रूढ़िवादिता का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
रूढ़िवादिता का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
अथवा
रूढ़िबद्धता क्या है ?
उत्तर – रूढ़िवादिता का अर्थ- रूढ़ियुक्ति का अंग्रेजी रूपान्तर ‘Stereotype” है जिसका प्रयोग सर्वप्रथम वाल्टर लिपमैन ने अपनी पुस्तक ‘Public Opinion’ में किया जिसका शाब्दिक अभिप्राय है “एक तख्ती जो साँचे का कार्य करती है।” इससे अभिप्राय है कि जैसे सांचे में ढालकर एक तरह की अनेक वस्तुएँ गढ़ी जा सकती हैं वैसे ही अनेक वृत्तियों, विचारों इत्यादि को एक सांचे में ढालकर एक तरह का समरूप बनाकर उन्हें व्यक्तियों के मस्तिष्क में अंकित किया जा सकता
वर्तमान समाज में मनोवैज्ञानिकों द्वारा ‘रूढ़ियुक्ति’ शब्द का प्रयोग अधिक वैज्ञानिक अर्थ में किया जाता है। आजकल इससे तात्पर्य किसी समूह के सभी सदस्यों के बारे में विश्वासों के एक ऐसे संग्रह से होता है जिससे विवेकपूर्ण आधार की कमी होती है ।
हम कभी-कभी ऐसे शब्दों इत्यादि का प्रयोग करते हैं जो कि विभिन्न परिस्थितियों या विभिन्न व्यक्तियों या वस्तुओं को एक ही प्रकार से व्यक्त करते हैं ।
स्पष्ट है कि रूढ़ियुक्तियों में किसी समूह के सदस्य के बारे में हम इस तरह का स्थूल सामान्यीकरण करते हैं जो सच्चाई एक विवेक से कम है अतएव हम कह सकते हैं कि रूढ़ियुक्ति बिना, विभिन्नता की तरफ ध्यान दिए हुए बिना तर्कयुक्ति के किन्हीं परिस्थितियों में बनी हुई किन्हीं धारणाओं के आधार पर विकसित हो जाती है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here