपानगर
(c) शहडोल
(d) नेपानगर और मण्डला
उत्तर – (b) बड़े आकार के कागज से तात्पर्य न्यूजप्रिंट से है। न्यूजप्रिन्ट का भारत में सबसे पहला कारखाना नेपानगर में 1955 ई. स्थापित किया गया था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here