मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – विवाद

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – विवाद

1. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1952
(b) 1957
(c) 1960
(d) 1961
उत्तर – (b) “लक्ष्मीबाई नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एज्युकेशन इंस्टीट्यूट ” मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थापित किया गया। यह देश एवं एशिया का पहला अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है, जिसकी स्थापना 17 अगस्त, 1957 में की गई थी। यह भारत की आजादी की लड़ाई का पहली लड़ाई का शताब्दी वर्ष था। म.प्र. में इसका दूसरा क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल में स्थापित किया गया।
2. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था ?
(a) खरगौन
(b) ग्वालियर
(c) झाबुआ
(d) सतना
उत्तर – (c) Note प्रश्न पुराने तथ्यों पर आधारित है, क्योंकि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म भाभरा ग्राम में हुआ था, जो वर्तमान में अलीराजपुर जिले में आता है। उल्लेखनीय है कि 17 मई, 2008 को झाबुआ से पृथक कर प्रदेश के 49वें जिले के रूप में गठित किया था, लेकिन पूर्व में अलीराजपुर भी झाबुआ जिले का भाग था, इसलिए आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर झाबुआ माना है।
3. नौकायन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश से अर्जुन अवार्ड प्राप्त कौन है ?
(a) जी. एल. यादव
(b) शिवेन्द्र सिंह
(c) सुनील कीर
(d) रूपसिंह मल्लाह
उत्तर – (a) भारत सरकार द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से अलंकृत करने की प्रथा का शुभारंभ वर्ष 1961 में किया। इसके तहत वर्ष 2009 के मध्य प्रदेश के गिरधारी लाल (जी.एल.) यादव को पाल नौकायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। अर्जुन अवार्ड के तहत 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
4. मध्य क्रिकेट संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) ग्वालियर
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी होने के साथ-साथ प्रदेश की खेल राजधानी भी इन्दौर को कहा जाता है। इन्दौर महानगर प्रारंभ से ही क्रिकेट का प्रमुख केन्द्र रहा है। महाराजा यशवन्त राव ने वर्ष 1941 में महान् क्रिकेटर कर्नल सी.के. नायडू के नेतृत्व में होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना करके राज्य क्रिकेट गतिविधियों को गति प्रदान की। बाद में इसका नाम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन हो गया। इसका मुख्यालय भी इन्दौर ही बनाया गया। इस एसोसिएशन के संस्थापक सचिव मेजर एम. एम. जगदाले ने इन्दौर के साथ-साथ बाहर भी एसोसिएशन की गतिविधियों का विस्तार किया।
5. मध्य प्रदेश की सरकार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर किये नियुक्त किया है ?
(a) ऐश्वर्या राय बच्चन
(b) माधुरी दीक्षित
(c) सानिया मिर्जा
(d) सायना नेहवाल
उत्तर – (b) 27 फरवरी, 2014 को ‘ममता अभियान’ के तहत मध्य प्रदेश की सरकार ने फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया।
6. “म.प्र. पशुचिकित्सा एवं पशुपालन वि. वि. ” कहाँ स्थित है ?
(a) महू
(b) जबलपुर
(c) सागर
(d) रीवा
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश पशुचिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज की स्थापना 8 जुलाई, 1948 कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के अन्तर्गत की गई थी, जिसे पशु चिकित्सा विज्ञान नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के द्वारा 3 नवम्बर, 2009 को पृथक विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया। यह जबलपुर में स्थित है।
7. ऐशबाग स्टेडियम किस शहर में स्थित है ?
