मॉडल सॉल्व्ड पेपर -10

मॉडल सॉल्व्ड पेपर -10

1. दधेरी एक परवर्ती हड़प्पीय पुरास्थल है
(a) जम्मू का
(b) पंजाब का
(c) हरियाणा का
(d) उत्तर प्रदेश का
2. ऋग्वैदिक धर्म था
(a) बहुदेववादी
(b) एकेश्वरवादी
(c) अद्वैतवादी
(d) निवृत्तमार्गी
3. निम्नलिखित स्तूपों का सही तैथिक क्रम ( कालानुक्रम ) क्या है ?
(a) भरहुत, साँची, अमरावती, धमेख
(b) अमरावती, साँची, भरहुत, धमेख
(c) साँची, अमरावती, भरहुल, धमेख
(d) धमेख, भरहुत, अमरावती, साँची
4. निम्नलिखित में वैदिक साहित्य का सही क्रम कौन सा है?
(a) वैदिक संहितायें, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद्
(b) वैदिक संहितायें, उपनिषद, आरण्यक, ब्राह्मण
(c) वैदिक संहितायें, आरण्यक, ब्राह्मण, उपनिषद्
(d) वैदिक संहितायें, वेदांग, आरण्यक, स्मृतियाँ
5. निम्नलिखित में से कौन सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता ? 
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) हिन्दू धर्म
(d) इस्लाम
6. बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) उनका महापरिनिर्वाण
(b) उनका जन्म
(c) उनका गृहत्याग
(d) उनका प्रबोधन
7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I – सूची-II
A. हम्पी 1. पुड्डुचेरी
B. नागार्जुनकांडा 2. कर्नाटक
C. शिशुपालगढ़ 3.आन्ध्र प्रदेश
D. अरिकामुड 4. ओडिशा
कूट :
A  B  C  D
(a)     2   3   4   1
(b)     3   2   4   1
(c)     1   3    2  4
(d)     4   2   3   1
8. महाबलीपुरम् में रथ मंदिरों का निर्माण कराया गया था
(a) चोलों द्वारा
(b) पल्लवों द्वारा
(c) चेदियों द्वारा
(d) चालुक्यों द्वारा
9. निम्न में से किस चीनी यात्री ने चालुक्यों के शासन काल में चीन एवं भारत के संबंधों का विवरण दिया है?
(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) इत्सिंग
(d) मात्वालिन
(c) इत्सिंग
(d) मात्वालिन
10. चोल शासक का नाम बताइये जिसने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर विजय प्राप्त की
(a) राजराज प्रथम
(b) राजेन्द्र प्रथम
(c) परान्तक प्रथम
(d) आदित्य प्रथम
11. संगम साहित्य में ‘तोलकाप्पियम्’ एक ग्रन्थ है
(a) तमिल कविता का
(b) तमिल व्याकरण का
(c) तमिल वास्तुशास्त्र का
(d) तमिल राजशास्त्र का
12. भारतीय वास्तुकला में ‘सुर्खी’ का प्रारम्भ हुआ
(a) कुषाणों द्वारा
(b) गुप्तों द्वारा
(c) सल्तनत के सुल्तानों द्वारा
(d) मुगलों द्वारा
13. तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था
(a) अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच
(b) विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच
(c) विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर का गोलकुंडा की संयुक्त सेनाओं के बीच
(d) शेरशाह और हुमायूँ के बीच
14. बन्दा बहादुर का मूल नाम था –
(a) महेश दास
(b) लच्छन देव
(c) द्वारका दास
(d) हरनाम दास
15. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी संस्थापित हुई थी
(a) लुई चौदहवें के शासन काल में
(b) लुई तेरहवें के शासन काल में
(d) लुई सोलहवें के शासन काल में
(c) लुई पंद्रहहवें के शासन काल में
16. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ? 
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस : स्थायी बंदोबस्त
(b) लॉर्ड वेलेजली : सहायक सन्धि प्रणाली
(c) सर जॉन शोर : आंग्ल- नेपाल युद्ध
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स : तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
17. निम्नलिखित में से किस एक ने खिलाफत आंदोलन के दौरान हाजिक्-उल-मुल्क की पदवी त्याग दी थी ?
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) मोहम्मद अली
(c) शौकत अली
(d) हकीम अजमल खाँ
18. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है? 
(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध :
हैदर अली पराजित हुआ था
(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध :
हैदर अली ने अंग्रेजों को पराजित किया
(c) तृतीय आंग्ल- मैसूर युद्ध :
टीपू सुल्तान युद्ध जीता और अपना
भू-भाग अंग्रेजों को नहीं दिया
(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध :
टीपू पराजित किया गया और युद्ध के मध्य दिवंगत हुआ
19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (संगठन)
A. लैण्ड होल्डर्स सोसाइटी
B. ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी
C. इंडियन सोसाइटी
D. इंडियन एसोसिएशन
सूची-II (संस्थापक)
1. एम. एन. बनर्जी
2. आनन्द मोहन बोस
3. विलियम एडम्स
4. द्वारकानाथ टैगोर
कूट :
A  B  C  D
(a)     4   3   2   1
(b)     4   2   3   1
(c)      3   2   4   1
(d)     4   1   2   3
20. अमृतसर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन, 1919 के प्रस्ताव के अनुसार के महात्मा गाँधी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लिखने हेतु निम्नलिखित में से किन्हें उनके सहयोग हेतु चुना गया ? 
1. बी. जी. तिलक
2. एन. सी. केलकर
3. सी. आर. दास
4. आई. बी. सेन.
नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(a) 2 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 3
21. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (समाचार पत्र)
A. लीडर
B. बॉम्बे क्रॉनिकल
C. इंडिपेन्डेंट
D. जस्टिस
सूची-II (आरंभ करने वाला / प्रकाशक)
1. मदन मोहन मालवीय
2. फिरोजशाह मेहता
3. टी. एम. नायर
4. मोतीलाल नेहरू
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   4   3
(b)     4   3   2   1
(c)      3   2   1   4
(d)     4   1   2   3
22. किसने कहा था, “आलोचना और स्वतंत्र चिंतन एक क्रान्तिकारी की दो विशेषतायें हैं ?
