मस्तिष्क के महत्त्वपूर्ण कार्यों का वर्णन करें ।
मस्तिष्क के महत्त्वपूर्ण कार्यों का वर्णन करें ।
उत्तर ⇒ मस्तिष्क के महत्त्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित हैं –
(i) आवेग ग्रहण करना तथा मस्तिष्क में ग्रहण किये गये आवेगों का विश्लेषण करना।
(ii) ग्रहण किये गये आवेगों की अनुक्रिया।
(iii) विभिन्न आवेगों का सहबंधन कर विभिन्न शारीरिक कार्यों का कुशलतापूर्वक समन्वय करना।
(iv) सूचनाओं का भंडारण करना। मस्तिष्क में अनेक सूचनाएँ चेतना या ज्ञान के रूप में रहती है। इसी कारणवश, मानव मस्तिष्क को चेतना या ज्ञान का भंडार भी कहा गया है।