मस्तिष्क चित्र (Mind Map) क्या है ?
मस्तिष्क चित्र (Mind Map) क्या है ?
उत्तर— मस्तिष्क चित्र—जब हम कोई भी चीजें हमारे दिमाग में स्टोर करते हैं / रखते हैं, तो उसका एक तरीका होता है कि हम उस चीज को दिमाग में कैसे रखते हैं। सामान्यतः हम उसको रेखीय तरीके से रखते हैं। जैसे छात्र कक्षा में नोट्स लेते हैं, टॉपिक याद रखते हैं, समझते हैं तो ये सब जैसे-जैसे वे इसके बारे में सुनते हैं, वैसे-वैसे Points लिखते जाते हैं उदाहरण के लिए कक्षा में मान लो फलों के बारे में चर्चा हो रही उनको है कि किस-किस तरह के फल व कौन-कौनसे फल होते हैं, उसी क्रम में छात्र याद रखने का प्रयास करते हैं, इसको हम सामान्य परम्परागत तरीका (Normal Traditional Method) कह सकते हैं। माइन्ड मैप Object oriented programming approach से लिए गए हैं अर्थात् आप एक Base लेकर चल रहे हैं यह एक Structured way है। इसका एक वृक्ष (tree) बन जाता है और उस वृक्ष को Follow करना बहुत आसान होता है। उसको याद रखना ही सरल होता है। हमारे मन में जो स्मृति Organised होती है, उस तकनीक पर यह काम करती है । ये चीजें वैज्ञानिक हैं ।
· माइन्ड मैप तकनीक Left and Right Brain की शक्ति का एक साथ इस्तेमाल करती है ।
· माइन्ड मैपिंग विज्युअली (Visually) रिवाइज करने का तरीका है।
· यह एक ऐसी नई तकनीक है, जो आपको विषय को समझने और याद रखने में मदद करेगी ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here