(a) भगत सिंह ने
(b) राम प्रसाद बिस्मिल ने
(c) सचीन्द्रनाथ सान्याल ने
(d) भगवती चरण वोहरा ने
23. ‘हरिजन सेवक संघ’ का पूर्व नाम था –
(a) ऑल इंडिया एन्टी अनटचेबिलिटी लीग
(b) ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन
(c) डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन फॉर सोशल रिफॉर्म्स
(d) एसोसिएशन ऑफ अनटचेबल्स
24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I – सूची-II
(विश्व के द्वीप) – (स्वामित्व वाला देश)
A. एल्यूशियन द्वीप 1. रूस
B. बियर द्वीप 2. डेनमार्क
C. ग्रीनलैण्ड 3. नार्वे
D. फ्रैंज जोसेफ द्वीप 4. यू.एस.ए.
कूट :
A  B  C  D
(a)     4   3   2   1
(b)     1   2   3   4
(c)      3   1   4   2
(d)     2   4   1   3
25. मौना लोवा एक सक्रिय ज्वालामुखी है
(a) हवाई द्वीप समूह का
(b) अलास्का का
(c) इटली का
(d) जापान का
26. निम्न पर्वतों में से कौन टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है ?
(a) कुनलुन
(b) अप्लेशियन
(c) आल्प्स
(d) एण्डीज
27. निम्नलिखित समुद्री धाराओं में से कौन हिन्द महासागर की धारा नहीं है ?
(a) अगुलहास धारा
(b) मोजाम्बिक धारा
(c) दक्षिण हिन्द महासागरीय धारा
(d) बेंगुएला धारा
28. भारत के निम्न जलप्रपातों में से कौन गोवा में स्थित है ?
(a) धुआँधार प्रपात
(b) दूधसागर प्रपात
(c) नोखालीकई प्रपात
(d) लैण्डसिंग प्रपात
29. भारत की निम्न झीलों में से कौन असम में अवस्थित है ?
(a) हमीरसर झील
(b) कोलेरू झील
(c) सला झील
(d) चपनाला झील
30. निम्न में से किस नगर को ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ कहा जाता है ?
(a) नागोया
(b) टोकियो
(c) सेन्डई
(d) ओसाका
31. भारत की निम्नलिखित ओसाका को कहा जाता है।
(a) रेगुर मिट्टी
(b) लैटेराइट मिट्टी
(c) जलोढ़ (अल्यूवियल) मिट्टी)
(d) लाल मिट्टी
32. कोयले के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से सही अवरोही क्रम क्या है?
(a) ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, प्रदेश मध्य
(b) छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखण्ड
(c) झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडिशा
33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए . तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (नदी घाटी परियोजना)
A. निलैया बाँध
B. पंचेट हिल बाँध
C. राणा प्रताप सागर बाँध
D. माताटीला बाँध
सूची-II (नदी)
1. दामोदर
2. चम्बल
3. बराकर
4. बेतवा
कूट :
A  B  C  D
(a)     3   1   2   4
(b)     2   3   4   1
(c)      1   2   3   4
(d)     4   1   2   3
34. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
जनगणना वर्ष – भारत में लिंगानुपात
(a) 1951 – 946
(b) 1991 – 938
(c) 2001 – 933
(d) 2011 – 940
35. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में कौन सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
36. भारत में दशक 2001-2011 में जनसंख्या की वृद्धि थी 
(a) 17.6%
(b) 19.5%
(c) 21%
(d) 22%
37. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं
(a) शिपकी ला -हिमाचल प्रदेश
(b) लिपु-लेख – अरुणाचल प्रदेश
(c) नाथु ला –   सिक्किम
(d) जोजी ला – जम्मू एवं कश्मीर
38. ‘लघु कृषक विकास योजना’ आरम्भ की गई
(a) वर्ष 1947 में
(b) वर्ष 1975 में
(c) वर्ष 1980 में
(d) वर्ष 1961 में
39. मालवीय चमत्कार एक प्रजाति है
(a) मटर की
(b) अरहर की
(c) मूँग की
(d) गेहूँ की
40. नाबार्ड अस्तित्व में आया
(a) वर्ष 1979 में
(b) वर्ष 1980 में
(c) वर्ष 1981 में
(d) वर्ष 1982 में
41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – 
सूची-I – सूची-II
(फसल का नाम) – (बीमारी का नाम)
A. गन्ना 1. झुलसा (लेट ब्लाइट)
B. धान 2. रेड राट
C. अरहर 3. खैरा
D. आलू 4. उक्ठा (विल्ट)
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     2   3   4   1
(c)      3   2   1   4
(d)     4   3   2   1
42. दीर्घकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जाता है –
(a) प्राथमिक सहकारी सोसाइटी द्वारा
(b) जिला सहकारी बैंक द्वारा
(c) भूमि विकास बैंक द्वारा
(d) राज्य सहकारी बैंक द्वारा
43. मुख्य बैंकों (14) का राष्ट्रीयकरण हुआ – 
(a) 1968 में
(b) 1969 में
(c) 1970 में
(d) 1971 में
44. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें – 
(बैंकों के नाम) – (मुख्यालय की स्थिति)
1. इलाहाबाद बैंक – कोलकाता
2. भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक –  मुम्बई
3. ओवरसीज बैंक – चेन्नई
उपर्युक्त में से कौन सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) केवल 1 और 3
45. वाणिज्य विभाग की दीर्घकालीन दृष्टि में भारत को विश्व व्यापार में एक मुख्य प्रतिभागी बनना है –
(a) वर्ष 2018 तक
(b) वर्ष 2019 तक
(c) वर्ष 2020 तक
(d) वर्ष 2021 तक
46. निम्न में से किसमे सर्वाधिक जैव-विविधता पाई जाती है ?
(a) शीतोष्ण पर्णपाती वन बायोम
(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन बायोम
(c) शीतोष्ण घास प्रदेश बायोम
(d) सवाना बायोम
47. निम्नांकित में से कौन स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था ?
(a) लॉर्ड माउन्टबेटन
(b) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
48. भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, का प्रारम्भ किया था –
(a) जवाहर लाल नेहरू ने
(b) श्रीमती इन्दिरा गाँधी ने
(c) लाल बहादुर शास्त्री ने
(d) मोरारजी देसाई ने
49. भारत में रबड़ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
(a) उत्तराखण्ड
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
50. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धान्त को शामिल किया गया है?
(a) 11
(b) 16
(c) 21
(d) 26
51. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिन्दू’ शब्द निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता ?