(a) इंदौर
(b) ग्वालियर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर – (c) ऐशबाग स्टेडियम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक खेल का मैदान है। जिसकी दर्शक क्षमता 10 हजार है। ऐशबाग में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजित होते हैं जिनमें से हॉकी के लिए प्रमुख रूप से प्रसिद्ध है। यह स्टेडियम वर्ष 1931 में बनकर तैयार हुआ था।
8. संध्या अग्रवाल का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से हैं ?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) चेस
(d) टेबिल टेनिस
उत्तर – (b) संध्या अग्रवाल मध्य प्रदेश की क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 9 मई, 1963 को प्रदेश के इन्दौर में हुआ। वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की केप्टन भी रही हैं। उन्होंने 3 फरवरी, 1984 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच खेला। जबकि पहला एक दिवसीय मैच 23 फरवरी, 1984 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला। संध्या अग्रवाल ने 13 टेस्ट मैचों में 50.45 की औसत में 1110 रन बनाये, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। वनडे में कुल 567 रन 31.50 की औसत से 21 मैचों में बनाये।
9. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई ?
(a) 2-3 दिसम्बर, 1984
(b) 2-3 नवंबर, 1984
(c) 2-3 दिसम्बर, 1985
(d) 2 – 3 नवंबर, 1985
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस दुर्घटना 2-3 दिसंबर, 1984 को हुई, जो एक भीषण मानव त्रासदी थी, जिसमें हजारों लोगों की जान गई। यह दुर्घटना यूनियन कार्बाइड कारखाने में जहरीली गैस मिथाइल आइसो सायनाइट के रिसने के कारण हुई थी। बाद में इस कारखाने में बची हुई गैस को समाप्त करने के लिए सरकार ने ‘ऑपरेशन फेथ’ चलाया था तथा पटना के कारणों की जाँच के लिए एन. के. सिंह की अध्यक्षता में एक जाँच आयोग भी गठित किया गया।
10. इंदौर में आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना कब हुई?
(a) 15 अगस्त, 1952
(b) 22 मई, 1955
(c) 24 मई, 1955
(d) 16 अगस्त, 1952
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना 22 मई, 1955 को हुई। इसके बाद राजधानी भोपाल में 31 अक्टूबर, 1956 को आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना हुई। इसी तरह ग्वालियर और जबलपुर में 1964 में आकाशवाणी केन्द्र स्थापित किए गए।
11. मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी ( सागर ) यूनिवर्सिटी की स्थापना का वर्ष क्या है ?
(a) 1944
(b) 1945
(c) 1948
(d) 1946
उत्तर – (d) डॉ. हारीसिंह गौर विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश सबसे पुराना तथा सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना प्रदेश के सागर जिले में डॉ. हरिसिंह गौड़ ने 18 जुलाई, 1946 को अपनी निजी पूंजी से की थी। अपनी स्थापना के समय यह भारत का 18वाँ वि.वि. था। किसी एक व्यक्ति के दान से स्थापित होने वाला यह देश का एकमात्र वि.वि. है। सन् 1983 में इसका नाम डॉ. हरिसिंह वि.वि. किया गया तथा 27 मार्च, 2008 को केन्द्रीय वि.वि. का दर्जा प्रदान किया गया।
12. रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्च क्षमता वाला, डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना लगाने का प्रस्ताव है ?
(a) सतना
(b) ग्वालियर
(c) विदिशा
(d) भोपाल
उत्तर – (c) रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश को दी गई सौगातों में सबसे बड़ी सौगात विदिशा जिले में उच्च क्षमता वाला डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना लगाने के प्रस्ताव के रूप में मिली है। कारखाना लगने से प्रदेश में रोजगार की सम्भावनाओं में भी इजाफा होगा। इसके अलावा 6 नई रेल लाइन के सर्वे कराने की भी घोषणा की गई है ।
13. आर. सी. वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी किस शहर में स्थित है ?
(a) जबलपुर
(b) मसूरी
(c) मुम्बई
(d) भोपाल
उत्तर – (d) आर. सी.वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है। इस अकादमी की स्थापना राज्य सेवा में चयनित अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से वर्ष 1966 में की गई है।
14. वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) ईश्वरदास रोहाणी
(b) मुकुन्द नेवालकर
(c) श्रीनिवास तिवारी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (a) प्रश्नानुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी है। वे 16 दिसम्बर, 2003 से लगातार प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष रहे हैं।
15. सुमेल कीजिए : – 
A. भारत भवन 1. जबलपुर
B. भेड़ाघाट 2. रीवा
C. चचाई प्रपात 3. मंडला
D. कान्हा – किसली 4. भोपाल
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-4, B-1, C-3, D-2
(c) A – 1, B-4, C-3, D-2
(d) A – 4, B-1, C-3, D-2
उत्तर – (b) भारत भवन भोपाल में स्थित है, इसके वास्तुविद् चार्ल्स कोरिया हैं। भेड़ाघाट जबलपुर के पास अमरकंटक में नर्मदा नदी का जलप्रपात है। चचाई प्रपात रीवां में तथा कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान मंडला में स्थित है।
16. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इण्डोर स्टेडियम निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ?
(a) ग्वालियर
(b) इन्दौर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम इंदौर में स्थित है, जो ‘खेल प्रशाल’ के नाम से जाना जाता है।
17. प्रथम खुली जेल कहाँ स्थापित है ?
(a) होशंगाबाद
(b) गुना
(c) कटनी
(d) झाबुआ
उत्तर – (b) म.प्र. में पहली खुली जेल की स्थापना नव-जीवन शिविर के नाम से नवम्बर 1973 में गुना जिले (वर्तमान अशोक नगर) के मुँगावली में की गई। इसी नाम से दूसरी खुली जेल सन् 1975 में पन्ना जिले के लखीमपुर में खोली गयी, जबकि प्रदेश में एकमात्र खुली जेल कॉलोनी होशंगाबाद में है।
18. म. प्र. का कपास अनुसन्धान केन्द्र स्थित है –
(a) खंडवा में
(b) खरगोन में
(c) जबलपुर
(d) इन्दौर में
उत्तर – (b) म.प्र. में मालवा के पठार एवं नर्मदा-ताप्ती घाटियों की काली तथा कछारी मिट्टी में कपास का उत्पादन किया जाता है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्र पूर्वी निमाड़, पश्चिमी निमाड़, धार, बड़वानी, देवास, रतलाम आदि है, जबकि कपास अनुसंधान केन्द्र खरगोन में है।
19. मध्य प्रदेश में एकमात्र आदिवासी खेलकूद विद्यालय कहाँ स्थित है
(a) सीहोर
(b) झाबुआ
(c) अलीराजपुर
(d) पेटलावद
उत्तर – (a) आदिवासी खेलकूद विद्यालय सीहोर में स्थित है।
20. मध्य प्रदेश में कौन-सा खेल ‘राज्य खेल’ घोषित किया गया है
(a) कबड्डी
(b) खो-खो
(c) मलखब
(d) वॉलीबाल
उत्तर – (c) म.प्र. सरकार ने हाल ही में मलखभ को स्टेट स्पोर्ट का दर्जा दिया है।
21. अभी हाल में सागर समाचार में आया था –
(a) भारतीय प्रबंध संस्थान के कारण
(b) भारतीय टेक्नोलॉजी संस्थान के कारण
(c) केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कारण
(d) तकनीकी विश्वविद्यालय के कारण
उत्तर – (c) डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला तथा देश का पहला 18वाँ विश्वविद्यालय। वर्ष 2008 में इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किये जाने के कारण यह चर्चा में रहा।
22. मध्य प्रदेश में खुला विश्व विद्यालय स्थित है
(a) सतना में
(b) इंदौर में
(c) जबलपुर में
(d) भोपाल में
उत्तर – (d) राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल में है, UNESCO द्वारा इसे मेगा यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जा चुका है।
23. क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल से कौन विभूषित हुआ है ?
(a) अनिल कुम्बले
(b) कपिल देव
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) सुनील गावस्कर
उत्तर – (b) कपिल देव को क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टीनेन्ट कर्नल पद से विभूषित किया गया है।
24. वर्ष 2009 में मध्य प्रदेश में कितनी नई बाल विकास परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं ?
(a) 84
(b) 85
(c) 86
(d) 87
उत्तर – (c) मध्य प्रदेश में वर्ष 2009 में 86 नई बाल विकास परियोजनाएँ स्वीकृति की गई।
25. नर्मदा बचाओ आंदोलन किस बाँध की ऊँचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है ?
(a) इन्दिरा सागर
(b) सरदार सरोवर
(c) गाँधी सागर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) नर्मदा नदी पर गुजरात के नवागाँव में निर्मित सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई से लेकर समाज सेवकों तथा पर्यावरणविदों द्वारा इसका विरोध किया जाता रहा है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने समय-समय पर अपने निर्णय दिये हैं।
26. मध्य प्रदेश में शालाओं ( पूर्व प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है ?
(a) 61,000
(b) 77,000
(c) 82.000
(d) 1.06,000
उत्तर – (d) 2003 के अनु. म.प्र. में पूर्व प्राथमिक शाला 66648. माध्यमिक विद्यालय-30592. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 8707 है।
27. अनूपनगर नाम बहुत चर्चा में था, क्योंकि –
(a) भारत में प्रथम बार चुने गये प्रतिनिधि को वापस बुलाने के लिए चुनाव हुआ।
(b) प्रदेश का बड़ा मवेशी मेला लगा।
(c) यहाँ किन्नरों का सम्मेलन हुआ।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर – (a) अनूपनगर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गठित (15 अगस्त, 2003) नए तीन जिलों में से एक है। यहाँ पर पहली बार “ राइट टू रिकॉल” के तहत चुने हुए प्रतिनिधि को वापस बुलाया गया।
28. म.प्र. ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी ?
(a) 2 अक्टूबर, 1986
(b) 3 अगस्त, 1986
(c) 19 नवम्बर, 1985
(d) 26 मई, 1995
उत्तर – (c) इस पुरस्कार की राशि 1 लाख रुपये है।
29. निम्नलिखित में से कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है ?
(a) योगेन्द्र मकवाना
(b) केसू भाई पटेल
(c) छगन भुजबल
(d) मेघा पाटकर
उत्तर – (d) समाज सेविका मेघा पाटकर सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई व विस्थापितों के पुनर्वागमन हेतु आंदोलनरत् है।
30. लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन कहाँ है –
(a) ग्वालियर
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
उत्तर – (a) “लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल | एजुकेशन ” ग्वालियर में है, जो प्रदेश का प्रथम शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय है।
31. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(a) दिल्ली में
(b) भोपाल में
(c) लखनऊ में
(d) कलकत्ता में
उत्तर – (b) इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवस्थित है। कला भवन, कला परिषद, साहित्य परिषद, उस्ताद अलाउद्दीन खां अकादमी तथा कालिदास अकादमी भी भोपाल में स्थित है।
32. किन जिलों का समूह बुन्देलखंड क्षेत्र में आता है?
(a) मन्दसौर, राजगढ़, शिवपुरी
(b) टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर
(c) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
(d) रीवा, शहडोल, सतना
उत्तर – (b) छठीं शताब्दी ईसा पूर्व (गौतम बुद्ध के समय) चेदि महाजनपद के अन्तर्गत आने वाले बुन्देलखंड के भूभाग 9वीं- 10वीं शताब्दी में चन्देलों का शासन था। चन्देलों के समय उसे ‘जेजाकभुक्ति’ के नाम से जाना जाता था। बुन्देलखंड का भौगोलिक विस्तार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ दमोह, छतरपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड जिलों तथा उत्तर प्रदेश के झांसी, बांदा, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर आदि जिलों में है।
33. मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र 150 वर्ष पहले प्रकाशित हुआ था। यह था –
(a) नवभारत
(b) अखबार ग्वालियर
(c) मालवा अखबार
(d) नई दुनिया
उत्तर – (b) 6 मार्च, 1948 को पं. प्रेम नारायण के सम्पादन में इन्दौर से हिन्दी भाषा का “मालवा अखबार” का प्रकाशन आरम्भ हुआ। ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश में पत्रकारिता का प्रारम्भ 1840 ई. में ग्वालियर में उर्दू भाषा के साप्ताहिक पत्र “ग्वालियर अखबार” के प्रकाशन से माना जाता है।
34. जनगणना 1991 ई. के अनुसार मध्य प्रदेश में लगभग कितने गाँव हैं ?
(a) 76 हजार
(b) 92 हजार
(c) 54 हजार
(d) 63 हजार
उत्तर – (a) नवम्बर, 2000 में मध्य प्रदेश के भूभाग को पृथक करके छत्तीसगढ़ नामक नए राज्य के निर्माण के पूर्व वर्ष 1991 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश में कुल 76220 गांव थे। इनमें से 71526 गाँव हो आबाद थे। 1 नवम्बर, 2000 में छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य में कुल 52727 ग्राम हैं।
35. मध्य प्रदेश में जिला सरकार के अधिकार किसको दिए गए हैं ?
(a) जिला पंचायत
(b) जिला योजना समिति
(c) नगर पालिका निगम
(d) जिला कलेक्टर
उत्तर – (b) भारतीय संविधान के 74वें संविधान संशोधन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के एकीकृत विकास की आवश्यकता अनुभव करते हुए ‘जिला नियोजन समिति’ के गठन की व्यवस्था की गई है। संविधान के इस प्रावधान को दृष्टि में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने ‘जिला योजना समिति अधिनियम, 1995’ बनाया। इसके द्वारा यह व्यवस्था की गई कि राज्य सरकार अपने हिस्से का कोई भी जनहितकारी कार्य जिला योजना समिति को सौंप सकती है। जिला योजना समिति को इस प्रकार के दायित्व सौंपने के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा ने 1995 के तत्संबंधी अधिनियम में संशोधन करते हुए 1999 में संशोधन पारित किया। ‘जिला सरकार’ की संपूर्ण योजना के अंतर्गत ‘जिला योजना समिति’ एक बहुत अधिक महत्वपूर्ण संस्था है। प्रत्येक जिले की योजना समिति में 15 से लेकर 25 तक सदस्य होंगे, 4/5 सदस्य संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप चुने जाते हैं। जिला योजना समिति में इन सदस्यों का प्रतिनिधित्व शहरी और ग्रामीण जनसंख्या के आधार पर सुनिश्चित होगा। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त जिले के प्रभारी मंत्री, जिले के कलेक्टर और अध्यक्ष, जिला पंचायत योजना समिति के नामांकित सदस्य होता है, जिले के प्रभारी मंत्री इस योजना समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर सचिव होता है। जिला योजना समिति की बैठक हर माह एक बार बुलाना आवश्यक है। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष करेंगे। जिला योजना समिति अपनी बैठकों में विषय विशेषज्ञों को भी बुला सकेगी। बैठकों में रखे जाने वाले विषयों का सार संक्षेप मंत्रिमंडल की बैठकों की तरह संबंधित विभाग के जिला प्रमुख द्वारा तैयार किया जाता है। योजना समिति द्वारा लिए गए फैसलों पर शासन की ओर से जारी होने वाले आदेश अब जिला स्तर पर ही जारी होते हैं।
36. भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन किया है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – (c) राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश ही था, जहां 1995 में ऐसी रिपोर्ट बनाई गयी थी। मध्य प्रदेश का रायगढ़ जिला अपनी अलग मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। विश्व में सर्वप्रथम मानव विकास रिपोर्ट लंदन में 1990 में प्रकाशित का गई। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर मानव विकास रिपोर्ट सर्वप्रथम 2001 में जारी की गई थी।
37. मध्य प्रदेश में खेसारी दाल ( लैथाइस सैटाइवस ) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है –
(a) दृष्टि
(b) श्रवण क्षमता
(c) रक्त
(d) निचले अंगों का संचालन
उत्तर – (d) खेसारी दाल खाने से मनुष्य अपंगता या ‘लैथाइस सैटाइवस’ नामक बीमारी से ग्रसित हो जाता है। खेसारी दाल में मौजूद विषैले तत्व के कुप्रभाव से मानव के निचले अंगों की हड्डियों में टेढ़ापन आ जाता है जिससे इन अंगों का संचालन नहीं हो पाता।
38. ‘बैगा’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) एस. सी. राय
(b) डी. एन. मजूमदार
(c) वेरियर एल्विन
(d) एच. रिजले
उत्तर – (c)
39. भागोरिया हाट का सम्बन्ध किससे हैं ?
(a) अबूझमाड़
(b) दिडारी तहसील
(c) रायगढ़
(d) झाबुआ
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश के झाबुआ क्षेत्र का यह प्रसिद्ध मेला है। यह मेला होली के आसपास भील जनजातियों द्वारा मनाया जाता है। इस अवसर पर भील जनजातियाँ, युवक-युवतियाँ अपने जीवन साथी का चुनाव करते हैं।
40.  ‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है ?
(a) लोक कला
(b) शास्त्रीय संगीत
(c) शास्त्रीय नृत्य
(d) साहित्यिक आलोचना
उत्तर – (b) चक्रधर फेलोशिप शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दी जाती है। ज्ञातव्य है कि रायगढ़ के राजा चक्रधर सिंह स्वयं एक अच्छे तबला वादक थे तथा संगीत पर इनकी कई पुस्तकें भी हैं। चक्रधर फेलोशिप के अंतर्गत शास्त्रीय संगीत के उत्कृष्ट कलाकार को ₹1000 प्रतिमाह एक वर्ष तक दिया जाता है।
41. अप्रैल, 1997 में मध्य प्रदेश के एक प्रमुख आदिवासी नेता कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में गए। उनका नाम है –
(a) अरविन्द नेताम
(b) जमुना देवी
(c) प्यारे लाल कंवर
(d) झुमुकलाल भेड़िया
उत्तर – (a) मध्य प्रदेश के एक प्रमुख कांग्रेसी आदिवासी नेता अरविन्द नेताम अप्रैल, 1997 में कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में चले गये।
42. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां पर है ?
(a) गुवाहाटी
(b) बस्तर
(c) भोपाल
(d) चेन्नई
उत्तर – (c) राष्ट्रीय मानव संग्रहालय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवस्थित है।
43. मध्य प्रदेश शासन द्वारा, कला के क्षेत्र में सृजनात्मक योगदान के लिए दिया जाने वाला कालिदास सम्मान 1990-91 किसे दिया गया ?
(a) अली अकबर खाँ
(b) पद्या सुबह्मण्यम्
(c) यशुदास
(d) सोमनाथ होर
उत्तर – (d)
44. भारत भवन का वास्तुविद् है
(a) चार्ल्स कोरिया
(b) अशोक वाजपेई
(c) ला- कबूजिये
(d) लूटियन्स
उत्तर – (a) भारत भवन का वास्तुविद् चार्ल्स कोरिया है। लूटियन्स ने नई दिल्ली के वास्तुकार का दायित्व निभाया था। ला I – कार्बूजियर चन्डीगढ़ का वास्तुकार था। अशोक वाजपेयी भारत भवन के प्रमुख बनाये गये थे।
45. गुरु घासीराम विश्वविद्यालय का कुलाधिपति है
(a) कुंवर महमूद अली खाँ
(b) कुंवर अमजद खाँ
(c) उसमान आरिफ
(d) अब्दुल गफ्फार खाँ
उत्तर – (a) किसी भी विश्वविद्यालय का कुलाधिपति पदेन गवर्नर होता है। मध्य प्रदेश के तत्कालीन गवर्नर कुंवर महमूद अली खाँ है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *