मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – खेल जगत

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – खेल जगत

1. वह खिलाड़ी कौन है, जिसे अर्जुन पुरस्कार, पुरस्कार, द्रोणाचार्य राजीव गाँधी खेल रत्न व पद्मश्री सभी प्रदत्त  किये गये ?
(a) अभिनव बिन्द्रा
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) प्रकाश पादुकोण
(d) पुलेला गोपीचंद
उत्तर – (d) पुलेला गोपीचंद भारत के एक शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी व कोच हैं। इनका जन्म 16 नवम्बर, 1973 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम् जिले के नगन्दला में हुआ। उन्होंने 2001 में चीन के चेन होंग को फाइनल में हराते हुए ऑल इंग्लैड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की। इस तरह से प्रकाश पादुकोण के बाद इस जीत को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बैडमिन्टन खिलाड़ी के रूप में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1999 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके बाद 2001 में उन्हें खेल के क्षेत्र में सर्वोच्च भारतीय सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2005 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने एक कोच के रूप में भारतीय बैडमिन्टन में अपने योगदान के लिए 29 अगस्त, 2009 को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त किया। 2014 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
2. ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(a) 29 सितम्बर
(b) 14 नवम्बर
(c) 29 अगस्त
(d) 29 जुलाई
उत्तर – (c) विश्व पटल पर ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह, जिन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन 29 अगस्त को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। ध्यानचन्द का जन्म 29 अगस्त, 1905 को इलाहाबाद में हुआ था। उन्हें भारत एवं विश्व हॉकी के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। वे तीन बार ओलम्पिक के स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे हैं।
3. मैराथन रेस की दूरी कितनी होती है ?
(a) 21 मील 385 गज
(b) 25 मील 385 गज
(c) 26 मील 385 गज
(d) 42 किमी.
उत्तर – (c) मैराथन लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता है जिसकी आधिकारिक दूरी 42.195 किलोमीटर (26 मील और 385 गज) है, यह आमतौर पर सड़क दौड़ के तौर पर दौड़ी जाती है। यह दौड़ यूनानी सैनिक फिडिप्पिडिस की एक हरकारे के तौर पर मैराथन के युद्ध (इसी से दौड़ का नाम पड़ा) से एथेंस तक की दौड़ की याद में स्थापित की गई थी। 1896 के ओलंपिक खेल में मैराथन एक नायाब दौड़ थी, हालाँकि दूरी का मानकीकरण 1921 तक ही हो पाया। पूरी दुनिया में हर साल लगभग 500 मैराथन आयोजित होते हैं।
4. किस भारतीय खिलाड़ी ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) गगन नारंग
(b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) सुशील कुमार
उत्तर – (c) अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं। वे 11 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कुल 700.5 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधने में कामयाबी हासिल की। अभिनव बिंद्रा एयर रायफल निशानेबाजी में वर्ष 2006 में विश्व चैम्पियन भी रह चुके हैं।
5. ‘लिब्रो’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) कबड्डी
(b) खो-खो
(c) बॉस्केटबॉल
(d) वॉलीबॉल
उत्तर – (d) ‘लिब्रो’ शब्द का उपयोग वॉलीबाल खेल में किया जाता है। लिब्रो एक विशेष खिलाड़ी होता है। वास्तव में टीम का विशेष रक्षात्मक खिलाड़ी ही ‘लिब्रो’ (Libro) कहा जाता है। वॉलीबाल खिलाड़ियों में ‘लिब्रो’ अलग से ही नजर आता है, क्योंकि लिब्रो की पोशाक भी दूसरे खिलाड़ियों से भिन्न होती है, ऐसे खिलाड़ी की जरसी के पीछे लिब्रो (Libro) लिखा होता है। वॉलीबाल मैदान का आकार (18×9) मीटर तथा प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होते हैं। एक वॉलीबाल गेंद का भार 260 ग्राम से 280 ग्राम होता है।
6. प्रथम बार 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन थे ?
(a) ओ.एम. नाम्बियार
(b) ओम प्रकाश भारद्वाज
(c) बी.बी. भागवत
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d) द्रोणाचार्य पुरस्कार 1985 में प्रारंभ किया गया था। यह पुरस्कार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जाने माने खेल प्रशिक्षकों को प्रदान किया जाता है। द्रोणाचार्य पुरस्कार के अंतर्गत गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक और पाँच लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। हर साल अधिकतम 5 प्रशिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता भलाचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती), ओम प्रकाश भारद्वाज (मुक्केबाजी), और ओ. एम. नांबियार (एथलेटिक्स) थे, जिन्हें 1985 में सम्मानित किया गया था।
7. प्रथम राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(a) विश्वनाथन आनन्द
(b) गीत सेठी
(c) सचिन तेन्दुलकर
(d) धनराज पिल्लै
उत्तर – (a) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार भारत का खेल जगत में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। इस सम्मान का नाम पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी के नाम पर रखा गया। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाना है ताकि वे समाज में अधिक सम्मान प्राप्त कर सकें। राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता विश्वनाथन आनन्द हैं। जबकि मशहूर हॉकी खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह और रियो पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया को 2017 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है। इस सम्मान में एक पदक, सम्मान सहित एक प्रमाण-पत्र और 7,50,000 नकद इनाम मिलता है।
राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों की सूची : –
   वर्ष           पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी का नाम          खेल
1991-92             विश्वनाथन आनन्द                             शतरंज
1992-93            गीत सेठी                                           बिलियर्ड्स
1997-98            सचिन तेंदुलकर                                 क्रिकेट
1999-2000       धनराज पिल्लै                                     हॉकी
8. ‘एन पासेन्ट’ किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(a) बिलियर्ड्स
(b) स्नूकर
(c) कैरम
(d) शतरंज
उत्तर – (d) ‘एन पासेन्ट’ शब्द शतरंज खेल से सम्बन्धित है। एन पासेंट नियम को 15 वीं शताब्दी में जोड़ा गया था और यह नियम प्यादे (पोन्स) के शुरूआती दो स्टेप चलने से सम्बन्धित है।
9. मनोहर आइच को ‘पॉकिट हरक्यूलिस’ कहा जाता था। वे थे, एक –
(a) मुक्केबाज
(b) ऐथलीट
(c) तैराक
(d) बॉडी बिल्डर
उत्तर – (d) मनोहर आइच एक भारतीय बॉडी बिल्डर थे। “पॉकेट हरक्यूलिस” के नाम से प्रसिद्ध मनोहर आइच ने वर्ष 1950 में 36 वर्ष की आयु में मिस्टर हरक्यूलिस टाइटल जीता था। वे वर्ष 1952 में मिस्टर यूनिवर्स बनने वाले पहले भारतीय थे। 5 जून, 2016 को प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर मनोहर आइच का कोलकाता में निधन हो गया। वह 104 वर्ष के थे।
10. फुटबॉल के मोहन बागान क्लब की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1850
(b) 1879
(c) 1889
(d) 1901
उत्तर – (c) कोलकाता का मोहन बागान फुटबॉल क्लब भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब है। यह क्लब 15 अगस्त, 1889 को स्थापित किया गया था। इसे भारत का राष्ट्रीय क्लब कहा है और इसे एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल क्लब होने का गौरव भी प्राप्त है।
11. जो रूट किस खेल से संबंधित हैं ?