(a) बौद्ध धर्मावलम्बी को
(b) जैन धर्मावलम्बी को
(c) सिख धर्म मानने वालों को
(d) पारसी धर्म मानने वालों को
52. निम्नलिखित में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार
(b) समान काम के लिए समान वेतन
(c) कानून के समक्ष बराबरी
(d) धर्मपालन की स्वतंत्रता का अधिकार
53. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
(a) नौ
(b) ग्यारह
(c) बारह
(d) बीस
54. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्तव्य) में वर्णित नहीं है?
(a) राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना ।
(b) भारत के सभी लोगों के मध्य भाईचारे का भाव विकसित करना ।
(c) अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना।
(d) हमारी समग्र संस्कृति मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना
55. मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल है
(a) सम्पत्ति के अधिकार पर
(b) समानता के अधिकार पर
(c) धर्म के अधिकार पर
(d) मानव होने के नाते मानव गरिमा पर
56. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली है निम्न राष्ट्र से –
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ग्रेट ब्रिटेन
57. निम्नांकित में से कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है ?
(a) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) सॉलिसिटर जनरल
(d) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
58. भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार का आपातकाल होता है ? 
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
59. यदि भारत में राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपि का पद एक ही समय बिन्दु पर खाली हो जाता है, तो राष्ट्रपति का पद अस्थायी तौर पर निम्नांकित अधिकारी धारण करेगा 
(a) भारत का प्रधानमंत्री
(b) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) सशस्त्र बलों का सर्वोच्च अधिकारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
60. निम्नलिखित में से कौनसा सही है? अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है / हैं ?
(a) कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता
(b) राष्ट्रपति अपने मंत्री परिषद् का चयन स्वयं करता है ।
(c) राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है।
(d) ऊपर वर्णित सही नहीं है।
61. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसदीय कार्यमंत्री
(c) राज्यसभा के सभापति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
62. लोकसभा का स्पीकर किसे सम्बोधित कर अपना त्याग पत्र देता है ?
(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) लोकसभा के डिप्टी स्पीकर को
(d) भारत के प्रधान न्यायाधीश को
63. राज्यपाल के पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) विधानसभा अध्यक्ष
64. भारत के किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं ?
(a) 400
(b) 450
(c) 500
(d) 550
65. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है? लोकवित्त सरकार की वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं
(a) सार्वजनिक खर्च का परीक्षण
(b) सार्वजनिक राजस्व
(c) वित्तीय प्रशासन
(d) व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन
66. निम्नांकित भारतीय सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवारण कार्यक्रम में से एक नहीं है, उल्लेख कीजिए –
(a) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(c) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
(d) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष
67. निम्नलिखित में से कौन सा एक बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी नहीं है ? 
(a) तीव्र जनसंख्या वृद्धि
(b) कौशल का अभाव
(c) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
(d) जनशक्ति नियोजन का अभाव
68. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए – 
A. प्रथम पंचवर्षीय योजना 1. 1980-85
B. तृतीय पंचवर्षीय योजना 2. 1951-56
C. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना 3. 1961-66
D. छठी पंचवर्षीय योजना 4. 1969-74
69. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वित्तीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इन बैंकों की स्थापना की सिफारिश निम्न समिति ने की है
(a) अरविन्द मायाराम
(b) युद्धवीर रेड्डी
(c) बिमल जालान
(d) नचिकेता मोरे
70. निम्नलिखित युक्तियों से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठंडा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(a) पॉलीग्राफ
(b) टरबाइन
(c) रेडियेटर
(d) क्वाईन्ट
71. ऊष्मीय आयनन सिद्धान्त एक महत्वपूर्ण देन है
(a) एच.जे. भाभा की
(b) एम. एन. साहा की
(c) सी.वी. रमन की
(d) जे.सी. बोस की
72. निम्नलिखित सिद्धान्त पर रॉकेट कार्य करता है
(a) अवोगाद्रो अवधारणा
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) संवेग संरक्षण (Momentum Conservation)
(d) बरनूली सिद्धान्त (Bernoullis Theorem)
73. साबुन के बुलबुले का आन्तरिक दाब होता है
(a) वायुमण्डलीय दाब के बराबर
(b) वायुमण्डलीय दाब से अधिक
(c) वायुमण्डलीय दाब से कम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक (Best Conductor) है ?
(a) जल
(b) पारा (Mercury)
(c) बेन्जीन
(d) चमड़ा
75. मरीचिका (Mirage) का बनना उदाहरण है – 
(a) अपवर्तन का (Refraction)
(b) परिक्षेपण का (Dispersion)
(c) कुल आन्तरिक परावर्तन का (Diffraction)
(d) विवर्तन का (Total Internal reflection )
76. निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है ?
(a) सिस्मोग्राफ के द्वारा
(b) स्टेथोस्कोप के द्वारा
(c) कोमोग्राफ के द्वारा
(d) पेरीस्कोप के द्वारा
77. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके –
(a) वेग द्वारा (Velocity)
(b) आयाम द्वारा (Amplitude)
(c) आवृत्ति द्वारा (Frequency)
(d) तरंग लम्बाई द्वारा (Wave length)
78. स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया निम्नलिखित को मिलाकर बनाया जाता है
(a) नाइट्रिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) सिट्रिक अम्ल तथा बेन्जोइक अम्ल
79. Cu T का सर्वमान्य दुष्प्रभाव है
(a) रक्तस्राव
(b) दर्द
(c) वेधन
(d) श्रोणि प्रदाहक रोग
80. मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है
(a) लौह
(b) सोडियम
(c) ऑक्सीजन
(d) आयोडीन
81. कार्बन की मात्रा अधिकतम होती है
(a) ढलवाँ लौह में
(b) पिटवां लौह में
(c) स्टील में
(d) मिश्रधातु स्टील में
82. निम्नलिखित में से कौन सी धातु सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में है ? 
(a) लेड
(b) निकेल
(c) पारा
(d) टीन
83. निम्नलिखित में से कौन ‘सूखा बर्फ’ (Dry Ice) कहलाता है ? 
(a) निर्जलीय बर्फ
(b) ठोस हाइड्रोजन पराक्साइड
(c) ठोस जल
(d) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
84. गोताखोरों (Divers) के साँस लेने सम्बन्धी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसें हैं
(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(c) ऑक्सीजन तथा ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन तथा नियॉन
85. चिकित्सकीय भाषा में ‘गोल्डेन आवर’ का संबंध है ?
(a) कैंसर के अंतिम चरण में
(b) गर्भ में शिशु की जानकारी से
(c) हृदयाघात से
(d) वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से
86. बीटा ब्लॉकर एक औषधि है बचाने हेतु – 
(a) हृदयाघात से
(b) प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से
(c) चिरकालिक मधुमेह से
(d) इनमें से कोई नहीं
87. निम्नलिखित में किसकी क्रियाविधि रिकॉर्ड करने हेतु E.E.G. किया जाता है ? 
(a) हृदय (Heart)
(b) फुफ्फुस (Lungs)
(c) मस्तिष्क (Brain)
(d) वृक्क (Kideny)
88. ओरल सबम्युकस फाइब्रेसिस बीमारी का कारण है?
(a) मंदिरापान
(b) तम्बाकू धूमपान
(c) तम्बाकू युक्त गुटखा
(d) लाल मांस का सेवन
89. BMD परीक्षण किया जाता है?
(a) गठिया हेतु (Arthritis)
(b) अस्थिरंध्रता हेतु (Osteoporosis)
(c) अस्थि मलैसिया हेतु (Osteomalacia)
(d) इनमें से कोई नहीं
90. सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है क्योंकि ये बड़े स्रोत हैं
(a) सोडियम व पोटैशियम के
(b) फास्फोरस व मैग्नीशियम के
(c) पोटैशियम व फास्फोरस के
(d) केवल पोटैशियम के
91. मानव शरीर के भीतर भाग में रोगों की पहचान की जाती है –
(a) कॉर्डियोग्राफ द्वारा
(b) एन्डोस्कोप द्वारा
(c) जायरोस्कोप द्वारा
(d) क्रेस्टोग्राफ द्वारा
92. प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता से पाये जाने वाला कार्बनिक यौगिक है
(a) ग्लूकोज
(b) फ्रक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) सेलूलोज
93. निम्नलिखित में से किसके मापन में फोनोमीटर का उपयोग किया जाता है ? 
(a) प्रकाश के चमकीलेपन की क्षमता (Power of Brightness)
(b) अत्यधिक उच्चताप (Extremity High Temperature)
(c) विद्युत चुम्बकीय तरंगे की आवृत्ति (Frequency of Electronegatic Wave)
(d) वायुमण्डलीय आर्द्रता (Atmospheric Humidity)
94. निम्नलिखित में से किसका नाभिकीय ईंधन (Nuclear fuel) के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) कैल्शियम
(d) प्लूटोनियम
95. भारत छोड़ो आन्दालेन की सबसे अन्तिम घटना झारखण्ड में निम्न में से कौन-सी थी ?
(a) हजारीबाग जेल से जयप्रकाश नारायण का निकल भागना
(b) 22 अगस्त, 1943 को वाचस्पति त्रिपाठी की गिरफ्तारी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
96. झारखण्ड में जूद के समान उत्पादित होने वाली रेशेदार फसल कौन-सी है ?
(a) मेस्टा
(b) पटसन
(c) सनई
(d) इनमें से कोई नहीं
97. जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल कृषकों की संख्या है
(a) 96849
(b) 2001362
(c) 1966656
(d) 1443959
98. वन स्थिति रिपोर्ट 2011 के अनुसार, झारखण्ड का सर्वाधिक वनाच्छादित क्षेत्रफल वाला जिला निम्न में से कौन है ? 
(a) पश्चिमी सिंहभूम
(b) पलामू
(c) हजारीबाग
(d) गिरिहीड
99. स्तम्भ – I और स्तम्भ-II को मिलाते हुए, नीचे दिए गए कूटों से अपने उत्तर का चयन करें – 
स्तम्भ – I (उद्योग)
(A) एल्युमिनियम
(B) तांबा
(C) जस्ता
(D) बारूद ( बिस्फोटक)
स्तम्भ – II अवस्थिति (जिले का नाम)
1. धनबाद (टुंडी)
2. राँची (मुरी)
3. बोकारो (गोमिया)
4. पूर्वी सिंहभूम (घाटशिला)
कूट :
A  B  C  D
(a)     1   2   3   4
(b)     2   4   1   3
(c)      4   3   2   1
(d)     3   2   4   1
100 प्रदेश में प्रारम्भ की गई ‘हाथी परियोजना’ (Project Elephant) का विस्तार कितने जिलों में  है ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह

व्याख्या सहित उत्तर

1. (b) दधेरी परवर्ती हड़प्पीय स्थल पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला में स्थित है।
2. (a) ऋग्वैदिक धर्म बहुदेववादी था । वैदिक धर्म प्रकृतिमार्गी था। देवताओं की तीन श्रेणियाँ थीं पृथ्वीवासी देवता, आकाशवासी देवता और अंतरिक्ष के देवता। इनमें सबसे प्रमुख देवता इंद्र थे। दूसरा स्थान अग्नि का था। ऋग्वैदिक आर्य नितांत प्रकृतिमयी थे, उनके जीवन में संन्यास और गृह त्याग का स्थान नहीं था। वे गृहस्थ आश्रम में ही देवोपसाना के द्वारा लौकिक कल्याण की चेष्टा करते थे। ऋग्वेद में अमरता का उल्लेख मिलता है, किन्तु मोक्ष का नहीं। ऋग्वेद में देवपूजा के साथ-साथ पितृपूजा की स्थापना की गई है। यज्ञ के लिए विभिन्न श्रेणियों के पुरोहित थे, इनमें होता मंत्रपाठ करता था, अध्वर्यु जो पूजा से संबंधित हाथ बटाता था, उद्भव जो सामवेद का गान करता.
3. (b) उक्त स्तूपों का सही कालानुक्रम है
साँची – 3rd BCE
अमरावती – 2nd BCE
भरहुत – 2nd BCE
धमेख- 500 BCE
इस प्रकार सही विकल्प (b) है।
4. (a) दिये गये विकल्पों में वैदिक साहित्य का सही क्रम है
पहला- वैदिक संहितायें, दूसरा ब्राह्मण, तीसरा- आरण्यक और चौथा उपनिषद् है। इस प्रकार सही उत्तर (a) है। अन्य तीनों विकल्प कालक्रम के अनुरूप गलत है।
5. (b) विश्व विनाशकारी प्रलय की अवधारणा में जैन धर्म विश्वास नहीं करता है। चूँकि जैनों ने किसी भी प्रकार की हिंसा को सर्वथा त्याज्य माना है। विश्व विनाशकारी प्रलय में हिंसा का बोध होता है। अतः विकल्प (b) सही है।
6. (c) गौतम बुद्ध के जीवन संबंधी चार दृश्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिन्हें देखकर बुद्ध की वैराग्य भावना प्रबल हो उठी। ये घटनाक्रम इस प्रकार है-पहला-दृश्य एक वृद्ध पुरुष, दूसरा दृश्य – एक रोग ग्रस्त पुरुष, तीसरा दृश्य-एक मृत शरीर और चौथा दृश्य – एक प्रसन्नचित संन्यासी । इस घटनाक्रम के बाद सांसारिक समस्याओं से व्यथित होकर सिद्धार्थ ने (गौतम बुद्ध) 29 वर्ष की अवस्था में गृह त्याग दिया। इसी को बौद्ध धर्म में महाभिनिष्क्रमण कहा गया है।
7. (a) प्रश्न का सही सुमेलन इस प्रकार है
हम्पी – कर्नाटक
नागार्जुनकोंडा -आंध्र प्रदेश
शिशुपालगढ़ – ओडिशा
अरिकामेडु – पुडुचेरी
8. (b) महाबलीपुरम में रथमंदिरों का निर्माण पल्लवों द्वारा कराया गया था। दक्षिण भारतीय स्थापत्य के तीन प्रमुख अंग हैं-मण्डप, रथ तथा विशाल मंदिर।
9. (b) चालुक्यों का शासन दक्षिण भारत व मध्य भारत में 6वीं से 12वीं सदी के मध्य रहा। इनके शासनकाल में ह्वेनसांग भारत आया था तथा पुलकेशिन द्वितीय के न्यायालय का भी भ्रमण किया। वह चीन के तांश वंश के समय भारत आया था तथा भारत व चीन के सम्बन्धों का वर्णन किया।
10. (a) राजराजं प्रथम (उपाधि-शिवपाद शेखर) ने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर अधिकार करके उसे चोल साम्राज्य का एक नया प्रान्त बनाया और इसे ‘मामुन्द्रि चोलमण्डलम्’ नाम दिया। राजराज ने अनुराधापुर के स्थान पर पोलोन्नरुआ को अपनी राजधानी बनायी तथा इसका नाम ‘जयनाथ मण्डलम्’ रखा। इसके अतिरिक्त अपने जीवन के अंतिम चरण में अपने मालदीव पर भी अधिकार कर लिया था। इन विजयों के परिणामस्वरूप उसके साम्राज्य में तुंगभद्रा नदी तक, सारा दक्षिणी प्रदेश मालदीव तक सम्मिलित था। राजराज शैवं था, उसने शिवपादशेखर की उपाधि धारण की थी।
11. (b) तोलकाप्पियम् द्वितीय संगम का उपलब्ध एक मात्र प्राचीनतम ग्रन्थ है। इसके लेखक तोलकाप्पियर है। यह एक व्याकरण ग्रन्थ है। इसकी रचना सूत्र शैली में की गई है। व्याकरण के साथ-साथ धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष की नियमावली भी इस ग्रन्थ में है।
12. (c) भारतीय वास्तुकला में सुख (दीवार तोड़ने के लिए) का प्रयोग सर्वप्रथम दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों द्वारा भवनों के निर्माण में किया गया।
13. (c) तालीकोटा ( राक्षसी टंगड़ी) का युद्ध ( 23 • जनवरी, 1565 ई.) विजयनगर और दक्षिण सल्तनतें अहमदनगर, बीजापुर, गोलकुण्डा और बीदर के बीच लड़ा गया। इसमें विजयनगर साम्राज्य की पराजय हुई। इसे वन्नहिट्टी का युद्ध भी कहा जाता है।
14. (b) बन्दाबहादुर (1708-16 ई.) का बचपन का नाम लच्छन देव (लक्ष्मण देव) था । यह (बन्दा बैरागी या बहादुर) सिखों का प्रथम राजनीतिक नेता था। इसने लौहगढ़ को अपनी राजधानी बनायी।
15. (a) सम्राट लुई चौदहवें (फ्रांस) ने अपने वित्तमंत्री कोलबर्ट को पूर्व के साथ व्यापार करने के उद्देश्य से एक कम्पनी गठित करने का आदेश दिया। 1661 में ‘कम्पेन डेरन इंडिस ओरिएंटल्स’ नाम से एक कम्पनी का गठन किया। यह पूर्णरूपेण एक सरकारी संस्था थी। फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कम्पनी लुई 14वीं के शासनकाल में स्थापित हुई थी। इसकी स्थापना 1664 हुई थी । फ्रांसीसी कंपनी का गवर्नर डुप्ले एक सफल गवर्नर था। अनंतर दूसरा गवर्नर काउंट डी लाली हुआ।
16. (c) दिये गये विकल्पों में सर जॉन शेर-आंग्ल-नेपाल युद्ध से संबंधि नहीं है, बल्कि यह युद्ध लार्ड हेस्टिंग्स के समय में हुआ था । अन्य तीनों लार्ड कॉर्नवालिस- स्थायी बंदोबस्त से संबंधित है। लॉर्ड वेलेजली – सहायक संधि प्रणाली से संबंधित हैं और लार्ड हेस्टिंग्स-तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध से संबंधित हैं।
17. (d)
18. (d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1799 ई.) वेलेजली के काल में हुआ। जिसमें टीपू रंगपट्टनम् दुर्ग के द्वार पर लड़ता हुआ मारा गया। इसी युद्ध के पश्चात् वेलेजली ने कहा कि ‘पूरब का साम्राज्य हमारे पैरों में है। ‘
19. (a) लैण्ड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना 1938 में कलकत्ता में हुई थी। इसके भारत सचिव प्रसन्न कुमार ठाकुर और अंग्रेज सचिव विलियम काब्री थे। भारतीय नेताओं में प्रसन्न कुमार, राधाकान्त देव और द्वारकानाथ टैगोर थे। ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी से विलियम एडम्स सम्बन्धित थे। इंडियन सोसाइटी से आनन्द मोहन बोस सम्बन्धित थे। इंडियन एसोसिएशन की स्थापना 26 जुलाई, 1876 में सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने कलकत्ता में की थी।
20. (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1919 अमृतसर के प्रस्ताव के अनुसार गाँधी जी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लिखने हेतु एन. सी. केलकर और आई. बी. सेन को सहयोग हेतु चुना गया था।
21. (a) सही सुमेल है –
समाचार पत्र – प्रकाशक
लीडर – 1918 मदन मोहन मालवीय, इलाहाबाद से
बॉम्बे क्रॉनिकल – फिरोजशाह मेहता
इंडिपेन्डेन्ट – मोतीलाल नेहरू
जस्टिस –  टी. एम. नायर
22. (a) “आलोचना और स्वतंत्र चिन्तन एक क्रांतिकारी की दो विशेषताएँ हैं”। कथन भगत सिंह ने कहा था।
23. (a) हरिजन सेवक संघ का पूर्व नाम ऑल इंडिया एण्टी अनटचेबिलिटी लीग था।
24. (a) सही सुमेल है
एल्यूशियन  द्वीप – यू.एस.ए
बियर द्वीप – नावें
ग्रीनलैण्ड – डेनमार्क
फ्रैंज जोसेफ द्वीप – रूस
25. (a) मौना लोवा हवाई द्वीप समूह (अमेरिका) पर स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
26. (b) अप्लेशियन पर्वत टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं, बल्कि यह उत्तरी अमेरिका में स्थित हासीनियन हलचल के प्रमुख पर्वत हैं।
27. (d) वेंगुएला धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर की एक ठण्डी धारा है। इसकी उत्पत्ति दक्षिणी अटलांटिक प्रवाह के दक्षिणी अफ्रीका के पश्चिमी तट से टकराने से होती है।
28. (b) दूधसागर जलप्रपात गोवा में स्थित है।
29. (d) चपनाला झील आसाम में, कोलेरू झील आन्ध्र प्रदेश, हमीरसर झील भुज, कच्छ जिला, गुजरात और सलाझील।
30. (d) पूर्व मैनचेस्टर ओसाका को कहा जाता है। यह जापान में वस्त्र उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है।
31. (a) काली मिट्टी को ‘रेगुर’ या ‘कपासी मिट्टी’ भी कहा जाता है। इसका काला रंग टिटैनीफेरस मैग्नेटाइट के कारण होता है। अंतर्राष्ट्रीय रूप में इसे ‘उष्ण कटिबंधीय चरनोजम’ कहा जाता है।
32. (c) कोयले के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत के निम्नलिखित राज्यों का अवरोही क्रम झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश हैं।
33. (a) तिलैया बाँध (झारखण्ड राज्य) बराकर नदी पर स्थित है जो दामोदर घाटी परियोजना का भाग है। पंचेत हिल बाँध दामोदर नदी पर स्थित है। राणा प्रताप सागर बाँध ( राजस्थान) चम्बल नदी पर बनाया गया है। इसी नदी पर गाँधी सागर बाँध और जवाहर सागर बाँध भी स्थित है। माताटीला बाँध बेतवा नदी पर स्थित है।
34. (c) सही सुमेल
जनसंख्या वर्ष – लिंगानुपात
1951 – 946
1991 – 927
2001 – 933
2011 – 943
35. (d) निम्नलिखित राज्यों की जनसंख्या क्रमश: उत्तर प्रदेश ( 19.98 करोड़) आन्ध्र प्रदेश (8.45), मध्य प्रदेश ( 7.25) ओर ओडिसा (4.19) है।
36. (a) भारत में 2001-11 के दशक में जनसंख्या वृद्धि 17.7% थी।
37. (b) शिपकी ला हिमाचल प्रदेश से संबंधित है, नाथू ला सिक्किम से संबंधित है, जोजी ला जम्मू एवं कश्मीर से संबंधित है और लिपुलेख अरुणाचल प्रदेश से संबंधित न होकर अपितु यह उत्तराखण्ड से संबंधित है।
38. (b)
39. (b)
40. (d) शिव रमन समिति की संस्तुति पर नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई, 1982 में की गयी थी। वर्तमान में नाबार्ड ग्रामीण साख व्यवस्था में शीर्ष संस्था है।
41. (b) धान – खैरा रोग (जस्ते की कमी के कारण होता है।) गन्ना – रेड रौट (तना सड़न), अरहर उकठा रोग और आलू-झुलसा रोग (अगेती/पछेती)
42. (c) भूमि विकास बैंक भारत में सर्वप्रथम 1929 में मद्रास में स्थापित किया गया था। यह बैंक कृषकों की दीर्घकालीन वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।
43. (b) भारत में बैंकों के राष्ट्रीयकरण की दिशा में पहला कदम 19 जुलाई, 1969 को प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने उठाते हुए 14 ऐसे बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया, जिनकी जमाराशि 50 करोड़ या इससे अधिक थी।
44. (b) इलाहाबाद बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है, ओवरसीज बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है जबकि भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक का मुख्यालय लखनऊ में है न कि मुम्बई ।
45. (c) वाणिज्य विभाग की दीर्घकालीन दृष्टि में भारत को वर्ष 2020 तक विश्व व्यापार में एक मुख्य प्रतिभागी बनाना है।
46. (b)
47. (a) लार्ड माउन्टबेटन (1947-48 ई.) भारत का अंतिम वायसराय तथा स्वतन्त्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था। उसने 3 जून प्लान की घोषणा की, जिसमें भारत को 15 अगस्त, 1947 ई. को स्वतन्त्र कर देने की घोषणा कर दी गयी। सी. राज गोपालाचारी स्वतन्त्र भारत के द्वितीय वायसाथ तथा प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे।
48. (a) गुट निरपेक्ष आन्दोलन के संस्थापक व्यक्ति (देश) निम्न थे- भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मिस्र के राष्ट्रपति नासिर, यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति मार्शल टीटो गुट निरपेक्ष आन्दोलन का प्रथम सम्मेलन सितम्बर 1961 ई. में बेलग्रेड (यूगोस्लाविया) में हुआ। इस सम्मेलन में निम्न संकल्प पारित किये गये
(1) सभी देश शान्तिपूर्ण सहअस्तित्व में विश्वास करते हुए शान्ति बनाये रखने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
(2) समस्त देशों की अखण्डता और सार्वभौमिकता का एक दूसरे देश आदर करेंगे।
(3) दक्षिण अफ्रीकी सरकार की रंगभेद नीति की निन्दा की गई।
(4) सभी देश अपने प्रशासन के लिए अपनी सरकार के निर्माण के लिए स्वतन्त्र है।
49. (d) रबड़ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य केरलं है। जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: तमिलनाडु और कर्नाटक का है।
50. (c) संविधान का अनुच्छेद 21 किसी व्यक्ति को उसके प्राण, दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जायेगा अन्यथा नहीं। अनुच्छेद 11 संसद को नागरिकता के अधिकार को विधि द्वारा विनियमित किया जाना, अनुच्छेद 16 लोक नियोजन में अवसर की समानता, अनुच्छेद 26 धार्मिक कार्यों में प्रबंध की स्वतंत्रता का उल्लेख करता है।
51. (d) संविधान के अनुच्छेद 25 में हिन्दुओं के प्रति निर्देश का अर्थ सिख, जैन या बौद्ध धर्म के मानने वालों के प्रति भी निर्देश तथा संस्थाओं से तात्पर्य इन सभी की संस्थाओं से संबंधित है।
52. (b) ‘समान कार्य के लिये समान वेतन’ मौलिक अधिकार नहीं है। यह भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों का एक अंग है। अनुच्छेद 39 (घ) यह प्रावधान करता है कि पुरुष और स्त्री दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन होना चाहिए। अनु. 39 (घ) के में संसद में 1976 में समान पारिश्रमिक अधिनियम पारित किया है और यदि राज्य इस मामले में विभेद करता है, तो न्यायालय इसका पालन कराने के लिए अनु. 32 के अधीन अपनी आधिकारिता का प्रयोग कर सकता है। सरण
53. (b) 42वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा स्वर्ण सिंह समिति की संस्तुति पर संविधान में भारतीय नागरिकों के लिए 10 मूल कर्तव्य जोड़े गये। इन्हें संविधान के अनु. 51क में शामिल किया गया, जो भाग 4क का एक मात्र अनुच्छेद है। वर्तमान में 86वें संविधान संशोधन 2002 के पश्चात मूल कर्त्तव्यों की संख्या 11 है।
54. (c) संविधान में मौलिक कर्त्तव्य का उल्लेख भाग 4क के अनुच्छेद 51क में वर्णित है। प्रश्नानुसार मौलिक कर्त्तव्य हैं- राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना, भारत में सभी लोगों के मध्य भाई-चारे के भाव को पोषित करना व हमारी समग्र संस्कृति, मूल्यवान धरोहरों की रक्षा करना। अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना नैतिक कर्त्तव्य है। न कि संविधान में वर्णित मूल कर्त्तव्य ।
55. (d) मानवाधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल मानव होने के नाते मानव गरिमा पर है। इसका आशय गरिमापूर्ण जीवन जीने से है।
56. (b) भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ऑस्ट्रेलिया से ली गई है। भारतीय संविधान में ऑस्ट्रेलिया से ली गई प्रमुख अवधारणाएं हैं प्रस्तावना की भाषा केन्द्र व राज्यों के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन, संसदीय विशेषाधिकार।
57. (b) राज्य का राज्यपाल ऐसे व्यक्ति को जो उच्च न्यायालय का न्यायाधीश होने की योग्यता रखता, बे राज्य का महाधिवक्ता ऐसा पारिश्रमिक प्राप्त करेगा जो राज्यपाल द्वारा निर्धारित होगा।
58. (c) आपातकाल से संबंधित उपबंध भारतीय संविधान के भाग 18 के अनुच्छेद 352 से लेकर 360 के अंतर्गत मिलता है। मंत्रिपरिषद के परामर्श से राष्ट्रपति तीन प्रकार के आपात लागू कर सकता है-(i) युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण लगाया गया आपात (अनुच्छेद 352), (ii) राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने से उत्पन्न आपात (अनुच्छेद 356) (iii) वित्तीय आपात (अनुच्छेद 360) न्यूनतम् अवधि दो माह तक।
59. (b) यदि भारत में राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद एक ही समय पर खाली हो जाता है, तो राष्ट्रपति का पद अस्थायी तौर पर सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश धारण करेगा।
60. (d) अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली के अंतर्गत देश की कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है। राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है। लेकिन यह व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है।
61. (d) कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका विनिश्चय संविधान के अनुच्छेद 110 (3) के अनुसार लोक सभा अध्यक्ष द्वारा किया जाता है और उसका विनिश्चय अंतिम होता है।
62. (c) संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार लोकसभा स्वयं ही अपने सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष का निर्वाचन करेगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को उपाध्यक्ष अध्यक्ष को त्याग पत्र देता है। लोकसभा का अध्यक्ष अध्यक्ष के रूप में शपथ नहीं लेता अपितु सामान्य सदस्य के रूप शपथ लेता है।
63. (c) संविधान के अनुच्छेद 153 के अनुसार एक राज्य के लिये एक राज्यपाल होगा, लेकिन एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों के लिये भी | राज्यपाल नियुक्ति किया जा सकता है। राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश दिलवाता है। (अनुच्छेद 159 के तहत)
64. (c) विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, किन्तु विशेष स्थिति में राज्यपाल के अधिकार हेतु वह इससे पूर्व भी उसको विघटित कर सकता है। प्रत्येक राज्य की विधानसभा में कम से कम 60 ‘ और अधिक से अधिक 500 सदस्य होते हैं।
65. (d) सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन लोकवित्त है, जिसके अन्तर्गत सरकार के आय (राजस्व) एवं व्यय का परीक्षण किया जाता है।
66. (d) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष भारतीय सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं है, जबकि अन्य तीनों उससे सम्बद्ध है।
67. (c) बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी कारकों में तीव्र जनसंख्या वृद्धि, कौशल (Skil) का अभाव तथा जनशक्ति नियोजन का अभाव आदि कारक उत्तरदायी होते हैं किन्तु प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से व्यक्ति के जीवन स्तर में वृद्धि होती है।
68. (b) सही सुमेल इस प्रकार है
A. प्रथम पंचवर्षीय योजना = 1951-56
B. तृतीय पंचवर्षीय योजना = 1961-66
C. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना = 1969-74
D. छठी पंचवर्षीय योजना = 1980-85
69. (d) मोरे समिति की सिफारिश के आधार पर RBI ने भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
70. (c) मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए रेडियेटर का प्रयोग किया जाता है।
71. (b) ऊष्मीय आयन सिद्धान्त एम. एन. साहा की महत्वपूर्ण देन है। सी. वी. रमन ने रमन प्रभाव की खोज की तथा होमी जहांगीर भाभा को परमाणु वैज्ञानिक के रूप में जाना जाता है।
72. (c) किसी रॉकेट की उड़ान उन उदाहरणों में से एक है, जिनमें न्यूटन का तीसरा नियम या संवेग संरक्षण नियम स्वयं को अभिव्यक्त करता है। यह एक ऐसा उदाहरण है, जिसमें वस्तु का द्रव्यमान परिवर्तित होता रहता है। क्योंकि रॉकेट में से गैस निकलती रहती है।
73. (b) साबुन के बुलबुले को आंतरिक दाब वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है। साबुन के घोल के बुलबुले बड़े इसलिये बनते हैं कि जल में साबुन घोलने पर उसका पृष्ठ तनाव कम हो जाता है, किन्तु वायुमंडल से अधिक होता है।
74. (a) जल ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक है, जबकि बर्फ ऊष्मा का कुचालक होता है। ऊष्मा का मात्रक जूल है। ऊष्मा ऊर्जा का ही एक रूप है, परन्तु यह वह ऊष्मा है, जो एक वस्तु से दूसरी वस्तु में केवल तापान्तर (Temperature difference) के कारण स्थानान्तरित होती है।
75. (c) जब कोई प्रकाश की किरण किसी सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है, तो अपवर्तन के कारण अपवर्तित किरण अभिलंब से दूर हट जाती है। यह घटना पूर्ण आंतरिक परावर्तन कहलाती है। पूर्ण आंतरिक परावर्तन प्रकाश का परावर्तन शत-प्रतिशत होता है अर्थात् इसे प्रकाश का अपवर्तन बिल्कुल नहीं होता।
76. (a)
सिस्मोग्राफ – भूकंपीय तीव्रता मापने वाला यंत्र
काइमोग्राफ – शरीर की क्रियाओं को ग्राफ द्वारा निरूपित करने वाला यंत्र (जैसे- रक्तचाप, हृदय की धड़कन आदि)
स्टेथोस्कोप – हृदय तथा फेफड़ों की आवाज सुनने का यंत्र
77. (d) प्रकाश का रंग तरंगदैर्ध्य द्वारा निर्धारित होता है, जो उसकी तरंग की लम्बाई पर निर्भर करता
78. (b) स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI+HNO,) को 3 : 1 में मिलाकर बनाया जाता है।
79. (a) Cu-T (कापर टी) एक गर्भनिरोधक युक्ति है। इसके लगाने से रक्तस्राव की समस्या आती है।
80. (c) मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में ऑक्सीजन (लगभग 65%) पायी जाती है। ऑक्सीजन को प्राणवायु भी कहा जाता है। वायु में ऑक्सीजन की मात्रा सर्वाधिक मात्रा ( 20.29% ) पायी जाती है।
81. (a) प्रश्नानुसार पिटवां लौह स्टील व मिश्र धातु स्टील की अपेक्षा कार्बन की मात्रा (3.5-4.5% ) अधिकतम ढलवा लोहे में पाई जाती है।
82. (c) ‘पारा’ एक द्रव धातु है, जो सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में होता है।
83. (d) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ भी कहते हैं। कार्बन के विभिन्न रूपों को जिनके रासायनिक गुणों में समानता एवं भौतिक गुणों में अंतर रहता है, उसे कार्बन का अपरूप कहते हैं।
84. (b) गोताखोर पानी में श्वास लेने के लिये ऑक्सीजन तथा हीलियम का मिश्रित टैंक अपनी पीठ पर रखते हैं।
85. (c) चिकित्सीय भाषा में ‘गोल्डेन आवर’ का तात्पर्य हृदयाघात से है। वस्तुतः यह आकस्मिक चिकित्सा से सम्बन्ध रखता है ।
86. (a) हृदयाघात से बचने की औषधि ‘बीटा ब्लॉकर’ है।
87. (c) मस्तिष्क की क्रियाविधियों को रिकार्ड करने वाला उपकरण E.E.G. अर्थात् इलेक्ट्रो इंसेफेलोग्राफ है। जबकि इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ हृदय (ECG) की क्रियाविधि को रिकार्ड करता है। स्टेथोस्कोप द्वारा फुफ्फुस को रिकार्ड करता है।
88. (c) ओरल सबम्यूकस फाइब्रेसिस बीमारी का कारण तंबाकूयुक्त गुटखा खाना है। अत्यधिक गुटखा खाने से यह बीमारी पैदा होती है, जिससे मुंह का कम खुलना होता है।
89. (b) बोन मिनरल डेन्सिटी के द्वारा अस्थि- रंध्रता का परीक्षण किया जाता है, जिसमें एक्स-रे द्वारा हड्डियों में कैल्सियम के अनुपात की जानकारी ली जाती है, जिसमें लो बोन डेन्सिटी को आस्टोपोनिया कहा जाता है।
90. (a) सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व होता है। इसके सेवन से कुल कोलेस्ट्राल घटता है। सेब में पर्याप्त खनिज तत्व पाये जाते हैं, जिसमें सोडियम और पोटैशियम महत्वपूर्ण है जो हृदय की धड़कन को नियंत्रित करते हैं और उच्च रक्त चाप को सामान्य बनाए रखता है।
91. (b) मानव शरीर के भीतरी भाग में रोगों की पहचान एण्डोस्कोप द्वारा की जाती है। कार्डियोग्राफ-हृदय, जायरोस्कोप- कोणीय गति, क्रेस्कोग्राफ-पौधों में वृद्धि की माप करता है।
92. (d) प्रकृति में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक यौगिक सेलुलोस है। यह एक प्रोटीन है। इसका सूत्र है- (C6H10O5 )n यह एक पोलीसेकेराइड है।
93. (*) उपरोक्त विकल्पों में से कोई विकल्प सत्य नहीं है, क्योंकि फोनोमीटर का प्रयोग ध्वनि मापने में होता है।
94. (c) यूरेनियम, थोरियम व प्लूटोनियम का प्रयोग ईंधन के रूप में होता है, जबकि कैल्शियम प्रकृति में मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता। कैल्शियम हड्डियों, अण्डे के छिलके एवं शंख के मुख्य अवयव हैं। दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कैल्शियम है।
95. (b)
96. (a)
97. (b)
98. (a)
99. (b)
100. (a)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Ajit kumar

Sub Editor-in-Chief at Jaankari Rakho Web Portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *