मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – भारत का आर्थिक भूगोल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – भारत का आर्थिक भूगोल

1. रास तनुरा तेल शोधनशाला कहां स्थित है ?
(a) ईरान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सऊदी अरब
(d) इराक
उत्तर – (c) रास तनुरा तेल शोधनशाला (रिफाइनरी) सऊदी अरब के इस्टर्न प्रोविन्स में स्थित है। यह रिफाइनरी सऊदी अरब औद्योगिक नगर जुबैल (Jubail) के निकट स्थित है, जो पर्सिटन गल्फ की पुरानी रिफाइनरी है। इस रिफाइनरी की Crude distillation capacity (क्षमता) 550000 बैरल प्रतिदिन है। इस रिफाइनरी का प्रारंभकर्ता राज्य की आइल कंपनी है।
2. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है। 
(a) 325
(b) 335
(c) 382
(d) 385
उत्तर – (c) जनसंख्या का घनत्व जनसंख्या सांद्रण के महत्वपूर्ण सूचकांक में एक है। इसे प्रति वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में परिभाषित किया गया है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व 382 है, जबकि वर्ष 2001 की जनगणना में जनघनत्व 324 था। 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य बिहार (1106) प्रति वर्ग किमी. है, दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल (1028/ वर्ग किमी.) है, जबकि न्यूनतम जनघनत्व वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश ( 17 प्रति वर्ग किमी.) है।
3. भारत में नियमित एवं वैज्ञानिक ढंग से जनगणना किस वर्ष से प्रारंभ हुई ?
(a) 1861
(b) 1871
(c) 1881
(d) 1891
उत्तर – (c) भारत में नियमित एवं वैज्ञानिक ढंग से जनगणना लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में वर्ष 1881 में हुई थी। तब से लेकर अब तक प्रति 10 वर्ष बाद जनगणना होती है। हालांकि प्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के काल में हुई थी, लेकिन व्यवस्थित वैज्ञानिक और नियमित जनगणना 1881 से प्रारंभ हुई। वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना सम्पन्न की गई।
4. निम्नलिखित में से किस राज्य वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया?
(a) मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) नागालैंड
(2016)
उत्तर – (b) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश है, जिसका जनसंख्या घनत्व महज 17 है। जबकि देश का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य बिहार (1106) है। प्रश्न में दिए अन्य राज्यों का जनसंख्या घनत्व इस प्रकार है- मिजोरम-52, सिक्किम-86, नागालैंड – 119 |
5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ? 
(a) कोयला
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) पेट्रोल
(d) सौर ऊर्जा
उत्तर – (d) वे संसाधन, जिन्हें एक सीमा तक फिर से पहले जैसा उपयोग में लाया जा सके या पहले से उपयोग हो रही मात्रा को एक निश्चित सीमा तक बढ़ाया जा सके, नवीनीकरण योग्य संसाधन कहलाते हैं। सौर ऊर्जा, ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है। सूर्य के प्रकाश से प्राप्त ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते हैं। यह कभी न समाप्त होने वाली ऊर्जा है, जबकि वे संसाधन, जो प्रकृति में एक निश्चित मात्रा में उपलब्ध हैं। इस कारण एक बार खर्च हो जाने पर इन्हें फिर से प्राप्त नहीं किया जा सकता। अनवीकरणीय योग्य संसाधन कहलाते हैं। कोयला, पेट्रोलियम, लोहा तथा दूसरे खनिज इसके उदाहरण हैं।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवाश्म ईंधन नहीं है? 
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) यूरेनियम
उत्तर – (d) जीवाश्म ईंधन एक प्रकार का कई वर्षों पहले बना प्राकृतिक ईंधन है। इसकी उत्पत्ति लगभग 65 करोड़ वर्ष पूर्व जीवों के जल कर उच्च दाब और ताप में दबने से हुई है। यह ईंधन पेट्रोल, डीजल, कैरोसीन और प्राकृतिक गैस आदि के रूप में होता है। इसका उपयोग वाहन चलाने, खाना पकाने, रोशनी करने आदि में किया जाता है। अतः कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन के उदाहरण हैं, जबकि यूरेनियम जीवाश्म ईंधन नहीं है।
7. भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जोड़ती है
(a) दिल्ली – मुम्बई -चेन्नई -कोलकाता को
(b) दिल्ली -झांसी -बेंगलुरू -कन्याकुमारी को
(c) श्रीनगर – दिल्ली – कानपुर-कोलकाता को
(d) पोरबंदर – बेंगलुरू – कोलकाता-कानपुर को
उत्तर – (a) भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना 5846 किलोमीटर लम्बी सड़क का नेटवर्क बनाने की परियोजना है, जो दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता को आपस में जोड़ती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 अक्टूबर, 1998 को परियोजना की आधिकारिक घोषणा की। इसे वर्ष 2000 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने शुरू किया था।
8. ‘साइलेन्ट वैली परियोजना’ निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर – (c) ‘साइलेन्ट वैली परियोजना’ (शांत घाटी परियोजना) केरल राज्य से संबंधित है। इस परियोजना का उद्देश्य केरल के मल्लापुरम और पालघाट जिले के लोगों के लिए अधिक बिजली उत्पादन करना, सिंचाई सुविधाएं बढ़ाकर कृषि उत्पादन को बढ़ाना तथा हजारों लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न करना है।
9. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकरण विद्युत संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है ? 
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड
उत्तर – (c) भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकरण विद्युत संयंत्र भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित है। भारत में भू-तापीय ऊर्जा की सीमित क्षमता है। देश में 115 गर्म झरने तथा 350 ऐसे स्थान हैं, जहां भूतापीय ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है। इनमें से हिमाचल प्रदेश का मणिकरण क्षेत्र एक महत्वपूर्ण भू-तापीय ऊर्जा क्षेत्र है। दरअसल मणिकरण भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू जिले के भुतर से उत्तर-पश्चिम में पार्वती घाटी में व्यास और पार्वती नदियों के मध्य बसा है। मणिकरण अपने गर्म पानी के चश्मों के लिए भी प्रसिद्ध है।
10. भारत में निम्नलिखित में से कहां सबसे बड़ा पोत प्रांगण ( शिपयार्ड) है?
(a) कोलकाता
(b) कोच्चि (कोचीन)
(c) मुम्बई
(d) विशाखापट्टनम
उत्तर – (b) पोत निर्माण एक बड़ा उद्योग है। वर्तमान में भारत में पोत निर्माण के 5 प्रमुख केन्द्र हैं-विशाखापट्टनम, कोलकाता, कोच्चि, मुम्बई, मुरमूगांव। ये सभी सार्वजनिक क्षेत्र में हैं। इनमें से बड़े-बड़े आकार के पोतों का निर्माण कोच्चि (कोचीन) ओर विशाखापट्टनम में होता है। इनमें क्रमश: 100000 टन (डी.डब्ल्यू.टी.) तथा 50000 टन (डी.डब्ल्यू.टी.) के जहाज बनाये जाते है। अर्थात् देश का सबसे बड़ा पोत प्रांगण ( शिपयार्ड) कोच्चि (कोचीन) है।
11. निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय चंबल नदी पर बना है ?  
(a) नागार्जुन सागर
(b) राणा प्रताप सागर
(c) विन्ध्य सागर
(d) रिहन्द
उत्तर – (b) मध्य प्रदेश की पहली नदी घाटी परियोजना चंबल घाटी परियोजना है, जो चंबल नदी पर मध्य प्रदेश तथा राजस्थान की संयुक्त परियोजना है, जिसके अंतर्गत तीन बांध-गांधी सागर (मंदसौर), राणा प्रताप सागर (चित्तौड़गढ़) तथा जवाहर सागर (कोटा) निर्मित किए गए बांध, गांधी सागर से 56 किमी. नीचे बना हुआ है तथा इसका कार्य 1970 में समाप्त हुआ। इस बांध की अधिकतम ऊंचाई 54 मीटर तथा लम्बाई 1143 मीटर है। इसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 172 मेगावॉट है, जिसमें से 86 मेगावॉट मध्य प्रदेश के हिस्से में आती है।
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में नीली क्रांति से संबंधित है ? 
(a) पुष्पकृषि
(b) रेशम उत्पादन
(c) मत्स्यपालन
(d) बागवानी
उत्तर – (c) मछलियों तथा समुद्रीय उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि करने के लिए अपनाया गया पैकेज कार्यक्रम नीली क्रांति कहलाता है। भारत में नीली क्रांति की शुरुआत 1970 में पांचवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान हुई, जब केन्द्र सरकार ने मछली किसान विकास अधिकरण को प्रायोजित किया। फलस्वरूप खारे जल मछली फार्म विकास अधिकरण की स्थापना कर जल कृषि में सुधार लाया गया है।
13. ‘तालचीर’ प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
(a) मध्य प्रदेश का
(b) छत्तीसगढ़ का
(c) बिहार का
(d) ओडिशा का
उत्तर – (d) ‘तालचीर’ भारत के ओडिशा राज्य का प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है। तालचीर ओडिशा राज्य के अनुगुल जिले का एक नगर है, जिसका कोयला क्षेत्र 500 वर्ग किलो मीटर (190 वर्ग मील) में फैला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार तालचीर में 3,86,50,000 टन कोयला भण्डार है, जो कि भारत में सर्वाधिक है। तालचीर की खानों से प्राप्त कोयला राज्य के प्रगलन व उर्वरक उत्पादन के लिए ऊर्जा उपलब्ध कराता है।
14. बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ? 