(a) क्रिकेट
(c) पोलो
(b) शतरंज
(d) गॉल्फ
उत्तर – (a) जो रूट इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं, जो विशेषतः बल्लेबाजी करते हैं, ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 13 दिसंबर, 2012 में की थी। जो रूट को फरवरी 2017 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। वर्तमान में, 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
12. निम्नलिखित में से किस वर्ष का ओलंपिक लंदन में नहीं हुआ था ?
(a) 2012
(b) 1968
(c) 1948
(d) 1908
उत्तर – (b) खेल जगत के सबसे बड़े आयोजन माने जाने वाले ओलंपिक खेलों का इतिहास बहुत पुराना है, जो प्रथम बार 776 ईसा पूर्व में हुआ था लेकिन आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन सर्वप्रथम 1896 में एथेंस ओलंपिक से माना जाता है। तब से लेकर वर्ष 2016 तक 31 ओलंपिक खेलों का आयोजन संपन्न हो चुका है, जिसमें से तीन बार 1908 (चतुर्थ ओलंपिक), 1948 (चौदहवाँ ओलंपिक) तथा 2012 (तीसवाँ ओलंपिक) का आयोजन ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हुआ, जबकि 1968 के ओलंपिक खेलों का आयोजन मैक्सिको सिटी में किया गया था।
13. राष्ट्रमंडल खेलों का प्रारंभ किस वर्ष हुआ ?
(a) 1922
(b) 1925
(c) 1927
(d) 1930
उत्तर – (d) राष्ट्रमंडल खेलों का व्यवस्थित और आधिकारिक प्रारंभ 1930 में कनाड़ा के हेमिल्टन नामक नगर में सर्वप्रथम हुआ था, हालांकि उस समय इन खेलों को ‘ब्रिटिश एम्पायर खेल’ कहा गया था। यह नाम सन् 1954 तक प्रचलित रहा तथा वर्ष 1958 में इसका नाम बदलकर राष्ट्रमंडलीय खेल कर दिया गया। सन् 1962 में इसे ‘एम्पायर एण्ड कॉमनवेल्थ गेम्स’ नाम दिया गया। सन् 1966 से 1974 तक इन खेलों को ‘ब्रिटिश कॉमनवेल्थ गेम्स’ के नाम से जाना गया। वर्ष 1978 इसे संक्षिप्त करके ‘राष्ट्रमंडल खेल’ (Commonwealth Games) नाम दिया गया। ‘राष्ट्रमंडल खेल’ आयोजन विश्व का दूसरा बड़ा खेल आयोजन है, जो प्रति 4 वर्षों में किसी भी राष्ट्रमंडलीय देश में आयोजित किया जाता है।
14. 1987 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप का क्या नाम था ?
(a) रिलायन्स कप
(b) बेन्सन एण्ड हेजेज कप
(c) विल्स कप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) वर्ष 1987 में भारत और पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित किया गया क्रिकेट विश्व कप का आधिकारिक तौर पर नाम रिलायंस विश्व कप था । यह टूर्नामेंट रिलायंस इण्डस्ट्रीज द्व कारा प्रायोजित किया गया था, जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। यह क्रिकेट विश्व कप का चौथा संस्करण था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत के कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया इंग्लैण्ड को 7 रन से हराकर विश्व कप विजेता बना, जबकि सन् 1996 में आयोजित विश्व कप क्रिकेट का विल्स विश्व कप नाम था।
15. सचिन तेंदुलकर को अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया ?
(a) 1990
(b) 1994
(c) 1997
(d) 1999
उत्तर – (b) वर्ष 1961 में स्थापित अर्जुन पुरस्कार भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। इसके तहत 5 लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से वर्ष 1994 में क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को सम्मानित किया गया था। वर्ष 2016 में क्रिकेट के क्षेत्र में यह पुरस्कार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को भी दिया गया।
16. अमिताभ विजयवर्गीय किस खेल से  संबंधित  हैं ?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c) अमिताभ विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के निकट खिलाड़ी रहे हैं और वर्तमान में इंदौर संभागीय क्रिकेट संगठन (आईडीसीए) के सचिव हैं। उनका जन्म 13 नवंबर, 1965 को इंदौर में हुआ था। वे अच्छे रणजी क्रिकेटर रहे और म.प्र. टीम के कप्तान भी रहे हैं, उन्होंने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 33.23 की औसत से 2227 रन बनाए जिनमें 3 शतक तथा 13 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 142 रन रहा।
17. रूप सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(a) ग्वालियर
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर – (a) हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रूपसिंह के नाम पर म.प्र. के ग्वालियर शहर में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया। मूल रूप से यह हॉकी स्टेडियम था, जिसे सन् 1980 में रूपसिंह क्रिकेट स्टेडियम में बदला गया। सन् 1978 में स्थापित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 18000 से अधिक है। इसमें रात्रि मैचों की सुविधा उपलब्ध है। इस स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच 21 जनवरी, 1988 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।
18. पारसी क्लब की स्थापना से किस खेल की परंपरा प्रारंभ हुई ?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) टेबल टेनिस
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश में पारसी क्लब प्रदेश का पहला खेल क्लब है, जो क्रिकेट के लिए स्थापित किया गया। पारसी क्लब की स्थापना 1890 में इंदौर में की गयी थी। इंदौर के महाराजा यशवंत राव ने वर्ष 1941 में महान क्रिकेटर कर्नल सी. के. नायडू के नेतृत्व में होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की थी, जिसका नाम बदलकर ‘मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन’ किया गया।
19. इनमें से कौन मध्य प्रदेश का हॉकी खिलाड़ी था ?
(a) समीर दाद
(b) कीर्ति पटेल
(c) माइकेल नाथ
(d) अमित बनर्जी
उत्तर – (a) मोहम्मद समीर दाद मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 25 नवंबर, 1978 को प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। समीर ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में प्रवेश जनवरी, 1988 में राष्ट्रीय सीनियर पुरुष टीम का हिस्सा बनकर किया। दाद ने वर्ष 2000 में सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) ओलंपिक खेलों में भी हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें अक्टूबर, 2015 में भारतीय हॉकी ए टीम का कोच भी नियुक्त किया गया, जबकि कीर्ति पटेल म.प्र. के क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
20. जम्मू-कश्मीर की आठ वर्षीया तजाम्मुल इस्लाम किस खेल से संबंधित हैं ?
(a) स्क्वॉश
(b) किकबॉक्सिंग
(c) तैराकी
(d) फुटबॉल
उत्तर – (b) जम्मू-कश्मीर के बंदीपुरा जिले के टार्कपुरा गांव की महज 8 वर्ष की (दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली) तजाम्मुल इस्लाम ने इटली के अंड्रिया में खेले गये वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया तजाम्मुल ने जूनियर वर्ग में यह खिताब जीता है। इस चैंपियनशिप में 90 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में मुकाबले में तजाम्मुल ने यूएस की महिला खिलाड़ी को हराया। तजाम्मुल 2015 में नई दिल्ली में खेले गए नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सब-जूनियर केटेगरी में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है।
21. फुटबॉल को ओलंपिक खेलों में कब शामिल किया गया ?
(a) 1900 पेरिस
(b) 1908, लंदन
(c) 1896, एथेंस
(d) 1920, एंटवर्प
उत्तर – (a) आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन 1896 (एथेंस) से प्रारंभ हुआ था, जबकि फुटबॉल को सन् 1900 में हुए दूसरे ओलम्पिक खेल (पेरिस) तथा 1904 (सेंट लुई अमेरिका) के तृतीय ओलम्पिक खेलों में प्रदर्शनी नोबल के रूप में शामिल किया गया था। सन् 1914 में अन्तर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फेडरेशन इन्टरनेशनल ‘दी फुटबॉल एसोसिएशन’ (फीफा) ने फुटबॉल को ओलम्पिक खेलों में मान्यता प्रदान की। नोट-लोकसेवा आयोग द्वारा इसका उत्तर 1896 एथेंस को माना गया है, किन्तु तथ्यों से इसकी पुष्टि नहीं होती है।
22. ‘क्रिकेट का मक्का’ किस मैदान को कहा जाता है ?
(a) लॉर्ड्स
(b) ईडन गार्डन्स
(c) मेलबर्न क्रिकेट मैदान
(d) ग्रीन पार्क
उत्तर – (a) इंग्लैण्ड की राजधानी लंदन के सेंट जॉन्स वुड में स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहा जाता है। इसका नामकरण इसके संस्थापक थॉमस लॉर्ड्स के नाम पर किया गया है। लार्ड्स को ‘क्रिकेट का घर’ के रूप में भी संदर्भित किया जाता है और यहाँ दुनिया का सबसे पुराना खेल’ संग्रहालय भी स्थित है।
23. संतोष ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) गोल्फ
उत्तर – (a) संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट हेतु विजयी टीम को प्रदान की जाती है। रंगास्वामी कप हॉकी, रणजी ट्रॉफी क्रिकेट से सम्बन्धित हैं।
24. शतरंज के एक बोर्ड में कितने वर्ग/ खाने होते हैं?
(a) 54
(b) 64
(c) 56
(d) 72
उत्तर – (b) शतरंज खेल का क्षेत्र बिसात (Chess board) कहलाता है। बिसात में कुल 64 घर (खाने) होते हैं। इनमें 32 घर काले एवं 32 खाने सफेद होते हैं। शतरंज के मोहरों में बादशाह (राजा), वजीर (क्वीन), ऊँट या बिशप, घोड़ा, हाथी (रुख) तथा प्यादे होते हैं।
25. इनमें से कौन-सा खेल ओलंपिक में सम्मिलित नहीं है ?
(a) स्कींग
(b) साइकलिंग
(c) क्रिकेट
(d) तीरंदाजी
उत्तर – (c) खेलों की दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन “ओलंपिक” खेलों को माना जाता है। आधुनिक ओलिम्पिक खेलों की शुरुआत 1896 ई. से एथेंस से मानी जाती है। इस खेल के आयोजन में प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से क्रिकेट को सम्मिलित नहीं किया जाता है। जबकि अन्य खेल इसमें शामिल किए जाते हैं।
26. ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ शब्द का संबंध है
(a) तैराकी से
(b) मुक्केबाजी से
(c) कुश्ती से
(d) कबड्डी से
उत्तर – (a) ‘बटर फ्लाई स्ट्रोक’ शब्द का संबंध तैराकी से है। इस प्रकार की तैराकी में तैराक अपने दोनों हाथ पानी की सतह के ऊपर एक साथ आगे से पीछे की ओर ले जाता है। तैराकी से संबंधित शब्दावली में अन्य शब्द काल, फ्रीस्टाइल, रिले, मेडली, स्पिसयरहैड, स्प्रिबोर्ड, बैक स्ट्रोक, बेस्ट स्ट्रोक आदि शामिल हैं।
27. सिली प्वाइंट किस खेल से सम्बन्धित हैं ? 
(a) क्रिकेट
(b) टेनिस
(c) बैडमिन्टन
(d) ब्रिज
उत्तर – (a) सिली प्वाइंट, मिड ऑन, मिड ऑफ, मिड विकेट, गली, स्क्वायर लेग, थर्डमैन, लांग ऑफ, लांग ऑन आदि क्रिकेट खेल के मैदान में फील्डिंग करने के स्थान हैं।
28. खो-खो खेल में कितने खिलाड़ी एक टीम में होते हैं?
(a) 11
(b) 7
(c) 12
(d) 9
उत्तर – (d) खो-खो खेल में खिलाड़ियों की संख्या 9 होती है। मुख्य खेलों में खिलाड़ियों की संख्या इस प्रकार है –
खेल – खिलाड़ियों की संख्या
क्रिकेट – 11
हॉकी – 11
फुटबॉल – 11
कबड्डी – 7
खो-खो – 9
वॉलीबाल – 6
बेसबॉल – 9
बास्केट बॉल – 5
29. सुब्रतो कप निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) शतरंज
(d) बैडमिण्टन
उत्तर – (a) ‘सुब्रतो कप’ का सम्बन्ध फुटबॉल से है। यह भारत का इण्टर स्कूल फुटबॉल कप है। जिसकी शुरुआत भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर की गई ।
30. सन् 1956 व 1964 के ओलंपिक खेलों में स्वर्णपदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम / टीमों के गोलरक्षक का क्या नाम है ?
(a) ध्यानचन्द
(b) अजितपाल सिंह
(c) रूपसिंह
(d) शंकर लक्ष्मण
उत्तर – (d) वर्ष 1956 व 1964 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के गोलरक्षक शंकर लक्ष्मण थे। ‘गोली’ के उपनाम से प्रसिद्ध शंकर लक्ष्मण ने गोलकीपर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
31. अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल किस प्रतियोगिता में जीता?
(a) ब्लैक एम शूटिंग
(b) एयर राइफल शूटिंग
(c) हैवी राइफल शूटिंग
(d) पिस्तौल शूटिंग
उत्तर – (b) 11 अगस्त, 2008 को बीजिंग ओलम्पिक में चंडीगढ़ के निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया है। आधुनिक ओलम्पिक खेलों के 112 वर्षों के इतिहास में किसी वैयक्तिक स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय हो गए हैं।
32. अनिल कुम्बले में कितने टेस्ट विकेट लिये ?
(a) 618
(b) 619
(c) 620
(d) 621
उत्तर – (b) भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुम्बले ने वन-डे तथा टेस्ट दोनों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 271 एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में 337 विकेट लिए हैं। उन्होंने 271 एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में 337 विकेट लिए हैं, जबकि 132 टेस्ट मैचों में 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। टेस्ट मैचों में वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं
33. जीव मिल्खा सिंह एक –
(a) शतरंज खिलाड़ी हैं
(b) गोल्फ खिलाड़ी हैं
(c) ग्रां प्री. रेसर हैं
(d) रेसर हैं
उत्तर – (b) जीव मिल्खा सिंह भारत के प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी हैं। उन्होंने 29 जून, 2009 को जारी विश्व रैंकिंग में एशिया का नम्बर एक गोल्फर का स्थान प्राप्त किया था, जबकि इस रैंकिंग में वह विश्व में 40वें स्थान पर थे।
34. क्रिकेट में बल्लेबाज कितने प्रकार से ‘आउट’ हो सकता है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 10
उत्तर – (d) क्रिकेट में एक बल्लेबाज 10 प्रकार से आउट हो सकता है। जिनमें मुख्य हैं- बोल्ड , कैच आउट, एल.पी.डब्ल्यू., स्टैम्पिंग आउट, रन आउट, हिट विकेट, हैण्ड बाल आउट, कॉटन एण्ड बोल्ड, टाइम आउट एवं हिट द बाल टविंस।
35. सायना नेहवाल ने –
(a) बीजिंग ओलम्पिक में बैडमिंटन का क्वार्टर फाइनल खेला
(b) बीजिंग ओलम्पिक फाइनल खेला
(c) आल वूमैन बैडमिंटन फाइनल खेला
(d) आल वूमैन टेनिस फाइनल खेला
उत्तर – (a) 2008 के बीजिंग ओलम्पिक (बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा) में भारत की सायना नेहवाल महिलाओं की एकल स्पर्द्धा में क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने में सफल रहीं। साइना यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। इसके लिए नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार उन्हें प्रदान किया है।
36. सायना नेहवाल संबंधित हैं –
(a) ब्रिज से
(b) गोल्फ से
(c) टेनिस से
(d) बैडमिन्टन से
उत्तर – (d) सायना नेहवाल भारत की उभरती बैडमिन्टन खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में बैडमिन्टन में शीर्षस्थ छठी रैंक हासिल की। सायना नेहवाल के गुरु पुलेला गोपीचन्द हैं।
37. परवेज माहरूफ एक क्रिकेट खिलाड़ी  हैं –
(a) बांग्लादेश का
(b) पाकिस्तान का
(c) श्रीलंका का
(d) इण्डोनेशिया का
उत्तर – (c) परवेज माहरूफ श्रीलंका खिलाड़ी हैं।
38. लालबहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम स्थित है
(a) नई दिल्ली में
(b) चेन्नई में
(c) हैदराबाद में
(d) मुम्बई में
उत्तर – (c) लालबहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में स्थित है।
39. मोहन भूटिया संबंधित हैं-
(a) फुटबॉल से
(b) शूटिंग से
(c) कुश्ती से
(d) शतरंज से
उत्तर – (a) मोहन भूटिया फुटबॉल से संबंधित
40. सर एलेक्स फर्गुसन निम्नलिखित खेल से सम्बन्धित हैं –
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) वॉलीबाल
उत्तर – (b) सर एलेक्स फर्गुसन फुटबॉल खेल से संबंधित है।
41. भारत ने अभी तक कितने चैम्पियन पैदा किये हैं, जो विश्व शतरंज पदक देश में लाए हैं ?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (d) भारत में 21 ग्रैण्ड मास्टर हैं, जो विश्व स्तरीय पदक जीतने में सफल रहे हैं।
42. इंडियन ग्रीन संबंधित है –
(a) संतोष ट्रॉफी से
(b) चैलेंजर ट्रॉफी से
(c) राबो बैंक ट्रॉफी से
(d) रणजी ट्रॉफी से
उत्तर – (b) इंडियन ग्रीन टीम एन. के. पी. साल्वे चैलेन्जर ट्रॉफी से सम्बन्धित है, जो क्रिकेट प्रतिस्पर्धा से संबंधित है।
43. नौकायन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश से संबंधित अर्जुन अवार्ड प्राप्त कौन है ?
(a) जी. एल. यादव
(b) शिवेन्द्र सिंह
(c) सुनील कीर
(d) रूपसिंह मल्लाह
उत्तर – (a) जी. एल. यादव को याचिंग (नौकायन) के लिए वर्ष 2009 के अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
44. विजेन्दर संबंधित हैं
(a) क्रिकेट से
(b) कबड्डी से
(c) बॉक्सिंग से
(d) हॉकी से
उत्तर – (c) विजेन्दर सिंह बॉक्सिंग से संबंधित भारतीय खिलाड़ी हैं। बीजिंग 2008 में विजेन्दर सिंह ने कांस्य पदक जीता तथा उन्हें वर्ष 2009 के राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया।
45. किस खेल में सुमनबाला ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है ?
(a) शतरंज
(b) महिला हॉकी
(c) शॉट पुट
(d) महिला क्रिकेट
उत्तर – (b) सुमनबाला महिला हॉकी खिलाड़ी हैं।
46. निम्न में से कौन-सी तैराकी की शैली नहीं है ?
(a) फ्रीस्टाइल
(b) बैक स्ट्रोक
(c) फ्रंट स्ट्रोक
(d) बटरफ्लाई
उत्तर – (c) तैराकी की शैली के अंतर्गत फ्रीस्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई आते हैं, तैराकी से संबंधित अन्य शैलियों में फाल्स स्टार्ट स्ट्रोक्स, स्प्रिंग बोर्ड, फारवर्ड स्ट्रोक्स, रिचहैंड आदि शामिल हैं।
47. निम्न में से कौन-सा पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है ?
(a) अर्जुन पुरस्कार
(b) विक्रम पुरस्कार
(c) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(d) खेल रत्न पुरस्कार
उत्तर – (b) म.प्र. सरकार द्वारा खेलों के क्षेत्र में तीन बड़े पुरस्कार विक्रम, एकलव्य तथा विश्वामित्र खेल पुरस्कार दिये जाते हैं। इनमें से विक्रम पुरस्कार प्रदेश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है, जिसके विजेता खिलाड़ी को वर्तमान में एक लाख रुपये नगद, ब्लेजर, टाई, प्रतीक चिन्ह आदि दिये जाते हैं। विक्रम पुरस्कार की स्थापना 1990 में की गई थी।
48. ‘उबेर कप’ किस खेल से संबंधित है ?
(a) फुटबॉल
(b) वॉलीबॉल
(c) बैडमिन्टन
(d) क्रिकेट
उत्तर – (c) बैडमिन्टन
49. गत फुटबॉल विश्व कप किस देश ने जीता था ?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) अर्जेन्टीना
(d) जर्मनी
उत्तर – (b) गत फुटबॉल विश्व कप 2002 में ब्राजील ने जर्मनी को पराजित कर जीता था।
50. भारत ने अंतिम बार ओलम्पिक में हॉकी का स्वर्ण पदक (मैडल) कहाँ जीता था ?
(a) अटलांटा
(b) सिओल
(c) मॉस्को
(d) टोक्यो
उत्तर – (c) भारत ने 1980 में मॉस्को में हुए ओलम्पिक में हॉकी का आठवाँ तथा आखरी स्वर्ण पदक जीता।
51. निम्नलिखित में से कौन पोल वॉल्ट में अनेकों विश्व रिकार्ड बना चुका है ?
(a) कार्ल लुईस
(b) सर्जीई बुक्का
(c) माइकल जॉनसन
(d) सैयद एक्विता
उत्तर – (b) रूस के सजीई बुक्का सर्वाधिक 35 विश्व रिकार्ड पोल वॉल्ट में बना चुका है।
52. निम्नलिखित में से कौन बैडमिन्टन का खिलाड़ी नहीं है ?
(a) नरेश कुमार
(b) नंदू नाटेकर
(c) सैयद मोदी
(d) दीपू घोष
उत्तर – (b) ) नरेश कुमार, सैयद मोदी और दीपू घोष बैडमिन्टन खिलाड़ी हैं, जबकि नन्दू नाटेकर टेनिस खिलाड़ी हैं।
53. एलन बार्डर कौन हैं ? 
(a) इंग्लैण्ड का क्रिकेट कप्तान
(b) ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट कप्तान
(c) न्यूजीलैण्ड का क्रिकेट कप्तान
(d) श्रीलंका का क्रिकेट कप्तान
उत्तर – (b) एलन बार्डर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान (1992) हैं। एलन बार्डर के नेतृत्व में 1987 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैण्ड को हराकर पहली बार विश्वकप जीता।
54. विश्वनाथन आनन्द किस खेल से सम्बन्धित हैं ? 
(a) हॉकी
(b) टेबल टेनिस
(c) फुटबॉल
(d) शतरंज
उत्तर – (d) विश्वनाथन आनन्द शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। वर्तमान में विश्वनाथन आनन्द शतरंज के विश्व चैम्पियन हैं।
55. रोवर्स कप किससे संबंधित है ?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) टेनिस
उत्तर – (a) फुटबॉल
56. ज्योति रंधावा किस खेल से संबंधित है ?
(a) स्नूकर
(b) टेबल टेनिस
(c) गोल्फ
(d) हॉकी
उत्तर – (c) गोल्फ
57. गुरु हुनमान किस खेल से सम्बन्धित रहे थे ?
(a) हॉकी
(b) कुश्ती
(c) फुटबॉल
(d) कबड्डी
उत्तर – (b) 24 मई, 1999 को कुश्ती (Wrestling) के जाने-माने प्रशिक्षक गुरु हुनमान का गंगा स्नान के लिए दिल्ली से हरिद्वार ले जाते समय मेरठ के निकट रिठानी में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। ‘पद्मश्री’ व ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ से सम्मानित थे।
58. पुरुषों की बैडमिन्टन प्रतियोगिता की ट्रॉफी है
(a) डेविस कप
(b) डूरण्ड कप
(c) थॉमस कप
(d) उबेर कप
उत्तर – (c) पुरुषों की अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता की ट्रॉफी थॉमस कप ( Thomas Cup) है, जबकि ‘उबेर कप’ (Uber Cup) महिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता की ट्रॉफी है। ‘डेविस कप’ का संबंध टेनिस से व ‘डूरंड कप’ का संबंध फुटबॉल से है।
59. बेमेल बताइए –
(a) पेस – भूपति
(b) वुडफोर्ड – वुडब्रिज (वुडीज)
(c) मार्क वॉ – स्टीव वॉ
(d) कॉनेल – गालब्रेथ
उत्तर – (c) मार्क वॉ व स्टीव वॉ दोनों भाई ऑस्ट्रेलिया के हैं तथा क्रिकेट खेलते हैं, जबकि पेस-भूपति, वुडफोर्ड वुडब्रिज (वुडीज) व कॉनेल-गालब्रेथ की पुरुषों की जोड़ियाँ टेनिस से संबंधित हैं।
60. डिकेथलॉन क्या है ?
(a) दस किलोमीटर
(b) दस आइटम की प्रतियोगिता
(c) मैराथन रेस का एक अंग
(d) लक्रोस खेल
उत्तर – (b) डिकेथलॉन पुरुषों की ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें दस खेल होते हैं। हेप्टाथलोन महिलाओं की प्रतियोगिता है जिसमें 7 खेल होते हैं ।
61. उबेर कप किसके लिए दिया जाता है ?
(a) महिला बैडमिन्टन
(b) गोल्फ
(c) महिला टेबल टेनिस
(d) फिंगर स्केटिंग
उत्तर – (a) ‘उबेर कप’ का सम्बन्ध महिला बैडमिन्टन से है। बैडमिन्टन के पुरुष (विश्व टीम खिताब) हेतु ‘थॉमस कप’ दिया जाता है जबकि महिला (विश्व टीम खिताब) हेतु ‘उबेर कप’ दिया जाता है।
62. ‘पिन्च हिटर’ मूलतः किसके सम्बन्धित है ?
(a) क्रिकेट
(b) पोलो
(c) बेसबॉल
(d) स्क्वैश
उत्तर – (a) क्रिकेट में ‘पिन्च हिटर’ वह बल्लेबाज होता है, जो कि सामान्यतः ऊपरी क्रम में बैटिंग करता है तथा मूलत: गेंदबाज होता है लेकिन जब निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले किसी खिलाड़ी को रन बनाने की गति तेज करने के लिए प्रमोट करके शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है, तो उसे ‘पिन्च हिटर’ कहा जाता है। ऐसा प्राय: एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में होता है।
63. थर्ड मैन कहाँ रखा गया है ?
(a) लेग साइड
(b) स्लिप एवं गली के पीछे
(c) मिड ऑफ पर
(d) उपरोक्त में से कहीं नहीं
उत्तर – (b) क्रिकेट में फर्स्ट मैन बल्लेबाज होता है, सेकेंड मैन विकेटकीपर होता है तथा थर्डमैन वह फील्डर होता है जिसे स्लिप व गली के पीछे खड़ा किया जाता है।
64. ‘पेनल्टी स्ट्रोक’ कितने फासले से मारा जाता है ?
(a) 8 गज
(b) 10 गज
(c) 12 गज
(d) 11 गज
उत्तर – (a) पेनाल्टी स्ट्रोक’ शब्द का प्रयोग हॉकी में किया जाता है। यह गोल से 8 गज की दूरी से मारा जाता है।
65. वह कौन-सा खेल है जिससे विश्वनाथन आनन्द विख्यात हैं ?
(a) टेनिस
(b) शतरंज
(c) गोल्फ
(d) हॉकी
उत्तर – (b) विश्वनाथन आनन्द शतरंज के खिलाड़ी हैं। शतरंज से संबंधित भारत के अब तक के सभी 12 ग्राण्ड मास्टरों में विश्वनाथ आनंद, दिव्येन्द्र बरूआ, प्रवीण थिप्से, के: शशिकरण, अभिजीत कुंटे, पी. हरिकृष्ण, कोनेरू हंपी, सूर्यशेखर गांगुली, संदीपन चन्द्रा, आर.बी. रमेश, तेजस बकारे, पी. नागेश चन्दा आदि हैं।
66. किस भारतीय खिलाड़ी को हॉकी का जादूगर कहते हैं ?
(a) ध्यानचन्द
(b) रूप सिंह
(c) दिग्विजय सिंह बाबू
(d) परगट सिंह
उत्तर – (a) हॉकी के वर्तमान स्वरूप का जन्म इंग्लैण्ड में 19वीं शताब्दी के मध्य में हुआ। 1861 ई. में स्थापित ब्लैकहीथ रग्बी एंड हॉकी क्लब (इंग्लैण्ड) इस खेल का पहला संगठित क्लब है। हॉकी का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 26 जून, 1895 को राइल में वेल्स और आयरलैंड के बीच खेला गया। हॉकी की विश्व संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल दि हॉकी की स्थापना 1884 ई. में की गयी। हॉकी का पहला विश्व कप 1971 ई. में वार्सिलोना में खेला गया। हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है। ओलंपिक में सर्वाधिक आठ बार हॉकी का खिताब भारत ने जीता है। भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द को उनके करिश्माई खेल के कारण ‘हॉकी का जादूगर’ कहा गया है।
67. ‘ग्रैण्ड स्लैम’ किस खेल से जुड़ा है ?
(a) पोलो
(b) बेसबाल
(c) टेबिल टेनिस
(d) टेनिस
उत्तर – (d) ‘ग्रैण्ड स्लैम’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1933 ई. में अमेरिकी पत्रकार जान क्रेरियन द्वारा किया गया था। टेनिस इतिहास का प्रथम ग्रैण्ड स्लैम विजेता (चारों ओपन जीतने वाला) डोनाल्ड बज हैं। टेनिस में वैसे एकल खिलाड़ी या युगल टीम को ‘ग्रैण्ड स्लैम’ विजेता की संज्ञा दी जाती है जिन्होंने एक ही वर्ष में निम्नलिखित चारों ओपन को जीता हो- (क) ऑस्ट्रेलियन ओपन (ख) फ्रेंच ओपन (ग) बिम्बलडन ओपन (घ) यू.एस. ओपन। अब तक के वास्तविक एकल ग्रांड स्लैम विजेता : डोनाल्ड बज मारीन कोनोली रोड लेवर मार्गेट : स्मीथ कोर्ट, स्टेफी ग्राफ। स्टेफी ग्राफ टेनिस इतिहास की एकमात्र गोल्डेन स्लैम हैं क्योंकि उन्होंने वर्ष 1988 में चारों ग्रैण्ड स्लैम ओपन जीतने के साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक भी जीता था। एक ही वर्ष में चारों ग्रैण्ड स्लैम जीतने के साथ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को गोल्डेन स्लैम कहा जाता है। कैरियर गोल्डेन स्लैम-विजेता उस टेनिस खिलाड़ी को कहा जाता है जिसने अपने टेनिस कैरियर में चारों ग्रैण्ड स्लैम ओपन जीतने के साथ सभी ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में टेनिस का स्वर्णपदक भी जीता हो ऐसे एक मात्र खिलाड़ी हैं आंद्रे आगासी । स्माल स्लैम- उस टेनिस खिलाड़ी को कहा जाता है जिसने एक ही वर्ष में कम से कम तीन ग्रैण्ड स्लैम ओपन जीते है। ये हैं; जैक क्राफोर्ड फ्रेडरी, टानी ट्रैबर्ट, लीड होड़ एसले कपूर, रॉय इमर्सन, जिम्मी क्रॉनर्स, मैट्स विलेंडर, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, मार्टिना हिंगिस, मोनिका सेलेस, स्टेफी ग्राफ, मार्टिना नवरातिलोवा इत्यादि । कैरियर बांक्सड सेट-टेनिस की सबसे बड़ी उपाधि है, जो उस खिलाड़ी को दी जाती है जिसने अपने कैरियर में सभी ग्रैण्ड स्लैम ओपन का एकल, युगल एवं मिश्रित युगल जीता हो । अब तक तीन खिलाड़ियों को कैरियर बांक्सड सेट की उपाधि दी गयी है : (क) डोरिस हार्ट (ख) मार्गेट स्मीथ कोट (ग) मार्टिना नवरातिलोवा ।
68. डिएगो माराडोना का नाम किस खेल से से जुड़ा है ?
(a) बैडमिन्टन
(b) वॉलीबाल
(c) फुटबॉल
(d) बास्केटबाल
उत्तर – (c) डिएगो माराडोना अर्जेन्टीना के तथ्य प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी हैं। फुटबॉल : प्रमुख 1857 ई. में गठित फुटबॉल क्लब (इंग्लैण्ड) फुटबॉल का सबसे पुराना क्लब है। भारत में यह 1874 में शुरू हुआ। कलकत्ता का डलहौजी क्लब भारत का पहला फुटबॉल क्लब है। इस खेल की विश्व संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल दि फुटबॉल एसोसिएशन (फीका) की स्थापना 1904 ई. में पेरिस में हुई। फुटबॉल का पहला विश्व कप 1930 में मोटेवीडियों ( उरुरवे) में आयोजित हुआ था।
69. किस खेल में गुगली शब्द का उपयोग होता है ?
(a) क्रिकेट
(b) टेनिस
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
उत्तर – (a) 1787 ई. में इंग्लैण्ड में स्थापित मेलबोर्न क्रिकेट क्लब क्रिकेट का प्राचीनतम् क्लब है। भारत में 1792 ई. में कलकत्ता क्रिकेट क्लब की स्थापना हुई। क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 1887 में मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया। 1971 में मेलबोर्न में पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। विश्व कप क्रिकेट का पहला मैच 1975 में इंग्लैण्ड में आयोजित हुआ। इस खेल की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल है। इसका मुख्यालय हाल ही में लंदन से दुबई स्थानांतरित कर दिया गया है। क्रिकेट से संबंधित शब्दावली – वैट, एसेज, डेड बाल, फाइन लेग, विकेट, विकेट कीपर, स्क्वायर लेग, गली, मिड ऑफ, मिड आन, मिड विकेट, शार्ट लेग, स्लिप्स, कवर, एक्स्ट्रा कवर, थर्ड मैन, गुगली, आफ स्पिन, लेग स्पिन, चाइनामैन, इन स्विंग, आउट स्विंग, रिवर्स स्विंग, फुलटास, शार्ट पिच, वाइड, नो बाल, ओवर, द विकेट, राउंड विकेट, मेडेन ओवर, वाइड बाल, रन आउट, बोल्ड, कैच, फालो आन, थ्रो, ओवर थ्रो, इनिंग्स, अंपायर, लेग विफोर विकेट (एल बी डब्ल्यू), शार्ट रन आदि ।
70. निम्न में से कौन शतरंज की खिलाड़ी नहीं है ?
(a) भाग्यश्री
(b) अनुपमा गोखले
(c) सन्ध्या अग्रवाल
(d) किरण अग्रवाल
उत्तर – (c) भाग्यश्री थिप्से, अनुपमा किरण अग्रवाल शतरंज खिलाड़ी हैं। जबकि संध्या अग्रवाल क्रिकेट खिलाड़ी है।
71. इस वर्ष भारत व वेस्टइण्डीज के बीच पांच दिवसीय टेस्ट मैचों में कितने अनिर्णीत हुए ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर – (b) मार्च/अप्रैल, 1997 में भारत व वेस्टइण्डीज के बीच खेले गये चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला को भारत ने 1-0 से जीत लिया। इस मैच की विशेषता यह रही कि प्रथम दो मैच अनिर्णीत (DRAWN) रहे तथा चौथा मैच वर्षा के कारण धुल गया।
72. कुछ समय पूर्व अमेरिकन नीग्रो, टाइगर वुड्स ने किस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ?
(a) बैडमिन्टन
(b) टेनिस
(c) स्नूकर
(d) गोल्फ
उत्तर – (d) अमेरिका के नीग्रो (अश्वेत) खिलाड़ी टाइगर बुड्स गोल्फ के बादशाह हैं। अन्तर्राष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिताओं में टाइगर बुड्स सर्वाधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं। अमेरिका की ही नीग्रो बहनें वीनस विलियम्स तथा सेरेना विलियम्स टेनिस की विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं। भारत के जीव मिल्खा सिंह एवं ज्योति रंधावा प्रमुख गोल्फ खिलाड़ी हैं।
73. निम्नांकित में से कौन-सा भारतीय बिलियर्ड का विश्व विजेता नहीं बना ?
(a) गीत सेठी
(b) विल्सन जोन्स
(c) माइकल फरेरा
(d) सुभाष अग्रवाल
उत्तर – (d) गीत सेठी, माइकल फरेरा, विल्सन जोन्स, सुभाष अग्रवाल, यासिन मर्चेण्ट, अशोक शांडिल्य, देवेन्द्र जोशी, मनोज कोठारी आदि भारत के प्रमुख बिलियर्ड्स खिलाड़ी हैं। गीत सेठी, विल्सन जोन्स तथा माइकल फरेरा तीनों विलियर्डस् के विश्व विजेता खिलाड़ी हैं। सुभाष अग्रवाल ने राष्ट्रीय विलियर्ड्स खिताब जीता है परन्तु वे इसके विश्व विजेता नहीं बन सके।
74. शतरंज में ग्रैण्ड मास्टर पदवी पाने वाले नवीनतम (अप्रैल) भारतीय कौन हैं ?
(a) डी.वी. प्रसाद
(b) प्रवीन थिप्से
(c) विश्वनाथन आनन्द
(d) जी.के. बरुआ
उत्तर – (b) शतरंज (चेस) 64 घरों (वर्गों) वाले वर्गाकार बोर्ड पर खेला जाता है। आठ पंक्तियों में बंटे इन 64 घरों पर दो खिलाड़ी 16-16 मोहरों से खेलते हैं। सफेद तथा काली मोहरों में प्रत्येक में 8 पैदल, 2 हाथी, 2 ऊँट, 2 घोडे, 1 वजीर और 1 राजा होता है। वर्तमान में भारत के 12 खिलाड़ियों को ग्रैण्ड मास्टर का अंतर्राष्ट्रीय नाम हासिल है। भारत के 12वें ग्रैण्ड मास्टर पंचनाथन मागेश चन्द्रन है। परन्तु अप्रैल 1996 में ग्रैण्ड मास्टर का खिताब प्राप्त करने वाले भारतीय शतरंज खिलाड़ी प्रवीण थिप्से थे। भारत के विश्वनाथन आनंद लगातार तीन बार शतरंज का आस्कर जीतने वाले भारत के प्रथम ग्रैण्ड मास्टर हैं। कोनेरू हम्पी भारत की सबसे कम आयु की अंतर्राष्ट्रीय ग्रैण्ड मास्टर है।
75. द्रोणाचार्य पुरस्कार किन व्यक्तियों को दिए जाते हैं?
(a) योग विशेषज्ञ
(b) एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
(c) प्रशिक्षक
(d) कुश्तीबाज
उत्तर – (c) खेल के क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में सम्पूर्ण समर्पण के साथ उल्लेखनीय प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक (कोच) को ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है। 1985 में स्थापित द्रोणाचार्य पुरस्कार में तीन लाख रुपये नकद तथा एक सम्मान पट्टिका प्रदान की जाती है। विभिन्न खेलों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है। सन् 1961 में स्थापित ‘अर्जुन पुरस्कार’ के अन्तर्गत प्रत्येक खिलाड़ी को तीन लाख तीस हजार रुपये नकद प्रदान किया जाता है।
76. किस देश की टीम ने फुटबॉल का विश्व कप चार बार जीता है ?
(a) इटली
(b) ब्राजील
(c) जर्मनी
(d) उरुग्वे
उत्तर – (b) वर्ष 1996 तक फुटबॉल का विश्व कप (फीफा कप) टूर्नामेंट सर्वाधिक चार बार जीतने वाली टीम ब्राजील की थी। वर्ष 2002 के फुटबॉल विश्वकप जीतने के बाद ब्राजील की टीम सर्वाधिक पांच बार फुटबॉल विश्व कप जीतने वाली टीम बन गई है। ब्राजील ने 1958 में स्टॉकहोम में, 1962 में सैंटियागो में, 1970 में मैक्सिको में. 1994 में यासादेना में तथा 2002 में याकोहामा में आयोजित फुटबॉल विश्वकप का खिताब जीता था। ब्राजील के बाद इटली ने अब तक चार बार 1934, 1938, 1982 तथा 2006 में फुटबॉल का विश्व कप जीता है। वर्ष 1930 का प्रथम फुटबॉल विश्वकप उरुग्वे ने जीता था।
77. प्रसिद्ध ओलम्पिक हॉकी खिलाड़ी शंकर लक्ष्मण किस स्थान पर खेलता था ?
(a) बाहरी बाएं
(b) सीधा मध्य
(c) गोलकीपर
(d) सीधे फुलबैक
उत्तर – (c) 7 जुलाई, 1933 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में शंकर लक्ष्मण ने 1964 के टोकियो (जापान) ओलम्पिक में भाग लिया। शंकर लक्ष्मण ने 1966 में एशियाई खेलों में भारत की हॉकी टीम का नेतृत्व किया। शंकर लक्ष्मण हॉकी में ‘गोलकीपर के रूप में खेलते थे। सेना से अवकाश ग्रहण करने के पश्चात् शंकर लक्ष्मण महू (इंदौर) में हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं। शंकर लक्ष्मण को खिलाड़ियों के लिए दिये जाने वाले राष्ट्रीय अर्जुन पुरस्कार’ के अलावा ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
78. गौस मोहम्मद का सम्बन्ध किस खेल से था ?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) दौड़-दौड़
उत्तर – (a) गौस मोहम्मद, महेश भूपति, विजय अमृतराज, लिएण्डर पेस, सानिया मिर्जा आदि लॉन टेनिस के प्रमुख खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के प्रमुख खिलाड़ी कपिलदेव, गावस्कर, नवाब पटौदी, सचिन तेन्दुलकर तथा हॉकी के मुख्य खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र, अशोक कुमार, वासुदेवन भास्करन, परगट सिंह, मुकेश कुमार, धनराज पिल्लै आदि हैं।
79. निम्नांकित में से किसको क्रिकेट में चाइनामैन कहते हैं ?
(a) जो बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास करे
(b) बल्लेबाज के नजदीक खड़ा वह क्षेत्ररक्षक जो हैलमेट नहीं पहनता हो
(c) वह कप्तान जिसके चेहरे पर कोई भाव नहीं आता
(d) बाएं हाथ के धीमें गेंदबाज द्वारा फेंकी गई ऑफ-ब्रेक गेंद
उत्तर – (d) ‘चाइनामैन’ क्रिकेट में बायें हाथ के धीमें या स्पिनर गेंदबाज द्वारा फेंकी गई ‘ऑफ ब्रेक गेंद’ है। गेंदबाज की ‘चाइनामैन’ गेंद को पढ़ने में बल्लेबाज प्रायः असफल हो जाते हैं तथा अपना विकेट खो देते हैं। मध्य प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी नरेन्द्र हिरवानी चाइनामैन गेंदबाज थे जिन्होंने विश्वकप क्रिकेट में ‘हैट्रिक’ बनाई थी। ‘गुगली’ भी स्पिन गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद होती है । ‘लेग ब्रेक’, ‘ऑफ स्पिन’, ‘लेग स्पिन’ आदि गेंदे स्पिनर द्वारा फेंकी जाती हैं। तेज गेंदबाजों द्वारा फेंकी जाने वाली गेंदे हैं- ‘इन स्विंगर’, ‘आउट स्विंगर’, ‘रिवर्स स्विंगर’ ‘बाउन्सर’ तथा ‘शार्ट पिच’।
80. हिरोशिमा में हुए एशियाई खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते थे ?
(a) 19
(b) 7
(c) 4
(d) 1
उत्तर – (c) वर्ष 1994 में जापान के हिरोशिमा नगर में आयोजित किए गए एशियाई खेलों में भारत ने 4 स्वर्ण, 3 रजत तथा 16 कांस्य पदक सहित कुल 23 पदक जीतकर आठवां स्थान प्राप्त किया। ज्ञातव्य है कि प्रथम एशियाड 1951 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमें भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 स्वर्ण, 17 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर कुल 55 पदकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था। हाल ही में (2006 में) कतर की राजधानी दोहा में आयोजित एशियाई खेलों में भारत ने 10 स्वर्ण, 18 रजत तथा 26 कांस्य पदकों के साथ कुल 54 पदक जीतकर आठवां स्थान प्राप्त किया जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: चीन, दक्षिण कोरिया तथा जापान का था।
81. भारत ने हॉकी में ओलम्पिक स्वर्ण कब जीता ?
(a) 1924 ई. में
(b) 1928 ई. में
(c) 1932 ई. में
(d) 1936 ई. में
उत्तर – (b) हॉकी के वर्तमान स्वरूप का जन्म इंग्लैण्ड में 19वीं शताब्दी के मध्य में हुआ। 1861 में स्थापित ब्लैकहीथ रग्बी एंड हॉकी क्लब ( इंग्लैण्ड) इस खेल का पहला संगठित क्लब है। हॉकी का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 26 जून, 1856 को राइल में वेल्स और आयरलैण्ड के बीच खेला गया। हॉकी की विश्व संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल दि हॉकी की स्थापना 1884 ई. में की गयी। हॉकी का पहला विश्व कप 1971 में वार्सिलोना में खेला गया। हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है। ओलंपिक में सर्वाधिक आठ बार हॉकी का खिताब भारत ने जीता।
82. कौन-सी प्रतियोगिता राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता से सम्बन्धित है ? 
(a) रणजी ट्रॉफी
(b) दिलीप ट्रॉफी
(c) डूरण्ड ट्रॉफी
(d) संतोष ट्रॉफी
उत्तर – (d) संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए दी जाती है। रणजी ट्रॉफी क्रिकेट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जबकि दिलीप ट्रॉफी भी क्रिकेट की है। डूरण्ड ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता से संबंधित है।
83. जहाँगीर खाँ कहाँ से सम्बन्धित है ?
(a) जर्मनी
(b) इराक
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान
उत्तर – (c) जहाँगीर खान पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी थे जिसने कई बार स्क्वैश की विश्व चैम्पियनशिप जीती।
84. तानिया सचदेव कौन हैं ?
(a) शतरंज खिलाड़ी
(b) क्रिकेट खिलाड़ी
(c) अभिनेत्री
(d) नृत्यांगना
उत्तर – (a) तानिया सचदेव भारत की सबसे कम उम्र की महिला शतरंज खिलाड़ी हैं। सबसे कम उम्र का ग्रैण्ड मास्टर नाम हासिल करने वाली भारतीय शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी हैं। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हैं।
85. एवरेस्ट पर चढ़ने वाली द्वितीय भारतीय  महिला हैं – 
(a) वच्छेन्द्रीपाल
(b) मधु यादव
(c)  संतोष यादव
(d) सुनीता गोदरा
उत्तर – (c) संतोष यादव एवरेस्ट पर चढ़ने वाली द्वितीय महिला हैं। संतोष यादव ने दो बार एवरेस्ट चोटी फतह की।
86. पहले ओलम्पिक खेल किस वर्ष में प्रारम्भ हुए ?
(a) सन् 1896 में
(b) सन् 1892 में
(c) सन् 1888 में
(d) सन् 2000 में
उत्तर – (a) वैसे तो प्रथम ओलम्पिक खेलों का आयोजन ओलम्पस नामक यूनानी देवता के सम्मान में 776 ई.पू. हुआ था तथा ये खेल 394 ई.पू. तक लगातार आयोजित होते रहे। परन्तु आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत फ्रांसीसी नागरिक बैरन कुवर्तिन के प्रयासों से 1896 ई. में एथेन्स में हुई थी। इस प्रकार एथेन्स ओलम्पिक खेलों की जन्म स्थली तथा कुवर्तिन ओलम्पिक खेलों के जनक माने जाते हैं। 1913 में तैयार किए गए ओलम्पिक ध्वज में चित्रित पांच छल्ले पांच महाद्वीपों को प्रदर्शित करते हैं इनमें से नीला छल्ला यूरोप का, पीला एशिया का, लाल अमेरिका का काला छल्ला अफ्रीका का तथा हरा छल्ला ऑस्ट्रेलिया महाद्व प का प्रतीक है। ओलम्पिक का आदर्श वाक्य ‘साइटियस, आल्टियस, फोरेटियस’ (और तेज और ऊँचे तथा और मजबूत) है।
87. ओलम्पिक खेलों में इनमें से कौन-सा खेल नहीं खेला जाता ?
(a) क्रिकेट
(c) फुटबॉल
(b) हॉकी
(d) कुश्ती
उत्तर – (a) ‘क्रिकेट ओलम्पिक खेलों में नहीं खेला जाता है। प्रथम ओलम्पिक खेल 776 ई. पूर्व में यूनानियों द्वारा ओलम्पस पर्वत (ग्रीस में) पर खेले गये थे। बैरन कुवर्तिन (फ्रैंच) के प्रयत्नों द्वारा ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता वर्तमान काल में 1896 ई. से पुनः प्रारम्भ हुई। इसका उद्देश्य शिक्षा और संस्कृति का विकास करना, खेलकूदों के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा इनके द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय प्रेम और सद्भावना को प्रोत्साहन देना है। ये खेल प्रति चार वर्ष के अंतराल पर होते हैं।
88. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम आयु में टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं –
(a) नवजोत सिंह सिद्धू
(b) मुश्ताक अहमद
(c) सुनील गावस्कर
(d) सचिन तेन्दुलकर
उत्तर – (d) अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम आयु में शतक लगाने वाले भारत के क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर हैं। सचिन ने लगभग 16 वर्ष की आयु में प्रथम टेस्ट शतक करांची में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था। ज्ञातव्य है कि अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 34 टेस्ट शतक लगाने का रिकार्ड तोड़ने का कारनामा भी सचिन तेन्दुलकर कर चुके हैं। नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील गावस्कर भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं जबकि मुश्ताक अहमद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं।
89. फुटबॉल के साथ निम्नलिखित में से कौन-सा नाम जुड़ा है ?
(a) थॉमस कप
(b) डेविस कप
(c) रणजी ट्रॉफी
(d) डूरंड कप
उत्तर – (d) थॉमस कप1- बैडमिंटन, डेविस कप-टेनिस, रणजी ट्राफी- क्रिकेट तथा डूरंड कप फुटबॉल से संबंधित है।
90. रमेश कृष्णन् को कौन-से खेल के लिये जाना जाता है ?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) टेबल टेनिस
(d) हॉकी
उत्तर – (a) रमेश कृष्णन् टेनिस से सम्बन्धित हैं।
91. ओलम्पिक खेलों में कौन-सा खेल नहीं खेला जाता है ?
(a) हॉकी
(b) तैराकी
(c) क्रिकेट
(d) जिमनास्टिक
उत्तर – (c) क्रिकेट ओलम्पिक खेलों में अभी तक शामिल नहीं किया गया है।
92. प्रथम एशियाई खेल का आयोजन स्थल था –
(a) बैंकाक
(b) टोकियो
(c) सियोल
(d) नई दिल्ली
उत्तर – (d) प्रथम एशियाई खेल 4-11 मार्च, 1951 के मध्य नई दिल्ली में आयोजित किए गए।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *