मेघ-स्फोट क्यों और कहाँ होता है ?
मेघ-स्फोट क्यों और कहाँ होता है ?
उत्तर – गरम एवं आर्द्र पवन पर्वतीय ढालों से टकराकर तेजी से मेघ के रूप में घनीभत होकर तीव्र झंझावात का निर्माण करते हैं। इनमें मौजूद जलवाष्प तेजी स संघनित होकर मोटी धार के रूप में नीचे गिरता है। इसे ही मेघ-स्फोट (Cloudburst)कहते हैं। कभी-कभी तो यह वर्षा नदी की पतली धारा के समान होती है। 15-16 जून 2013 को उत्तराखण्ड में मेघ स्फोट के कारण हजारों लोग काल-कवलित हो गए।