(a) लौह अयस्क
(b) बॉक्साइट
(c) कोयला
(d) अभ्रक
उत्तर – (a) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला ‘बैलाडिला’ अपनी लौह अयस्क खदानों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। वास्तव में बैलाडिला छत्तीसगढ़ में स्थित पहाड़ियों की सुंदर श्रृंखला है, जहां प्रचुर मात्रा में लौह खनिज पाया जाता है। पर्वत की सतह बैल के कूबड़ की तरह दिखती है। अतः इसे ‘बैलाडिला’ नाम दिया गया, जिसका अर्थ है बैल का कूबड़ | सबसे अधिक लौह खनिज यहां स्थित आकाश नगर नाम की पहाड़ी की चोटी पर मिलता है। बैलाडिला – 14 खान भारत में प्रथम वृहद खुली यंत्रीकृत लौह अयस्क खदान है।
15. भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है
(a) झारखण्ड
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – (d) अभ्रक (Mica) के उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है और विश्व में अभ्रक का 60% व्यापार भारत करता है। अभ्रक के भंडार के मुख्य क्षेत्रों में झारखण्ड, विहार, आंध्र प्रदेश व राजस्थान हैं। अभ्रक का अनुमानित भण्डार इसमें से आन्ध्र प्रदेश देश में 393855 टन में 67%, बिहार में 22%, झारखण्ड में 3% तथा राजस्थान में 8% है। इसी तरह भारतीय खान ब्युग रिपोर्ट 2013 के अनुसार भी आंध्र प्रदेश सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक राज्य है।
16. ‘विटीकल्चर’ किसे कहते हैं ?
(a) वनों का संरक्षण
(b) अंगूर का उत्पादन
(c) कृषि का आदिम प्रकार
(d) गन्ने का उत्पादन
उत्तर – (b) विभिन्न प्रकार की खेती को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है। अंगूर उत्पादन को विटीकल्चर कहा जाता है। इसी प्रकार मधुमक्खी पालन को एपीकल्चर, बागवानी के लिए हार्टीकल्चर, फूल विज्ञान के लिए फ्लोरीकल्चर, सब्जी विज्ञान के लिए ओलेरीकल्चर, फल विज्ञान के लिए पोमोलॉजी, केंचुआ पालन को वर्मी कल्चर तथा मत्स्यपालन को पिसीकल्चर कहा जाता है।
17. रबी की फसलों को बोया जाता है ?
(a) अक्टूबर से नवम्बर तक
(b) दिसम्बर से मार्च तक
(c) मई जुलाई तक तक
(d) अगस्त से सितम्बर
उत्तर – (a) रबी की फसलें अक्टूबर से नवंबर तक बोई जाती हैं और मार्च अप्रैल में काटी जाती रबी की मुख्य फसलों में गेहूं, जौ, चना, तोरिया, मटर और सरसो आती है, जबकि खरीफ फसलें जून-जुलाई में बोई जाती हैं तथा सितंबर-अक्टूबर में काटी जाती हैं। खरीफ की मुख्य फसलों में धान, ज्वार, मक्का, बाजरा सोयाबीन, गन्ना, कपास, लोबिया, मूंगफली आदि शामिल हैं।
18. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ? 
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 1
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
उत्तर – (d) भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच- 7 ( नेशनल हाइवे-7) है, जिसकी कुल लंबाई 2369 किमी. है। यह वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाता जबकि एनएच-1 (दिल्ली-पाक सीमा तक) की लंबाई 1226 किमी. है। एनएच-2 (दिल्ली कोलकाता) की लंबाई 1490 किमी है तथा एनएच-8 (दिल्ली-जयपुर-मुंबई) की लंबाई 2058 किलोमीटर है। राष्ट्रीय राजमार्ग एक व दो को सम्मिलित रूप से ‘ग्रांड ट्रंक रोड’ कहा जाता है।
19. निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय नहीं है ? 
(a) कोचीन
(b) बेंगलुरू
(c) मंगलौर
(d) काँडला
उत्तर – (b) भारत में 13 पोताश्रय बंदरगाह (हार्बर) है, जिनके नाम क्रमश: कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, कोच्चि, विशाखापट्टनम, पाराद्वीप, तूतीकोरिन, मार्मागोवा, कांडला, न्यू मंगलौर, न्यावाशेवा, एन्यौर तथा पोर्ट ब्लेयर हैं। अतः बेंगलुरू पोताश्रय में शामिल नहीं है।
20. भारत की 2011 की जनगणना अस्थायी आंकड़ों के अनुसार भारत का लिंगानुपात निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) 935
(b) 940
(c) 945
(d) 950
उत्तर – (b) जनगणना 2011 के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार भारत का लिंगानुपात 940 महिलाएं प्रति हजार पुरुष है, जबकि पिछली जनगणना 2001 के अनुसार भारत का लिंगानुपात 933 था।
21. भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रों में होती है जहां वार्षिक वर्षा – 
(a) 20 सेमी. से अधिक है
(b) 30 सेमी. से अधिक है
(c) 60 सेमी. से अधिक है
(d) 100 सेमी. से अधिक है
उत्तर – (d) चावल की खेती चिकनी उपजाऊ मिट्टी, गर्म जलवायु और 100 सेमी. से अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में होती है। भारत में चावल प्रमुख उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार एवं पंजाब है। चावल भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल है।
22. भारतवर्ष का सबसे बड़ी आदिवासी जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है ?
(a) असम
(b) उड़ीसा
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर – (c) भारत का सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला राज्य मध्य प्रदेश है। वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या 6,03,48,023 में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या 122,33,474 है, जो कुल जनसंख्या का 20.27 प्रतिशत है। साथ ही देश की कुल अनुसूचित जनजातियों में से 19.02 प्रतिशत जनजातियां मध्य प्रदेश में निवास करती हैं।
23. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय औसत की तुलना में साक्षरता दर कम है ? 
(a) कर्नाटक
(b) पश्चिमी बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (c) निम्नलिखित राज्यों तथा भारत की साक्षरता इस प्रकार है
भारत – 64.80 %
कर्नाटक – 66.64%
पश्चिमी बंगाल – 68.64%
आन्ध्र प्रदेश – 60.47%
महाराष्ट्र – 76.88%
24. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है? 
(a) ताप्ती
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा
उत्तर – (c) सरदार सरोवर परियोजना गुजरात राज्य के भड़ौच जिले में नर्मदा नदी तट पर स्थित है। सरदार सरोवर परियोजना से राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश लाभान्वित होने वाले राज्य हैं।
25. सबसे बढ़िया कोककारी कोयला प्राप्त किया जाता है
(a) नेवेली से
(b) रानीगंज से
(c) सिंगरौली से
(d) झरिया से
उत्तर – (d) भारत में सर्वोत्तम किस्म का कोककारी कोयला, झरिया में मिलता है। भारत में अधिकांश कोयला बिटुमिनस प्रकार का है जो गोण्डवानायुगीन कोयला है।
26. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ? 
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में सोयाबीन की खेती की जाती है। मध्य प्रदेश देश के कुल सोयाबीन उत्पादन का लगभग 50 प्रतिशत उत्पादित करता है। भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश ही है।
27. तुलबुल परियोजना निम्न नदी से संबंधित है 
(a) व्यास
(b) रावी
(c) झेलम
(d) सतलज
उत्तर – (c) तुलबुल नौवहन परियोजना जम्मू-कश्मीर में झेलम नदी पर है। इसे वुलर बैराज परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। इस परियोजना के निर्माण को पाकिस्तान सिन्धु नदी जल समझौते (1960) का उल्लंघन मानता है।
28. भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (c) भारत के गेहूं उत्पादक राज्यों में प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश है। गेहूं उत्पादक राज्यों में दूसरे तथा तीसरे स्थान पर क्रमश: पंजाब व हरियाणा आते हैं, जबकि गेहूं उत्पादन में मध्य प्रदेश का चौथा स्थान है।
29. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ? 
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (b) तम्बाकू एक नकदी फसल है, जिसका सर्वाधिक बड़ा उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश है। तम्बाकू उत्पादक अन्य राज्यों में गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि हैं।
30. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अन्य तीन से भिन्न है ? 
(a) हेमेटाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) लिमोनाइट
(d) बॉक्साइट
उत्तर – (d) हेमेटाइट, मेग्नेटाइट तथा लिमोनाइट तीनों लौह-अयस्क हैं। शुद्धतानुसार लौह-अयस्क का क्रम मेग्नेटाइट, हेमेटाइट, लीमोनाइट, सिडेराइट है, जबकि बॉक्साइट एल्यूमीनियम का प्रमुख अयस्क है।
31. भारत में अधिकतम एवं न्यूनतम जनसंख्या के घनत्व वाले प्रदेश क्रमशः हैं
(a) उत्तर प्रदेश एवं अरुणाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल एवं अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश एवं सिक्किम
(d) पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम
उत्तर – (b) जनगणना 2001 के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य पश्चिम बंगाल है, जिसका जन-घनत्व 904 प्रति वर्ग किमी. है, जबकि देश का न्यूनतम जनघनत्व वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश है, जिसका प्रति वर्ग किमी. जनघनत्व मात्र 13 है।
32. सही जोड़ियाँ बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये- 
A. हीराकुण्ड परियोजना 1. पश्चिम बंगाल
B. हल्दिया रिफाइनरी 2. उड़ीसा
C. तारापुर परमाणु केन्द्र 3. कर्नाटक
D. कुद्रेमुख पहाड़ियां 4. महाराष्ट्र
उत्तर – (c) सही जोड़े इस प्रकार हैं
1. हीराकुण्ड परियोजना-उड़ीसा
2. हल्दिया रिफाइनरी पश्चिम बंगाल
3. तारापुर परमाणु केन्द्र – महाराष्ट्र
4. कुद्रेमुख पहाड़ियां-कर्नाटक
निर्देश: निम्न प्रश्न में दो कथन हैं एक को नामित किया गया है “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)” आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं प्रश्न का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है। “
(a) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकत: सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) अभिकथन (A) एवं कारण (R) दोनों पृथकश: सही हैं, किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) अभिकथन (a) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है।
(d) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है ।
33. अभिकथन (A) : भारत में विद्युत वितरण कंपनियां विद्युत खपत की गणना किलो वाट घंटे में करती हैं।
कारण (R) : भारत में विद्युत प्रणाली 60 Hz आवृत्ति पर काम करती है।
उत्तर – (c) भारत में विद्युत वितरण कंपनियां विद्युत खपत की गणना किलो वाट घंटे में करती हैं। इसका अर्थ है एक यूनिट विद्युत ऊर्जा की मात्रा जो किसी परिपथ में एक घंटा में व्यय होती है। कथन ‘A’ सही है लेकिन कारण ‘R’ गलत है, क्योंकि भारत में विद्युत प्रणाली 50 Hz आवृत्ति पर काम करती है न कि 60 Hz आवृत्ति पर।
34. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी  उत्पादन की जाती है ? 
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) उड़ीसा
(d) कर्नाटक
उत्तर – (d) भारत में कॉफी उत्पादन में कर्नाटक राज्य का प्रथम स्थान है तथा भारत का कॉफी उत्पादन में विश्व में छठवां स्थान है। ब्राजील का प्रथम स्थान है।
35. निम्नलिखित में से कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयोग नहीं होता ? 
(a) चंदेरी
(b) मुरादाबादी
(c) बनारसी
(d) कांजीवरम
उत्तर – (b) चन्देरी, बनारसी, कांजीवरम भारत में रेशमी साड़ी के लिए प्रसिद्ध हैं। मुरादाबादी साड़ी नहीं है।
36. एल्यूमीनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है ?
(a) हेमेटाइट
(b) लिग्नाइट
(c) बॉक्साइट
(d) मैग्नेटाइट
उत्तर – (c) बॉक्साइट एक मृत्तिकामय खनिज है। इसमें सिलिका कम और एल्यूमिना अधिक होता है। इससे एल्यूमीनियम धातु प्राप्त की जाती है।
37. किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है ? 
(a) मार्च-अप्रैल
(b) जून-जुलाई
(c) अक्टूबर-नवम्बर
(d) जनवरी-फरवरी
उत्तर – (c) रबी की फसल – सामान्यतः अक्टूबरनवम्बर में बोई जाती है एवं मार्च-अप्रैल में काटी जाती है। गेहूं, जौ, चना, मटर सरसों आदि रबी की फसलें हैं। खरीफ की फसल – यह वर्षा ऋतु की फसल है जो जून-जुलाई में बोई जाती है एवं सितम्बर/अक्टूबर में काटी जाती है। खरीफ के मौसम में चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, कपास, गन्ना, सोयाबीन, मूंगफली, जूट, तम्बाकू आदि की कृषि की जाती है। जायद की फसल- यह फसल मार्च में बोई जाती है एवं जून में तैयार होती है। इसमें सिंचाई की सहायता से तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि की खेती की जाती है।
38. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक राज्य कौन-सा है ? 
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (d) मध्य प्रदेश को देश की सोया राजधानी कहा जाता है। देश के कुल सोयाबीन उत्पादन का लगभग 88% यहां उत्पादित होता है।
39. झूम किसे कहते हैं ? 
(a) एक लोक नृत्य
(b) एक नदी घाटी का नाम
(c) एक जनजाति
(d) खेती की पद्धति
उत्तर – (d) झूम कृषि के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्रों में वन को साफ कर दो-तीन वर्ष तक एक स्थान पर कृषि करने के बाद उसको त्याग कर दूसरे स्थान पर कृषि की जाती है। यह खेती असम व मेघालय की पहाड़ियों पर बहुतायत से की जाती है।
40. भारत के किस राज्य का सर्वाधिक वन आच्छादित है ? 
(a) असम
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर – (d) वन स्थिति रिपोर्ट 2015 के अनुसार मध्य प्रदेश में 77,462 वर्ग किमी. क्षेत्र वनों से ढका हुआ है। जिसमें 66.29 वर्ग किमी. क्षेत्र पर अनि सघन वन, 34,902 वर्ग किमी. क्षेत्र पर मध्यम सघन वन तथा 35,931 वर्ग किमी. क्षेत्रफल पर खुन्ना वन विस्तृत है। रिपोर्ट के अनुसार देश में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाला राज्य मध्य प्रदेश (77.462 वर्ग किमी.) है। जहां देश के कुल वनाच्छादित क्षेत्र का 11.10% तथा राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 25.13% वन क्षेत्र हैं राज्य के भौगोलिक क्षेत्र क सापेक्ष प्रतिशत के अनुसार देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र मिजोरम 88.93% में है।
41. अनुसूचित जाति देश की जनसंख्या में कितना प्रतिशत है ?
(a) 18.48
(b) 17.58
(c) 15.90
(d) 16.48
उत्तर – (d) अनुसूचित जाति-भारत में 16.5 हैं। प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जातियों अनुसूचित जातियों का सर्वाधिक प्रतिशत पंजाब (28.91) तथा न्यूनतम प्रतिशत मिजोरम ( 0.10%) में है। अधिकतम अनुसूचित जाति वाले राज्य क्रमशः हैं – उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश प्रतिशत अनुपात में सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाले राज्य पंजाब ( 28.9%), हिमाचल प्रदेश (24.71% ), पश्चिम बंगाल (23. 01%) एवं उत्तर प्रदेश (21.11%) है।
42. हरित क्रान्ति से गहरा सम्बन्ध रहा है
(a) डॉ. स्वामीनाथन का
(b) डॉ. कुरियन का
(c) सी. सुब्रह्मण्यम का
(d) डॉ. अब्दुल कलाम का
उत्तर – (a) तृतीय पंचवर्षीय योजना तक देश को कृषिगत उत्पादों की कमी का सामना करना पड़ा। सरकार को खाद्यान्नों की कमी कारण अमेरिका से गेहूं का आयात करना पड़ा। खाद्यान्नों की कमी को दूर करने के लिए 1960-70 के मध्य परंपरागत कृषि के स्थान पर नवीन तकनीक से युक्त खेती का प्रयोग किया गया। इस प्रयास से 1965-70 के मध्य कृषि उत्पादन में तीव्र गति से वृद्धि हुई जिसे ‘हरित क्रान्ति’ की संज्ञा दी जाती है। ‘हरित क्रान्ति’ के अन्तर्गत मुख्य रूप से अल्प अवधि में अधिक उपज वाले उन्नत किस्म के बीजों एवं रासायनिक उर्वरकों और नई कृषि तकनीक का प्रयोग किया गया। उन्नत किस्म के बीजों का कार्यक्रम केवल पांच फसलों-गेहूं, चावल, ज्वार, बाजरा तथा मक्का के लिए अपनाया गया। ‘हरित क्रान्ति’ से सर्वाधिक वृद्धि गेहूं के उत्पादन में हुई। मोटे अनाजों (ज्वार, बाजरा, मक्का) का उत्पादन या तो स्थिर बना रहा या इसमें बहुत धीरे-धीरे वृद्धि हुई। ‘हरित क्रान्ति’ में प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक नार्मन बोरलाग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जबकि भारत में हरित क्रांति के प्रणेता प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक तथा वर्तमान में राष्ट्रीय किसान आयोग के अध्यक्ष एम.एस. स्वामीनाथन थे। सी. सुब्रह्मण्यम हरित क्रांति से जुड़े कृषि वैज्ञानिक तथा पूर्व राज्यपाल हैं। डॉ. वर्गीज कुरियन भारत में दुग्ध उत्पादन से सम्बंधित श्वेत क्रांति (आपरेशन फ्लड) से सम्बन्धित हैं।
43. झूमिंग अथवा पैडा पद्धति क्या है ?
(a) जंगल काटकर सूखने को छोड़ना
(b) रासायनिक खाद का अधिक इस्तेमाल
(c) सिंचाई
(d) सूखा
उत्तर – (a) पर्वतीय क्षेत्रों में वन को साफ करके दो-तीन वर्ष तक एक स्थान पर कृषि कर, उसको त्याग कर दूसरे स्थान पर कृषि की जाती है। जिसे झूमिंग कृषि कहते हैं। यह खेती असम ओर मेघालय की पहाड़ियों पर की जाती है।
44. निम्नलिखित में से किस समूह की फसलें नकदी हैं? 
(a) गेहूं, मक्का, चावल
(b) चना, मटर, गेहूं
(c) कपास, गन्ना, केला
(d) चावल, चना, चाय
उत्तर – (c) किसान जिन फसलों को निजी उपयोग के लिए नहीं बल्कि विक्रय कर धन प्राप्त करने के लिए उगाता है वे नकदी फसलें कहलाती हैं। कपास, गन्ना तथा केला ऐसी ही नकदी फसलें हैं।
45. जनसंख्या बढ़ने का भारत में मुख्य क्या कारण  है ? 
(a) मृत्यु दर कमी
(b) आर्थिक प्रगति
(c) कम आयु में विवाह
(d) जन्म दर में वृद्धि
उत्तर – (a) भारत में आजादी के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी उन्नति हुई है, जिसकी वजह से मृत्यु दर में काफी कमी आयी है, परन्तु जन्मदर में उतनी तेजी से कमी नहीं आई है, जितनी तेजी से मृत्यु दर में कमी आयी है। इस कारण से भारत में जनसंख्या में तीव्र वृद्धि हुई है।
46. भारत के श्रमिक दल में प्रायः कितने प्रतिशत लोग अपने जीवन यापन के लिए वर्तमान में कृषि पर निर्भर हैं ?
(a) 50%
(b) 65%
(d) 75%
(c) 70%
उत्तर – (c) भारत में कुल जनसंख्या का लगभग 70 प्रतिशत भाग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। कुल श्रम शक्ति का 66 प्रतिशत भाग कृषि कार्यों में लगा है जबकि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि क्षेत्र का योगदान मात्र 18 प्रतिशत ही है। भारत में कृषि में सर्वाधिक छिपी बेरोजगारी पाई जाती है।
47. वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या कितनी थी ?
(a) 82.7 करोड़
(b) 83.4 करोड़
(c) 84.6 करोड़
(d) 85.1 करोड़
उत्तर – (c) भारत विश्व में चीन के बाद दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है। मार्च 2001 को इसकी जनसंख्या 102.01 करोड़ थी, जो विश्व की कुल जनसंख्या का 16.1 प्रतिशत थी, जो इस वक्त 16.7 प्रतिशत हो चुकी है जबकि विश्व के कुल क्षेत्रफल का मात्र 2.4 प्रतिशत भारत के पास है। विश्व का हर छठा व्यक्ति भारतीय है। 1991 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 84.6 करोड़ थी। इस प्रकार पिछले दशक (1991-2001 तक) में भारत की जनसंख्या में कुल लगभग 18 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई।
48. एनरॉन शक्ति परियोजना का स्थल कहां है ? 
(a) कलोल
(b) अहमदनगर
(c) विरार
(d) डाभोल
उत्तर – (d) एनरॉन शक्ति परियोजना महाराष्ट्र राज्य के डाभोल में स्थित है। यह एक विद्युत परियोजना है। इस परियोजना से प्राप्त होने वाली विद्युत की दर अधिक होने के कारण महाराष्ट्र सरकार एवं एनरॉन कम्पनी के मध्य विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गोपीनाथ मुण्डे समिति की स्थापना की थी।
49. सुमेलित कीजिए
A. भूमिगत रेलवे 1. रत्नागिरी
B. आम 2. कलकत्ता
C. ताले 3. देहरादून
D. चावल  4. अलीगढ़
उत्तर – (a) भारत में भूमिगत रेलवे का प्रारम्भ कलकत्ता में हुआ था। वर्तमान समय में दिल्ली में भी भूमिगत रेलवे का शुभारम्भ हो गया है। कर्नाटक सरकार ने बंगलौर में भी भूमिगत रेलवे का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। जिसकी स्वीकृति भारत सरकार दे चुकी है। रत्नागिरि (महाराष्ट्र) आम के लिए प्रसिद्ध है। अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) ताले बनाने के लिए प्रसिद्ध है। देहरादून (उत्तराखण्ड) चावल के लिए प्रसिद्ध है। यहां का बासमती चावल विश्व प्रसिद्ध है।
50. फसलों के आधार पर बेमेल बताइए
(a) धान
(b) ज्वार
(c) मक्का
(d) गेहूं
उत्तर – (d) प्रश्न में दी गई फसलों में से गेहूं अन्य तीन फसलों से इसलिए बेमेल है क्योंकि गेहूं रबी की फसल है जबकि धान, ज्वार तथा मक्का तीनों खरीफ की फसलें हैं। गेहूं, जौ, चना आदि रबी की फसलें अक्टूबर-नवम्बर में बोई जाती है तथा मार्च-अप्रैल में काटी जाती है जबकि धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, कपास, गन्ना, सोयाबीन आदि खरीफ की फसलें जुलाई-अगस्त में बोई जाती हैं तथा सितम्बर-अक्टूबर में काटी जाती हैं।
51. वह कौन-सा रेलमार्ग है, जिस पर सर्वाधिक इस्पात कारखाने स्थित हैं ?
(a) दिल्ली – मद्रास वाया भोपाल
(b) मुम्बई-हावड़ा वाया रायपुर
(c) मुम्बई-हावड़ा वाया जबलपुर
(d) दिल्ली – एर्नाकुलम वाया गुण्टूर- रेनीगुण्टा
उत्तर – (b) मुम्बई-हावड़ा वाया रायपुर पर ही दुर्ग एवं भिलाई कारखाने स्थित हैं।
52. इनमें से कौन-सी खरीफ फसल नहीं है ?
(a) धान
(b) चना
(c) मक्का
(d) ज्वार
उत्तर – (b) रबी की फसल सामान्यतः अक्टूबर में बोई जाती है एवं अप्रैल के प्रारंभ में काटी जाती है। गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों आदि रबी की फसलें हैं। खरीफ की फसल वर्षा ऋतु की फसलें हैं, जो जुलाई में बोई जाती हैं एवं अक्टूबर में काटी जाती हैं। खरीफ की फसलें चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, कपास, गन्ना, सोयाबीन, मूंगफली, जूट, तम्बाकू आदि है। जायद की फसल मार्च में बोई जाती है एवं जून में काटी जाती है। इसमें सिंचाई की सहायता से तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि की खेती की जाती है।
53. केरल के समुद्री तट पर कौन-सा परमाणु खनिज पाया जाता है ? 
(a) बेरीलियम
(b) यूरेनियम
(c) थोरियम
(d) मोनोजाइट
उत्तर – (d) केरल की समुद्र तटीय बालू में 8% से 10% तक मोनोजाइट खनिज प्राप्त होता है, जिससे थोरियम प्राप्त किया जाता है।
54. तवा परियोजना कहाँ से सम्बन्धित है
(a) बालाघाट
(b) बस्तर
(c) होशंगाबाद
(d) मण्डला
उत्तर – (c) तवा बांध परियोजना होशंगाबाद जिले में स्थित है, जिसमें तवा ओर धनेवा नदियों के संगम से 823 मीटर नीचे से दो नहरें निकाली गयी हैं।
55. सबसे ज्यादा गेहूँ कहाँ पैदा होता है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर – (a) सर्वाधिक गेहूं (मात्रा में) उत्तर प्रदेश में पैदा होता है जबकि प्रति हेक्टेयर में पंजाब प्रथम है।
56. सुमेलित कीजिए :
A. खेतड़ी 1. लोहा
B. झरिया 2. तांबा
C. सिंहभूम 3. कोयला
(a) C-1, A – 2, B-3
(b) A-1, C-2, B-3
(c) C-1, B-2, A-3
(d) A – 1, B-2, C-3
उत्तर – (a) भारत में खेतड़ी (राजस्थान) के क्षेत्र से तांबा, झरिया (झारखंड) से कोयला तथा सिंहभूम (बिहार) की खानों से लोहा प्राप्त किया जाता है।
57. भिलाई इस्पात कारखाना किस राष्ट्र की सहायता से बनाया गया ? 
(a) इंग्लैण्ड
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) रूस
उत्तर – (d) द्वितीय पंचवर्षीय योजना काल (1956-61 ई.) में भिलाई इस्पात का कारखाना तत्कालीन सोवियत संघ (रूस) की सहायता से निर्मित किया गया है। इसी पंचवर्षीय योजना में ब्रिटेन के सहयोग से दुर्गापुर (पश्चिमी बंगाल) इस्पात संयंत्र तथा में पश्चिमी जर्मनी के सहयोग से राउरकेला (उड़ीसा) इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई।
58. भारत के किस राज्य में अभ्रक का उत्पादन सर्वाधिक होता है- 
(a) मध्य प्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर – (c) वर्तमान में अभ्रक उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है। भारत में अभ्रक उत्पादक राज्यों का क्रम इस प्रकार है- आन्ध्र प्रदेश राजस्थान, झारखंड |
59. दक्षिण-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है-
(a) नागपुर
(b) बिलासपुर
(c) हैदराबाद
(d) कलकत्ता
उत्तर – (d) दक्षिण पूर्वी रेलवे का मुख्यालय कलकत्ता में है। बिलासपुर (छत्तीसगढ़) दक्षिण – पूत्रं मध्य रेलवे का मुख्यालय है जिसने 5 अप्रैल. 2003 से कार्य करना प्रारम्भ किया। वर्तमान में देश में कार्यरत रेलवे जोन की संख्या 17 है।
60. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ? 
(a) साल
(b) खैर
(c) बबूल
(d) साजा
उत्तर – (b) कत्था बनाने के लिए खेर की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।
61. पोंग बाँध किस नदी पर बनाया गया है ? 
(a) सतलज
(b) रावी
(c) चिनाब
(d) व्यास
उत्तर – (d) पोंग बांध को व्यास बांध के नाम से भी जाना जाता है। यह बहुउद्देशीय परियोजना व्यास नदी पर बनी है जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है। इसमें पंजाब, हरियाणा व राजस्थान का संयुक्त सहयोग है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *